उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

प्रदेश में थम रही कोरोना की रफ्तार, सक्रिय मामलों में आई कमी - उत्तराखंड कोरोना लाइव उपडेट

corona-live-update
corona-live-update

By

Published : Jun 2, 2021, 6:33 AM IST

Updated : Jun 2, 2021, 12:07 PM IST

12:06 June 02

रुड़की सिविल अस्पताल में ओपीडी शुरू

रुड़की: कोरोना का ग्राफ घटता देख अस्पताल प्रशासन ने ओपीड़ी भी शुरू कर दी है. करीब डेढ़ माह बाद शुरू हुई ओपीडी का 70 से ज्यादा लोगों ने लाभ उठाया है. शहर में सभी लोग कोरोना रोकथाम के लिए अपने-अपने स्तर पर काम कर रहे हैं. वहीं, भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने जिले के तमाम मंडलों में सैनिटाइजेशन करने के लिए बाइक रैली को रवाना किया. वहीं, एएसडीएम पूरण सिंह राणा ने हज हाउस के सभागार में नगर पंचायत के निर्वाचित जनप्रतिनिधियों व जिम्मेदार लोगों के साथ बैठक कर उन्हें कोरोना वैक्सीन लगवाने के लिए जागरूक किया.

09:29 June 02

कोरोना सैंपलिंग जांच में फर्जीवाड़ा, 8 लैब कर्मचारी गिरफ्तार

रुद्रपुर: उत्तराखंड में कोरोना का कहर अभी भी जारी है. कोरोना को लेकर शासन-प्रशासन हरसंभव प्रयास कर रहा है. जगह-जगह कोरोना सैंपलिंग की जा रही है, इस दौरान सैंपलिंग के दौरान फर्जीवाड़ा करने के मामले भी सामने आ रहे हैं. इसी कड़ी में पुलभट्टा बॉर्डर पर कोविड-19 सैंपलिंग की जांच के दौरान फर्जीवाड़ा करने का मामला सामने आया है. जिसमें स्वास्थ्य विभाग ने लैब कर्मचारियों से हरिद्वार में इस्तेमाल की गई किट भी बरामद की है. मामले में पुलिस ने 8 लैब कर्मचारियों को गिरफ्तार किया गया है.

07:19 June 02

12वीं की परीक्षाएं हो सकती हैं रद्द, शिक्षा मंत्री ने दिए संकेत

देहरादून: कोरोना महामारी (corona pandemic) को देखते हुए सीबीएसई बोर्ड (cbse board) ने 12वीं बोर्ड परीक्षाओं (12th board exam)को रद्द कर दिया है. ऐसे में सीबीएसई बोर्ड की तर्ज पर जल्द ही तीरथ सरकार (Tirath government) भी उत्तराखंड बोर्ड (uttarakhand) की 12वीं की परीक्षा को लेकर कोई बड़ा निर्णय ले सकती है. इसके संकेत शिक्षा मंत्री अरविंद पांडे (Education Minister Arvind Pandey) ने दिए है.


 

06:18 June 02

उत्तराखंड में बीते दिन 981 नए कोरोना संक्रमित मिले हैं, 2062 हुए स्वस्थ

देहरादून: उत्तराखंड में कोरोना कर्फ्यू की सख्ती का असर दिखने लगा है. पहले जहां कोरोना के नए मामले रोज 6 से 7 हजार और कभी 9 हजार के पार जा रहे थे. वहीं, अब आंकड़ा एक हजार से नीचे आ गया है. मंगलवार को बीते 24 घंटे के अंदर कोरोना के 981 नए मामले सामने आए हैं. वहीं, 36 मरीजों की मौत हुई है. बीते 24 घंटे में 2062 लोगों ने कोरोना से जंग जीती है. वहीं, सबसे अच्छी बात यह है कि 9 अप्रैल के बाद आज एक हजार से नीचे केस आए हैं.


उत्तराखंड में जहां कोरोना की रफ्तार पर लगाम लगी है. तो वहीं, प्रदेश में एक्टिव केस भी तेजी से कम हो रहे हैं. 981 नए मामलों के साथ प्रदेश में एक्टिव केस की संख्या घट कर 27,216 रह गई है. प्रदेश में अभीतक कोरोना के 3,30,475 केस मिले हैं. इसमें 2,90,990 लोग स्वस्थ हो चुके हैं. कोरोना मरीजों का रिकवरी रेट 88.05% है. प्रदेश में अभीतक कोरोना की वजह से 6,497* लोगों की मौत हुई है. उत्तराखंड में कोरोना डेथ रेट 1.97% है.

इसके साथ ही कोरोना से मरने वाले 3 लोगों की जानकारी 1 जून को दी गई है. ये सभी मौत 16 मई से 29 मई के बीच हुई थी. इसमें से देहरादून में 2, पौड़ी में 2, पिथौरागढ़ में 2, जबकि टिहरी में 3 लोगों की मौत हुई है.

वहीं, अभीतक प्रदेश में 6,84,440 को वैक्सीन की दोनों डोज लग चुकी हैं. इसके अलावा 18+ वाले 2,75,622 लोगों को वैक्सीन की पहली डोज चुकी है. प्रदेश में शनिवार को 15,648 लोगों को वैक्सीन लगी. इसके साथ ही प्रदेश में अब तक वैक्सीनेशन की 22,46,664 डोज दी जा चुकी है.

Last Updated : Jun 2, 2021, 12:07 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details