देहरादून: उत्तराखंड में आज से 18 प्लस वालों को भी वैक्सीन लगाई जाएगी. पिछले लंबे समय से ठप पड़े 18 प्लस वालों के लिए वैक्सीनेशन अभियान को एक बार फिर से शुरू करने की कोशिश की जा रही है. वहीं, इस महीने राज्य को करीब 10 लाख वैक्सीन की डोज मिलने की उम्मीद है.कोरोना महामारी के बीच वैक्सीनेशन अभियान को तेज करने में जुटे स्वास्थ्य महकमा को आज से ताकत मिलेगी. दरअसल, प्रदेश को 18 प्लस वालों की वैक्सीनेशन के लिए 1.19 लाख वैक्सीन की डोज मिली है. हालांकि, राज्य के युवाओं के लिए यह डोज पर्याप्त नहीं है, लेकिन फिलहाल अभियान को जारी रखने के लिए केंद्र से राज्य को कुछ राहत जरूर दी गई है.
प्रदेश में कम हो रहा कोरोना का ग्राफ, 24 घंटे में सामने आए 589 नए मामले - Corona Cases in Uttarakhand
13:07 June 04
18+ वालों का आज से वैक्सीनेशन
08:52 June 04
कोरोनाकाल में बेरोजगार हुए छोटे कारोबारियों की मदद करेगी राज्य सरकार
नैनीताल: कोरोना संक्रमणकाल के दौरान बेरोजगार हुए छोटे कारोबारियों की मदद के लिए राज्य सरकार आगे आई है. राज्य सरकार ने फड़, नाव, घोड़ा कारोबारियों समेत रिक्शा चालकों की भी लिस्ट मांगी है. जिससे गरीब लोगों को राहत दी सकें.
07:22 June 04
वित्तीय वर्ष में प्रदेश को दो महीने में हुआ एक हजार करोड़ का नुकसान
देहरादून: कोरोना की वजह से पिछले साल उत्तराखंड सरकार ने जो वित्तीय संकट (financial crisis) झेला था, उससे प्रदेश अभी उभरने की कोशिश कर ही रहा था कि कोरोना की दूसरी लहर (second corona wave) ने इस वित्तीय वर्ष (financial year) के लिए मुश्किलें खड़ी कर दीं. कोरोना की वजह से उत्तराखंड को लगातार दूसरे वित्तीय वर्ष (financial year) में नुकसान झेलना पड़ रहा है. उत्तराखंड के वित्त सचिव अमित नेगी की मानें तो वित्तीय वर्ष (financial year) (2021-22) में पहले ही दो महीने (अप्रैल-मई) में करीब एक हजार करोड़ रुपए का नुकसान (loss of one thousand crore rupees) हुआ है.
वित्त सचिव अमित नेगी के अनुसार इस वित्तीय वर्ष के पहले महीने अप्रैल की बात करें तो प्रदेश को 200 से 300 करोड़ के राजस्व (revenue loss) में घाटा हुआ है. वहीं मई की बात की जाए तो सभी तरह की गतिविधियां बंद होने से 700 से लेकर 800 करोड़ का नुकसान हुआ है. इस तरह प्रदेश के अभीतक करीब एक हजार करोड़ रुपए का नुकसान हुआ है. प्रदेश में आर्थिक गतिविधि शुरू होती है तो प्रदेश की इकोनॉमी को पटरी पर लाने का प्रयास किया जाएगा और धीरे-धीरे अर्थव्यवस्था को रफ्तार दी जाएगी.
06:19 June 04
अभीतक प्रदेश में 6,85,554 को वैक्सीन की दोनों डोज लग चुकी हैं.
देहरादून:उत्तराखंड में कोरोना कर्फ्यू की सख्ती का असर दिखने लगा है. पहले जहां कोरोना के नए मामले रोज 6 से 7 हजार और कभी 9 हजार के पार जा रहे थे वहीं, अब आंकड़ा 500 के करीब आ गया है. गुरुवार को जारी हेल्थ बुलेटिन के मुताबिक पिछले 24 घंटे में कोरोना के 589 नए मामले सामने आए हैं. वहीं, 31 मरीजों की मौत हुई है. बीते 24 घंटे में 3354 लोगों ने कोरोना से जंग जीती है.
उत्तराखंड में जहां कोरोना की रफ्तार पर लगाम लगी है तो वहीं, प्रदेश में एक्टिव केस भी तेजी से कम हो रहे हैं. गुरुवार को 3354 मरीज स्वस्थ होने के बाद एक्टिव केस की संख्या घट कर 22,530 रह गई है. प्रदेश में अभीतक कोरोना के 3,32,067 केस मिले हैं. इसमें 2,97,122 लोग स्वस्थ हो चुके हैं. कोरोना मरीजों का रिकवरी रेट 89.48% है. प्रदेश में अभीतक कोरोना की वजह से 6,573* लोगों की मौत हुई है. उत्तराखंड में कोरोना डेथ रेट 1.98% है.
इसके साथ ही स्वास्थ्य विभाग ने 7 मरीजों के मरने की जानकारी गुरुवार को दी है. इसमें देहरादून में 4, हरिद्वार में 2 और टिहरी में एक मरीज की मौत हुई है. ये सभी मौत 13 मई से 29 मई के बीच हुई है.
प्रदेश में वैक्सीनेशन
वहीं, अभीतक प्रदेश में 6,85,554 को वैक्सीन की दोनों डोज लग चुकी हैं. इसके अलावा 18+ वाले 2,78,511 लोगों को वैक्सीन की पहली डोज चुकी है. प्रदेश में गुरुवार को 14,506 लोगों को वैक्सीन लगी है.