देहरादून:देशभर में कोरोना का कहर जारी है. वहीं, उत्तराखंड में भी लगातार कोरोना के मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है. आज उत्तराखंड में तीन जिलों में 3 नए कोरोना मरीज मिलने से हड़ंकप मच गया. नैनीताल के हल्द्वानी, अल्मोड़ा के सल्ट और देहरादून में एक-एक मरीज की रिपोर्ट पॉजिटिव आया है. नैनीताल के हल्द्वानी में 8 मई को अमरावती से लौटे जमाती में कोरोना की पुष्टि हुई है. वही, आज अल्मोडा़ जिले में एक कोरोना संक्रमित मिला है. इसके साथ ही राजधानी देहरादून में भी एक 60 वर्षीय बुजुर्ग में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है. इसके साथ ही प्रदेश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 72 हो गई है. वहीं, देशभर में संक्रमितों का आंकड़ा देखा जाए तो यह 74 हजार पार कर चुका है.
आज देहरादून, नैनीताल और अल्मोड़ा में एक-एक मरीज में कोरोना की पुष्टि हुई है. वहीं, मंगलवार को हल्द्वानी में एक युवती की जांच रिपोर्ट में कोरोना की पुष्टि हुई थी. इसके बाद प्रदेश में संक्रमितों का आंकड़ा 72 पहुंच गया. इससे पहले सोमवार को बाजपुर में भी एक ट्रक चालक कोरोना पॉजिटिव पाया गया था. हालांकि वह पंजाब का रहने वाला है और वह पंजाब से बाजपुर ट्रक लेकर पहुंचा था. इसलिए इस कोरोना संक्रमित को उत्तराखंड के संक्रमितों में नहीं गिना जा रहा है.
ये भी पढ़े:उत्तराखंड: घर जाने के लिए सरकार से नहीं मिली मदद तो मध्यप्रदेश के लिए पैदल निकले 17 श्रमिक
आज आए मेडिकल बुलेटिन के अनुसार प्रदेश में आज 301 सैंपल जांच के लिए भेजे गए हैं. वहीं आज 409 लोगों की रिपोर्ट नेगेटिव आई है. जबकि एक मरीज में कोरोना की पुष्टि हुई है. प्रदेश में अबतक 10,792 लोगों का सैंपल लिया जा चुका है, जिसमें से 9,750 लोगों की रिपोर्ट नेगेटिव आई है. 338 सैंपल की रिपोर्ट आनी बाकी है.