देहरादून: उत्तराखंड में कोरोना संक्रमितों की संख्या 69 हो गई है. आज नैनीताल जिले के हल्द्वानी में एक युवती कोरोना पॉजिटिव पाई गई, जिससे स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया. वहीं, अबतक प्रदेश में 46 मरीजों को स्वस्थ होने पर अस्पताल से भेजा जा चुका है.
सोमवार को भी एक कोरोना पॉजिटिव का मामला उधम सिंह नगर के बाजपुर से सामने आया था, जिसमें एक ट्रक चालक में कोरोना की पुष्टि हुई थी. हालांकि, यह ट्रक चालक पंजाब का रहने वाला है और इसका सैंपल पंजाब में हुई जांच रिपोर्ट में पॉजिटिव पाया गया था, इसलिए उत्तराखंड कोरोना संक्रमितों में इसकी गिनती नहीं की जा रही है.
इससे पहले शनिवार को भी उधम सिंह नगर से ही 4 मामले सामने आये थे, इसके अलावा रविवार को उत्तरकाशी जिले में पहला कोरोना संक्रमित मिला था. अगर बात देश की करें तो पूरे देश में संक्रमितों का आंकड़ा 70 हजार के पार जा चुका है.