उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

कोरोना ट्रैकर: उत्तराखंड में आज 4 और मरीज ठीक, अब तक कुल 23 स्वस्थ

नैनीताल में आज 4 मरीज और ठीक हो गये हैं. प्रदेश में अब तक 23 लोग ठीक हो चुके हैं. वहीं, प्रदेश में कोरोना संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 46 है.

uttarakhand corona Tracker
uttarakhand corona Tracker

By

Published : Apr 22, 2020, 9:11 AM IST

Updated : Apr 22, 2020, 7:24 PM IST

देहरादून:उत्तराखंड स्वास्थ्य विभाग की ओर से मेडिकल बुलेटिन जारी कर दिया गया है. जारी किए गए हेल्थ बुलिटिन के अनुसार आज भी कोई कोरोना पॉजिटिव नहीं मिला है. वहीं, नैनीताल में आज 4 मरीज और ठीक हो गये हैं, जिसके बाद नैनीताल में अबतक ठीक होने वाले मरीजों की संख्या 6 हो गई है.

मेडिकल बुलेटिन.

उत्तराखंड में अब तक कुल 23 लोगों को अस्पताल से छुट्टी दी जा चुकी है, जिसमें सबसे ज्यादा लोग देहरादून हैं. वहीं, प्रदेश में कोरोना संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 46 पहुंच गया है. उत्तराखंड में आज कुल 214 सैंपल की जांच की गई है. सभी जांच नेगेटिव आई है. प्रदेश भर में अभी तक 4,275 सैंपल जांच के लिए भेजे जा चुके हैं, जिसमें से 3,664 सैंपल की रिपोर्ट प्राप्त हो चुकी है.

उत्तराखंड में अब तक 23 ठीक.

पढ़ें- कोटद्वार: राम भरोसे 'कोरोना योद्धा', पांव में पॉलिथीन बांधकर करना पड़ रहा इलाज

वहीं, देशभर में कोरोना से संक्रमित मरीजों की संख्या 20 हजार पार कर गई है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक देश में कोविड-19 मरीजों की संख्या 20 हजार 471 पहुंच गई है. वहीं मृतकों की संख्या 652 तक जा पहुंची है.

उत्तराखंड कोरोना ट्रैकर.

कोरोना वायरस के प्रकोप और लॉकडाउन की स्थिति पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तीसरी बार मुख्यमंत्रियों के साथ बैठक करेंगे. यह बैठक 27 अप्रैल की सुबह सभी मुख्यमंत्रियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए होगी. इस दौरान पीएम मोदी मुख्यमंत्रियों से फीडबैक भी लेंगे.

Last Updated : Apr 22, 2020, 7:24 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details