मसूरी: कोरोना कर्फ्यू में ढील मिलते ही पहाड़ों की रानी मसूरी में वीकेंड पर पर्यटकों की भारी भीड़ उमड़ी, जिससे व्यापारियों के चेहरे एक बार फिर से खिल गए. वीकेंड पर ही सही पर पर्यटकों के पहुंचने से कारोबारियों को आस जगी है. मसूरी आकर पर्यटक यहां के खुशगवार मौसम का जमकर आनंद ले रहे हैं. साथ ही सैलानी कोरोना गाइडलाइन का पालन कर रहे हैं.
प्रदेश में कम होने लगे कोरोना के मामले, रिकवरी रेट बढ़ा - Corona cases in Uttarakhand
08:39 June 15
सैलानियों से गुलजार मसूरी
06:26 June 15
Corona Live Updates
देहरादून:उत्तराखंड में कोरोना संंक्रमण के आंकड़ों का ग्राफ 500 से नीचे आ गया है. सोमवार को जारी हेल्थ बुलेटिन के मुताबिक पिछले 24 घंटे में कोरोना के 296 नए मामले सामने आए हैं. वहीं, 12 मरीजों की मौत हुई है. बीते 24 घंटे में 990 लोगों ने कोरोना से जंग जीती है.
उत्तराखंड में जहां कोरोना की रफ्तार पर लगाम लगी है. वहीं, प्रदेश में एक्टिव केस भी तेजी से कम हो रहे हैं. 296 नए मामलों के साथ प्रदेश में एक्टिव केस की संख्या घट कर 3908 रह गई है. प्रदेश में अभी तक कोरोना के 3,37,175 केस मिले हैं. इसमें 3,20,549 लोग स्वस्थ हो चुके हैं. कोरोना मरीजों का रिकवरी रेट 95.07% है. प्रदेश में अभीतक कोरोना की वजह से 6960* लोगों की मौत हुई है. उत्तराखंड में कोरोना डेथ रेट 2.06% है.
अभीतक प्रदेश में 7,05,183 लोगों को वैक्सीन की दोनों डोज लग चुकी हैं. इसके अलावा 18+ वाले 547259 लोगों को वैक्सीन की पहली डोज लग चुकी है. प्रदेश में बुधवार को 55,948 लोगों को वैक्सीन लगी है. इसके अलावा सोमवार को जारी हेल्थ बुलेटिन में पुरानी कोरोना संक्रमित 13 मौतों की जानकारी दी गई है जिन्हें हेल्थ बुलेटिन में दर्ज नहीं किया गया था. देहरादून 5, हरिद्वार 2, टिहरी गढ़वाल 3 और उधमसिंह नगर में 3 मौतों की जानकारी हेल्थ बुलेटिन में दी गई है.