उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

उत्तराखंड में कोरोना मरीजों का आंकड़ा पहुंचा 61, देश में 47 हजार के करीब - Uttarakhand Corona Tracker

ऋषिकेश एम्स में कोरोना संक्रमण का 7वां केस आने के बाद एम्स पर जरूरी एहतियात न बरते जाने को लेकर सवाल खड़े हो सकते हैं. बता दें कि सोमवार को एक महिला तीमारदार में कोरोना संक्रमण पाया गया है. महिला पौड़ी की रहने वाली है. प्रदेश में अब संक्रमित मरीजों की संख्या 61 हो गयी है. वहीं देश में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 47 हजार के करीब पहुंच चुका है.

dehradun
उत्तराखंड कोरोना ट्रैकर

By

Published : May 4, 2020, 10:14 AM IST

Updated : May 5, 2020, 1:52 PM IST

देहरादून:ऋषिकेश एम्स में 7वां कोरोना पॉजिटिव मामला आने के बाद स्वास्थ्य महकमे में हड़कंप मच गया है. सोमवार को एक महिला तीमारदार में कोरोना संक्रमण पाया गया है. महिला पौड़ी गढ़वाल निवासी है. प्रदेश में अब संक्रमित मरीजों की संख्या 61 हो गयी है. राज्य में अबतक 39 मरीज पूर्ण रूप से स्वस्थ हो चुके हैं. फिलहाल उत्तराखंड में एक्टिव मरीजों की संख्या 21 है.

कोरोना संक्रमित पाई गई महिला जिस मरीज की तीमारदार थी वो 15 से 26 अप्रैल तक एम्स के यूरोलॉजी वार्ड में भर्ती रहा. संभवतः इसी दौरान यह महिला तीमारदार किसी कोरोना संक्रमित के संपर्क में आई. 27 अप्रैल को इस वार्ड में भर्ती एक महिला मरीज के तीमारदार में कोरोना के लक्षण पाए जाने के बाद इस वार्ड से मरीजों को शिफ्ट कर आइसोलेट किया गया था. इसके बाद इस महिला में भी कोरोना के लक्षण दिखने पर 2 मई को इसका कोविड 19 टेस्ट किया गया, जिसकी रिपोर्ट सोमवार रात को पॉजिटिव आई है.

कोरोना अपडेट

महिला को एम्स आइसोलेशन वार्ड में भर्ती कर दिया गया है और इसके संपर्क में आए लोगों की तलाश की जा रही है.

वहीं, इससे पहले देहरादून के चमन विहार में संक्रमित पाए गये बुजुर्ग मरीज का रिकॉर्ड दिल्ली की संक्रमित सूची में जोड़ा गया है. उधर एम्स में इससे पहले नर्सिंग स्टाफ और स्वास्थ्य कर्मी भी कोरोना की चपेट में आ चुके हैं, जिसके बाद मेडिकल स्टाफ को भी क्वारंटाइन किया गया है.

जिला केस स्वस्थ
देहरादून 34 20
नैनीताल 10 08
ऊधम सिंह नगर 08 04
हरिद्वार 07 05
पौड़ी गढ़वाल 01 01
अल्मोड़ा 01 01

गौर हो कि उत्तराखंड में पिछले कई दिनों से लगातार कोरोना पॉजिटिव मरीज मिल रहे हैं. रविवार को ऋषिकेश एम्स में एक महिला स्टाफ नर्स में कोरोना संक्रमण मिला था. शनिवार को रुद्रपुर में एक कोरोना पॉजिटिव पाया गया था. इससे पहले ऋषिकेश एम्स में ही एक मेडिकल ट्रेनी में कोरोना की पुष्टि हुई थी.

वहीं, देश में बढ़ते मामलों को देखते हुये केंद्र सरकार ने 17 मई तक लॉकडाउन को बढ़ाने का फैसला लिया है. हालांकि, इस बार ग्रीन और ऑरेन्ज जोन में पहले से अधिक छूट दी जाएगी, लेकिन सोशल डिस्टेंसिंग के नियम पहले की तरह जारी रहेंगे.

वहीं देश कोरोना महामारी से त्रस्त है. अब तक कोरोना कई लोगों की जान ले चुका है और हजारों इससे संक्रमित हैं. मंगलवार की सुबह तक कोविड-19 के कारण जान गंवाने वालों की संख्या 1,568 हो गई और संक्रमित लोगों की कुल संख्या बढ़कर 46 हजार 433 तक पहुंच गई.

Last Updated : May 5, 2020, 1:52 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details