देहरादूनःउत्तराखंड में वैक्सीन खत्म होने से शुक्रवार यानी आज से युवाओं को वैक्सीन नहीं लग पाएगी. गुरुवार को भी राज्य के कुछ एक सेंटर पर ही 18 प्लस वाले युवाओं को वैक्सीन लगाई गई थी. लेकिन अब प्रदेश में वैक्सीन का कोटा पूरी तरह से खत्म हो गया है.
12:14 May 28
प्रदेश में आज से 18 प्लस वालों को नहीं लग पाएगी वैक्सीन, ये है वजह
देहरादूनःउत्तराखंड में वैक्सीन खत्म होने से शुक्रवार यानी आज से युवाओं को वैक्सीन नहीं लग पाएगी. गुरुवार को भी राज्य के कुछ एक सेंटर पर ही 18 प्लस वाले युवाओं को वैक्सीन लगाई गई थी. लेकिन अब प्रदेश में वैक्सीन का कोटा पूरी तरह से खत्म हो गया है.
08:40 May 28
ब्लैक फंगसः सूचीबद्ध कई अस्पतालों में इलाज की नहीं सुविधा, दर-दर भटक रहे मरीज
देहरादूनःउत्तराखंड में ब्लैक फंगस के मरीजों को इलाज के लिए दर-दर भटकना पड़ रहा है. अस्पताल की तलाश और जरूरी इंजेक्शन के लिए मरीजों की मुसीबतें और बढ़ा दी है. चिंता की बात यह है कि ब्लैक फंगस से इलाज के लिए 12 अस्पतालों को सरकार ने सूचीबद्ध तो किया है. लेकिन इनमें से कई अस्पताल अभी ब्लैक फंगस के इलाज के लिए तैयार ही नहीं हैं.
08:29 May 28
रुद्रप्रयाग में जरूरतमंदों को वितरित की दवाइयां और खाद्य सामग्री
रुद्रप्रयाग: उत्तराखंड में अभी भी कोरोना का कहर जारी है. कोरोनाकाल में सामाजिक संस्थाएं, पुलिस और अन्य लोग अपने-अपने स्तर पर जरूरतमंदों की मदद कर रहे हैं. रुद्रप्रयाग जिले में राष्ट्रीय पुरानी पेंशन संयुक्त मोर्चा ने सेवा भाव कार्यक्रम के तहत उत्तराखंड पुलिस की ओर से चलाए जा रहे मिशन हौसला में जरूरतमंदों को खाद्य सामग्री वितरित की.
06:15 May 28
उत्तराखंड में गुरुवार को कोरोना के 2,146 नए मामले आए सामने
देहरादून: उत्तराखंड में कोरोना को लेकर स्थिति अब बदलने लगी है. धीरे-धीरे आंकड़ों में कमी आ रही है. उत्तराखंड में सैंपल पॉजिटिव दर 6.94% है. गुरुवार को 24 घंटे में जहां 2146 नए मामले सामने आए हैं. राहत की बात ये है कि 6306 लोगों ने कोरोना से जंग जीती भी है. बीते 24 घंटे में 81 मरीजों ने कोरोना से दम तोड़ा है.
इसके अलावा प्रदेशभर में कोरोना से 7 लोगों की और मौत हुई थी, जिनकी रिपोर्ट स्वास्थ्य विभाग को 27 मई को मिली है. ये सभी मौत चार मई से लेकर 21 मई के बीच हुई थीं. ये सभी अल्मोड़ा और ऋषिकेश एम्स के मामले हैं.
2146 नए मामले सामने आने के बाद प्रदेश में एक्टिव केस की संख्या घट कर 39,177 पर आ गई है. प्रदेश में अभीतक कोरोना के 3,23,483 केस मिले हैं, जिसमें 2,72,428 लोग स्वस्थ हो चुके हैं. कोरोना मरीजों का रिकवरी रेट 84.24% है. प्रदेश में अभीतक कोरोना की वजह से 6,201 लोगों की मौत हुई है. उत्तराखंड में कोरोना डेथ रेट 1.92% है.
वहीं, अभीतक प्रदेश में 6,82,040 लोगों को वैक्सीन की दोनों डोज लग चुकी हैं. इसके अलावा प्रदेश में अभीतक 18+ वाले 2,54,314 लोगों को वैक्सीन की पहले डोज लगी है. प्रदेश में गुरुवार को 17,524 लोगों को वैक्सीन लगी.