देहरादून: उत्तराखंड में प्रवासियों की भारी तादाद में वापसी के बाद कोरोना मरीजों की संख्या में लगातार बढ़ रही है. प्रदेश में 44 नए केस मिलने के बाद मरीजों का आंकड़ा 1043 पहुंच गया है. उत्तराखंड में अब तक 252 मरीज स्वस्थ होकर घर भी जा चुके हैं. इसके साथ ही नैनीताल में 22 और कोरोना पॉजिटिव मिले हैं, जिसके बाद जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या 285 पहुंच गई है.
प्रदेश में 44 नए केस मिले हैं, जिसमें 11 मरीज देहरदून में मिले हैं. वहीं, पौड़ी में तीन, टिहरी में तीन, रुद्रप्रयाग में दो और चमोली में कोरोना के तीन मरीज मिले हैं. इससे पहले उत्तराखंड के मुख्य सचिव उत्पल कुमार सिंह ने प्रेस कॉन्फेंस में कहा कि प्रदेश में 7 लोगों की मौत हुई है. लेकिन मौत का कारण कोविड 19 नहीं है. उत्तराखंड में मरीजों के रिकवरी का रेट 24% है.