उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

प्रदेश में कमजोर पड़ने लगी कोरोना की दूसरी लहर, रिकवर होने वालों की संख्या बढ़ी

कोरोना
कोरोना

By

Published : Jun 1, 2021, 6:30 AM IST

Updated : Jun 1, 2021, 12:53 PM IST

12:52 June 01

सिमली बेस अस्पताल में लगेगा ऑक्सीजन जनरेशन प्लांट

चमोली: चमोली जिले के महिला बेस अस्पताल सिमली में जल्द ही इंटेंसिव केयर यूनिट और ऑक्सीजन प्लांट स्थापित किया जाएगा. रेल विकास निगम लिमिटेड की ओर से यहां 5 बेड का आईसीयू और 500 एलपीएम क्षमता का ऑक्सीजन जनरेशन प्लांट लगाया जाएगा. रेल निगम ने डीबीएल कंपनी को आईसीयू बेड और ऑक्सीजन प्लांट लगाने की जिम्मेदारी दी है. 

10:44 June 01

सरकारी खर्चे पर अधिकारियों के लिए खरीदे जा रहे महंगे गैजेट्स

देहरादून: उत्तराखंड में कोरोना महामारी (Corona pandemic) में सरकार सीएसआर फंड (CSR fund) के भरोसे दिखाई दे रही है. स्वास्थ्य सेवाओं (Health services) के लिए मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत (Chief Minister Tirath Singh Rawat) भी आम लोगों से मदद की गुहार लगा चुकें, लेकिन इन सबके बावजूद स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी महंगे इलेक्ट्रॉनिक गैजेट (Expensive electronic gadgets) सरकारी खर्चे (government expense)पर खरीदने की फाइल आगे बढ़ाते रहें. 

08:10 June 01

वैक्सीन की कमी के चलते 18 साल से ऊपर के लोगों का नहीं हो पा रहा वैक्सीनेशन

पिथौरागढ़: 18 साल से ऊपर के लोगों का वैक्सीनेशन नहीं हो पा रहा है. सभी वैक्सीनेशन सेंटर्स पर वैक्सीन खत्म हो गई है, हालांकि 45 साल से ऊपर के लोगों का वैक्सीनेशन जारी है. स्वास्थ्य विभाग का कहना है कि वैक्सीन मिलने के बाद ही 18 साल से ऊपर के लोगों का भी वैक्सीनेशन किया जा सकेगा. जिले में अभी तक कोविशिल्ड वैक्सीन ही मौजूद है, लेकिन जल्द ही को-वैक्सीन की पहली खेप भी स्वास्थ्य विभाग को मिलने वाली है.

06:52 June 01

उत्तराखंड में 8 जून तक बढ़ा कोरोना कर्फ्यू

देहरादूनःकोरोना संक्रमण के मामलों को देखते हुए राज्य में एक हफ्ते का कर्फ्यू आगे बढ़ा दिया गया है. इस दौरान कुछ राहत भी दी गई है, जिसमें अब राशन की दुकानों के खोलने के लिए हफ्ते में 2 दिन तय किया गया है. जबकि स्टेशनरी की दुकान 1 जून को खोलने के आदेश हुए हैं.कोविड-19 कर्फ्यू को लेकर सरकार ने निर्णय ले लिया है. राज्य में अब 1 हफ्ते के लिए कर्फ्यू को आगे बढ़ाया गया है. हालांकि इस कर्फ्यू में कुछ ढील भी दी गई है. राज्य में अब 8 जून सुबह 6 बजे तक कर्फ्यू की तारीख बढ़ाई गई है. इसके अलावा कर्फ्यू में ढील देत हुए अब राशन की दुकानें सप्ताह में 2 दिन खोलने का निर्णय लिया गया है.

06:23 June 01

अभीतक प्रदेश में 6,83,881 को वैक्सीन की दोनों डोज लग चुकी हैं. इसके अलावा 18+ वाले 2,72,079 लोगों को वैक्सीन की पहली डोज चुकी है.

देहरादून: उत्तराखंड में कोरोना के नए मामले रोज 6 से 7 हजार और कभी 9 हजार के पार जा रहे थे. वहीं, अब नए केस एक हजार के आसपास पहुंच गये है. सोमवार को बीते 24 घंटे के अंदर कोरोना के 1156 नए मामले सामने आए हैं. वहीं, 44 मरीजों की मौत हुई है. बीते 24 घंटे में 3039 लोगों ने कोरोना से जंग जीती है.


उत्तराखंड में जहां कोरोना की रफ्तार पर लगाम लगी है तो वहीं स्वस्थ होने वाले मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ रही है. 1156 नए मामलों के साथ प्रदेश में एक्टिव केस की संख्या घट कर 28,371 तक पहुंच गई है. प्रदेश में अभीतक कोरोना के 3,29,494 केस मिले हैं. इसमें 2,88,928 लोग स्वस्थ हो चुके हैं. कोरोना मरीजों का रिकवरी रेट 87.69% है. प्रदेश में अभीतक कोरोना की वजह से 6,452* लोगों की मौत हुई है. उत्तराखंड में कोरोना डेथ रेट 1.96% है.

इसके साथ ही कोरोना से मरने वाले 7 लोगों की जानकारी 31 मई को दी गई है. ये सभी मौत 20 अप्रैल से 28 मई के बीच हुई थी. इसमें से 3 मौत देहरादून, 2 हरिद्वार और 2 मौत उधम सिंह नगर में हुई थी.

वहीं, अभीतक प्रदेश में 6,83,881 को वैक्सीन की दोनों डोज लग चुकी हैं. इसके अलावा 18+ वाले 2,72,079 लोगों को वैक्सीन की पहली डोज चुकी है. प्रदेश में शनिवार को 15,203 लोगों को वैक्सीन लगी.

Last Updated : Jun 1, 2021, 12:53 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details