उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

उत्तराखंड में ब्लैक फंगस से अब तक 6 मौत, महामारी घोषित - कोरोना न्यूज

corona-live-update
corona-live-update

By

Published : May 22, 2021, 7:03 AM IST

Updated : May 22, 2021, 5:13 PM IST

17:11 May 22

उत्तराखंड में ब्लैक फंगस से अब तक 6 मौत

उत्तराखंड सरकार ने ब्लैक फंगस को महामारी घोषित कर दिया है. इसके साथ ही अब तक प्रदेश में 6 मरीजों की मौत हो चुकी है. शुक्रवार को ऋषिकेश एम्स में 5 और शनिवार को हल्द्वानी के सुशीला तिवारी अस्पताल में एक मरीज की मौत हुई है.

17:10 May 22

उत्तराखंड में खत्म हुए ब्लैक फंगस के इंजेक्शन

उत्तराखंड में ब्लैक फंगस के केस बढ़ रहे हैं. 61 केस राज्य में सामने आ चुके हैं. इनमें से 5 लोगों की मौत हो चुकी है. लेकिन हालत ये है कि आज ब्लैक फंगस का एक भी इंजेक्शन नहीं बचा है.

17:10 May 22

सुशीला तिवारी हॉस्पिटल में ब्लैक फंगस के मरीज की मौत

हल्द्वानी के सुशीला तिवारी हॉस्पिटल में ब्लैक फंगस से शनिवार को एक मरीज की मौत हो गई. वहीं उत्तराखंड सरकार ने मामले की गंभीरता को देखते हुए ब्लैक फंगस को महामारी घोषित किया है.

17:10 May 22

उत्तराखंड में 28,730 बच्चे हो चुके हैं कोरोना संक्रमित

उत्तराखंड में कोरोना जमकर कहर बरपा रहा है. कोरोना अब मासूमों को भी अपनी चपेट में ले रहा है. अभी तक प्रदेश में 28,730 बच्चे कोरोना संक्रमित पाए जा चुके हैं.

11:04 May 22

दवाइयों की कालाबाजारी करते हुए दो आरोपी गिरफ्तार

देहरादून: थाना क्लेमेंटटाउन क्षेत्र के अंतर्गत टर्नल रोड पर स्थित निजी अस्पताल के दो वार्ड बॉय द्वारा इंजेक्शन और दवाइयों की कालाबाजारी करने का मामला सामने आया है. पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ धोखाधड़ी सहित आपदा अधिनियम और महामारी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर न्यायालय में पेश किया, जहां से दोनों को जेल भेज दिया गया है.

09:46 May 22

कालाबाजारी करने वालों की अब खैर नहीं

देहरादून: प्रदेश में कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों के बीच अस्पतालों की लापरवाही और कालाबाजारी की घटना भी बढ़ती जा रही है. इस विपदा की घड़ी में कुछ निजी अस्पताल मौके का फायदा उठाकर कोविड-19 उपचार के नाम पर फर्जीवाड़ा कर जनता से मनमाना शुल्क वसूल कर रहे हैं.

08:49 May 22

मौत के आंकड़े छुपाने से बाज नहीं आ रहे अस्पताल, देहरादून और हरिद्वार में फिर उड़ी आदेशों की धज्जियां

देहरादून: उत्तराखंड में लगातार निजी अस्पतालों द्वारा कोरोना से मरने वालों के मामले छुपाने का सिलसिला जारी है. निजी अस्पतालों की ओर से स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के आदेशों की धज्जियां उड़ाई जा रही है. निर्देशों और अधिकारियों की हिदायत के बावजूद भी निजी अस्पतालों द्वारा मौत के मामले छुपाए जा रहे हैं. सबसे ज्यादा मामले राजधानी देहरादून और हरिद्वार के अस्पतालों से आ रहे हैं. इससे विभाग को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.

08:05 May 22

ऋषिकेश एम्स में अभी तक ब्लैक फंगस से पांच लोगों की मौत, 56 मरीजों का चल रहा इलाज

ऋषिकेश: ब्लैक फंगस लगातार जानलेवा साबित हो रहा है. एम्स ऋषिकेश में शुक्रवार को ब्लैक फंगस से दो मरीजों की मौत हो गई. ब्लैक फंगस से मरने वाला पहला मरीज मेरठ के रहने वाला बताया जा रहा है, जिसकी उपचार के दौरान मौत हो गई थी. वहीं, दूसरी मौत देहरादून के रहने वाले एक 65 वर्षीय मरीज की हुई.


 

06:09 May 22

उत्तराखंड में शुक्रवार को कोरोना के 3626 नए मामले आए सामने

देहरादून: उत्तराखंड में कोरोना से लगातार लोगों की मौतें हो रही हैं, वहीं अब कोरोना को लेकर स्थिति अब बदलने लगी है. धीरे-धीरे आंकड़ों में कमी आ रही है. हालांकि सैंपल पॉजिटिव दर बढ़ कर 6.92% हो गई है, जो चिंता भी बात है. शुक्रवार को बीते 24 घंटे में जहां 3626 नए मामले सामने आए हैं. वहीं, राहत की बात ये है कि बीते 24 घंटे के अंदर 8731 लोगों ने कोरोना से जंग भी जीती है. बीते 24 घंटे में 70 मरीजों ने कोरोना से दम तोड़ा है. वहीं शुक्रवार मार्च और अप्रैल में कोरोना से मरे 46 लोगों की जानकारी हॉस्पिटलों ने स्वास्थ्य विभाग को अब दी है. इन 46 लोगों में तीन देहरादून और 43 हरिद्वार से थे.


3626 नए मामले सामने आने के बाद प्रदेश में एक्टिव केस की संख्या 63,373 पहुंच गई है. प्रदेश में अभीतक कोरोना के 307566 केस मिले हैं, जिसमें 233266 लोग स्वस्थ हो चुके हैं. कोरोना मरीजों का रिकवरी रेट 73.87% से बढ़कर 75.84% हो गया है. प्रदेश में अभीतक कोरोना की वजह से 5600* लोगों की मौत हुई है. उत्तराखंड में कोरोना डेथ रेट 1.82% है.

वहीं, अभीतक प्रदेश में 504,921 को वैक्सीन की दोनों डोज लग चुकी है. इसके अलावा 18+ वालों में 203,480 लोगों को वैक्सीन लग चुकी है. प्रदेश में शुक्रवार को 14321 लोगों को वैक्सीन लगी.

शुक्रवार को मौत के आंकड़े

  • देहरादून में सबसे ज्यादा 43 लोगों की मौत हुई.
  • नैनीताल और उधमसिंह नगर में 6-2 मरीजों ने दम तोड़ा.
  • हरिद्वार में 7 लोगों की कोरोना से मौत हुई.
  • इसके अलावा पौड़ी में 10 की मौत हुई
  • चमोली और चंपावत में 1-1 मरीज की मौत हुई है.
Last Updated : May 22, 2021, 5:13 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details