उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

कोरोना के मामलों में आई कमी, 24 घंटे में 7051 लोगों ने जीती जंग - Dehradun News

CORONA
CORONA

By

Published : May 25, 2021, 6:32 AM IST

Updated : May 25, 2021, 2:06 PM IST

14:05 May 25

फलों पर भी कोरोना की मार

नैनीतालःसरोवर नगरी नैनीताल का रामगढ़, मुक्तेश्वर और धारी क्षेत्र फलों के उत्पादन के लिए जाना जाता है. इन क्षेत्रों में होने वाले फलों की मांग हर साल दिल्ली, मुंबई, कोलकाता समेत कई महानगरों में होती है. हर साल महानगरों के लोग पहाड़ के आडू, पुलम, खुबानी फलों का इंतजार करते हैं. लेकिन इस बार महानगरों के लोगों को इन पहाड़ी फलों का स्वाद चखने को नहीं मिलेगा.

बता दें कि कोरोना महामारी के चलते मैदानी क्षेत्रों की अधिकांश बड़ी फल मंडियां बंद हैं, जिस वजह से फलों का निर्यात दिल्ली, मुबई, कोलकाता समेत अन्य महानगरों को नहीं हो पा रहा है. इस बार पहाड़ों में आड़ू, पुलम, खुबानी समेत विभिन्न फलों की बंपर पैदावार हुई है. फलों की बंपर पैदावार देखकर किसान पहले खुश नजर आ रहे थे. लेकिन कोरोना संक्रमण के कारण लगे कोरोना कर्फ्यू से किसान मायूस नजर आ रहे हैं.

13:19 May 25

मशरूम उत्पादन के लिए लोगों को प्रेरित कर रहे विपिन

पौड़ी: कोविड के इस दौर में कई लोगों ने अपना रोजगार खोया है. लेकिन इन सब के बीच एक आशा की किरण भी जगी है. मशरूम उत्पादन करने वाले विपिन रावत न केवल मशरूम का उत्पादन कर रहे हैं, बल्कि ज्यादा से ज्यादा लोगों को स्वरोजगार के लिए प्रेरित भी कर रहे हैं.

10:56 May 25

कोरोना में अनाथ बच्चों के लिए आगे आया जमदग्नि पब्लिक स्कूल

हरिद्वारःउत्तराखंड में कोरोना संक्रमण से कई लोग जान गंवा रहे हैं. ऐसे में, कई बच्चे हैं जिन्होंने कोरोनाकाल में अपने माता-पिता को खो दिया है. ऐसे बच्चों के लिए कई संस्था आगे आकर काम कर रही हैं.वहीं हरिद्वार सांसद और केंद्रीय मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक के प्रतिनिधि ओमप्रकाश जमदग्नि ने जमदग्नि पब्लिक स्कूल में उन बच्चों की फीस माफ कर दी है, जिन्होंने कोरोना संक्रमण से अपने माता-पिता को खो दिया है और जिनकी आर्थिक स्थिति ठीक नहीं है.

10:05 May 25

कोटद्वार में मिला ब्लैक फंगस का संदिग्ध मरीज

कोटद्वार: पौड़ी जिले के कोटद्वार में भी ब्लैक फंगस ने दस्तक दे दी है. कोटद्वार के बेस हॉस्पिटल पहुंचे एक मरीज में ब्लैक फंगस के लक्षण दिखे हैं, जिसके बाद उसे ऋषिकेश एम्स रेफर कर दिया गया.


 

09:22 May 25

मुख्यमंत्री ऑफिस में तैनात समीक्षा अधिकारी की कोरोना से मौत

देहरादून: उत्तराखंड में कोरोना से मौत का आंकड़ा दिनों-दिन बढ़ रहा है. वहीं सचिवालय नें तैनात समीक्षा अधिकारी संदीप मोहन चमोला कोरोना की जंग हार गए हैं. आंदोलनकर्मी के रूप में अपनी एक अलग पहचान बनाने वाले संदीप पिछले कुछ दिनों से कोरोना के इलाज के लिए एम्स ऋषिकेश में भर्ती थे. वहीं सीएम तीरथ सिंह रावत ने उनके निधन पर शोक व्यक्त किया है.

08:45 May 25

कोरोनाकाल में होटल व्यवसाय को लगी चपत

श्रीनगरः पौड़ी का श्रीनगर चारधाम यात्रा का महत्वपूर्ण पड़ाव है. लेकिन चारधाम यात्रा स्थगित होने से और प्रदेश में जारी लॉकडाउन के कारण होटल कारोबारियों की कमर टूट गई है. जिसके मद्देनजर सोमवार को होटल कारोबारियों ने एसडीएम को 10 सूत्रीय ज्ञापन सौंपा. होटल कारोबारियों ने सरकार से राहत पैकेज देने की मांग की.

06:46 May 25

उत्तराखंड में 1 जून तक बढ़ाया गया कोरोना कर्फ्यू

देहरादून:उत्तराखंड सरकार ने कोरोना महामारी के घटते ग्राफ के बावजूद भी इस जंग को जीतने के लिए कर्फ्यू की समय सीमा को 1 हफ्ते के लिए बढ़ा दिया है. अब प्रदेश में 1 जून तक कर्फ्यू लागू रहेगा. हालांकि कर्फ्यू को लेकर कुछ संशोधन किए गए हैं. अब मौजूदा कर्फ्यू के प्रतिबंधों को लोगों को 1 जून सुबह 6 बजे तक फॉलो करना होगा.

06:19 May 25

अभीतक प्रदेश में 681175 को वैक्सीन की दोनों डोज लग चुकी है. इसके अलावा 18+ वालों में 232331 लोगों को वैक्सीन लग चुकी है.

देहरादून: उत्तराखंड में कोरोना के लेकर स्थिति अब बदलने लगी है. उत्तराखंड में सैंपल पॉजिटिव दर 6.94% है. सोमवार को बीते 24 घंटे में जहां 2071 नए मामले सामने आए हैं. वहीं राहत की बात ये है कि बीते 24 घंटे के अंदर 7051 लोगों ने कोरोना से जंग जीती भी है. बीते 24 घंटे में 95 मरीजों ने कोरोना से दम तोड़ा है.

इसके अलावा देहरादून में एक और हरिद्वार में 26 यानी कुल 27 मामले ऐसे है, जिनकी मौत की जानकारी 24 मई को दी गई थी. ये सभी 27 मौते 19 अप्रैल से 19 मई के बीच हुई थी. इसके पता चलता है कि हरिद्वार में किस तरह के मौत के आंकड़े छुपाये गए थे, जो अब सामने आ रहे है.

2071 नए मामले सामने आने के बाद प्रदेश में एक्टिव केस की संख्या घट कर 49579 पर आ गई है. प्रदेश में अभीतक कोरोना के 315590 केस मिले हैं, जिसमें 254654 लोग स्वस्थ हो चुके हैं. कोरोना मरीजों का रिकवरी रेट 80.69 है. प्रदेश में अभीतक कोरोना की वजह से 5927 लोगों की मौत हुई है. उत्तराखंड में कोरोना डेथ रेट 1.88% है.

वहीं, अभीतक प्रदेश में 681175 को वैक्सीन की दोनों डोज लग चुकी है. इसके अलावा 18+ वालों में 232331 लोगों को वैक्सीन लग चुकी है. प्रदेश में सोमवार को 23829 लोगों को वैक्सीन लगी.

Last Updated : May 25, 2021, 2:06 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details