देहरादून: कोविड कर्फ्यू के चलते जहां स्थानीय व्यापारियों को भारी आर्थिक नुकसान के दौर से गुजरना पड़ रहा है, वहीं दूसरी तरफ बुक स्टोर और स्कूल यूनिफार्म स्टोर संचालकों पर कोरोना काल की दोहरी मार पड़ रही है. पिछले साल मार्च माह के अंतिम सप्ताह में देश भर में लॉकडाउन जारी कर दिया गया था, जिसके बाद से ही स्कूल लगातार बंद चल रहे हैं
उत्तराखंड में घट रहे कोरोना के मामले, 2335 मरीजों ने कोरोना से जीती जंग - उत्तराखंड कोरोना लाइव अपडेट
11:00 June 08
कोरोना इफेक्ट: स्कूलों के बंद होने से यूनिफॉर्म और बुक स्टोर संचालकों का कारोबार ठप
06:31 June 08
उत्तराखंड में सोमवार को कोरोना के 395 नए केस मिले, 2335 स्वस्थ हुए
देहरादून: उत्तराखंड में लगातार कोरोना के केसों में गिरावट दर्ज की जा रही है. सोमवार की बात करें तो प्रदेश में 395 कोरोना पॉजिटिव मिले हैं. जबकि, 2335 मरीजों ने कोरोना से जंग जीती है. वहीं, बीते 24 घटों में 21 लोगों की मौत हुई है.
कोरोना (Coronavirus) के 2335 मरीजों के ठीक हो जाने के बाद प्रदेश में एक्टिव मरीजों की संख्या घटकर 14122 हो गई है. राहत की बात ये है कि प्रदेश में कोरोना संक्रमण की रिकवरी दर 91.97% तक पहुंच गई है. हालांकि, डेथ रेट अभी भी 2.01% है. प्रदेश में अभीतक कुल 6731 लोगों की कोरोना से मौत हो चुकी है.
वहीं, कुल आंकड़ों की बात करें तो प्रदेश में अभीतक कोरोना के कुल 3,34,419 मामले सामने आए है, जिसमें से 3,07,574 स्वस्थ हो चुके है. वहीं, वैक्सीनेशन की बात की जाए तो सोमवार को कुल 24,432 को टीका लगा. इसके अलावा 6,88,337 लोगों को वैक्सीन की दोनों डोज लग चुकी है. 18+ वाले 3,52,182 को अभीतक वैक्सीन का पहला टीका लग चुका है.