उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

प्रदेश में थम नहीं रहे कोरोना के मामले, 463 मिले नए मरीज

corona-live-update
corona-live-update

By

Published : Jun 13, 2021, 6:45 AM IST

06:13 June 13

उत्तराखंड में शनिवार को कोरोना के 463 नए मामले सामने आए हैं.

देहरादून:उत्तराखंड में कोरोना का ग्राफ शनिवार को थोड़ा ऊपर गया है. शुक्रवार के मुकाबले शनिवार को 176 नए मामले ज्यादा आए है. शुक्रवार का जहां 287 नए मरीजे मिले थे तो वहीं शनिवार को नए मरीजों का आंकड़ा बढ़कर 463 हो गया. स्वस्थ्य होने वाले मरीजों की संख्या भी शुक्रवार की तुलना में शनिवार को कम थी. शनिवार को 695 मरीज स्वस्थ हुए. मृतकों की बात करें तो शनिवार को कोरोना से 19 लोगों की मौत हुई है.


शनिवार को छोड़ दिया जाए तो प्रदेश में नए केस में रोज कमी देखी जा रही है. वहीं स्वस्थ होने वाले मरीजों की संख्या भी तेजी से बढ़ रही है. शनिवार के 463 नए केसों के बाद एक्टिव केसों की संख्या घटकर 5,021 पहुंच गई है. प्रदेश में जहां सैंपल पॉजिटिवी दर 6.60% है. वही रिकवरी रेट 94.75% है. हालांकि कोरोना मृत्यु दर ने अभी भी सरकार और स्वास्थ्य विभाग की चिंता बढ़ा रखी है. प्रदेश में कोरोना डेथ रेट 2.06% है. प्रदेश में अभीतक कुल 6928 लोगों की कोरोना से मौत हुई है.


प्रदेश में अभीतक कोरोना से 3,36,616 मामले सामने आ चुके है, जिसमें से 3,18,930 लोग स्वस्थ हुए है. इसके अलावा वैक्सीनेशन की बात की जाए तो प्रदेश में शनिवार को 38,338 को वैक्सीन लगी है. वहीं 6,93,504 लोगों को वैक्सीन की दोनों डोज लग चुकी है. इसके अलावा 18+ के 49,0128 लोगों का वैक्सीनेशन हो चुका है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details