उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

उत्तराखंड में घट रहे कोरोना के मामले, 24 घटों में 13 लोगों की हुई मौत - dehradun news

corona
corona

By

Published : Jun 9, 2021, 6:39 AM IST

Updated : Jun 9, 2021, 1:02 PM IST

13:02 June 09

कोविड वैक्सीनेशन के लिए इन CSC सेंटरों को निशुल्क रजिस्ट्रेशन की अनुमति, जल्द करें आवेदन

देहरादून: कोविड वैक्सीन की नई खेप मिलने के बाद प्रदेश में एक बार फिर धीरे-धीरे वैक्सीनेशन का कार्य शुरू होने लगा है. ऐसे में उन लोगों के सामने समस्या खड़ी हो गई है, जो वैक्सीन लगाने के इच्छुक तो हैं, लेकिन मोबाइल या लैपटॉप न होने के चलते वैक्सीनेशन के लिए रजिस्ट्रेशन नहीं करा पा रहे हैं.

10:51 June 09

केदारघाटी के चार हजार कारोबारियों पर मंडरा रहे संकट के बादल

रुद्रप्रयाग: चारधाम यात्रा रद्द होने से इसका प्रभाव व्यापारियों पर पड़ रहा है. चारधाम यात्रा अस्थाई तौर पर स्थगित होने से यात्रा पड़ावों पर वर्षों से रोजगार करने वाले व्यापारियों के सामने रोजी-रोटी का संकट खड़ा हो गया है. यहां तक कि बैंक लोन चुकाना भी व्यापारियों को भारी पड़ रहा है. सरकार की ओर से व्यापारियों को कोई राहत नहीं दी गयी है, जिस कारण उनमें केन्द्र और राज्य सरकार के खिलाफ आक्रोश बना हुआ है.

06:30 June 09

कोरोना के 546 नए केस मिलने के साथ ही प्रदेश में एक्टिव मरीजों की संख्या घट 11885 पर पहुंच गई है. राहत की बात ये है कि प्रदेश में कोरोना संक्रमण की रिकवरी दर 92.63% तक पहुंच गया है.

देहरादून: उत्तराखंड में बीते कुछ दिनों से कोरोना के नए मामले काफी कम आ रहे हैं. मंगलवार को भी कोरोना (corona case in uttarakhand) के 546 नए केस आए हैं. वहीं 2717 मरीजों ने संक्रमण (uttarakhand corona news) को मात दी है. इसी के साथ बीते 24 घटों में 13 लोगों की मौत हुई है. इसके अलावा कोरोना से मरने वाले 53 लोगों की जानकारी हॉस्पिटल में आठ जून को दी है.

पूर्व में 53 मौत की जो जानकारी छुपाई गई थी, उसमें से 40 मौतें तो देहरादून के अलग-अलग हॉस्पिटलों की हैं. जिसमें से सबसे ज्यादा 25 मौते ऋषिकेश एम्म की है. वहीं हरिद्वार जिले में हुई 9 मौत की जानकारी भी हॉस्पिटलों में नहीं दी थी. इसके साथ ही पिथौरागढ़ में भी चार मौतें हुई थी.


कोरोना के 546 नए केस मिलने के साथ ही प्रदेश में एक्टिव मरीजों की संख्या घट 11885 पर पहुंच गई है. राहत की बात ये है कि प्रदेश में कोरोना संक्रमण की रिकवरी दर 92.63% तक पहुंच गया है. हालांकि डेथ रेट अभी भी 2.03% ज्यादा है. प्रदेश में अभीतक कुल 6797 लोगों की कोरोना (uttarakhand covid news) से मौत हो चुकी है. वहीं कुल आंकड़ों की बात करें तो प्रदेश में अभीतक कोरोना के कुल 334965 मामले सामने आए है, जिसमें से 310291 स्वस्थ हो चुके है.

वहीं वैक्सीनेशन की बात की जाए तो मंगलवार को कुल 38993 को टीका लगा. इसके अलावा 689421 लोगों को वैक्सीन की दोनों डोज लग चुकी है. 18+ वाले 373762 को अभीतक वैक्सीन का पहला टीका लग चुका है.

Last Updated : Jun 9, 2021, 1:02 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details