नैनीतालःसरोवर नगरी नैनीताल का रामगढ़, मुक्तेश्वर और धारी क्षेत्र फलों के उत्पादन के लिए जाना जाता है. इन क्षेत्रों में होने वाले फलों की मांग हर साल दिल्ली, मुंबई, कोलकाता समेत कई महानगरों में होती है. हर साल महानगरों के लोग पहाड़ के आडू, पुलम, खुबानी फलों का इंतजार करते हैं. लेकिन इस बार महानगरों के लोगों को इन पहाड़ी फलों का स्वाद चखने को नहीं मिलेगा.
बता दें कि कोरोना महामारी के चलते मैदानी क्षेत्रों की अधिकांश बड़ी फल मंडियां बंद हैं, जिस वजह से फलों का निर्यात दिल्ली, मुबई, कोलकाता समेत अन्य महानगरों को नहीं हो पा रहा है. इस बार पहाड़ों में आड़ू, पुलम, खुबानी समेत विभिन्न फलों की बंपर पैदावार हुई है. फलों की बंपर पैदावार देखकर किसान पहले खुश नजर आ रहे थे. लेकिन कोरोना संक्रमण के कारण लगे कोरोना कर्फ्यू से किसान मायूस नजर आ रहे हैं.