उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

प्रदेश में कोरोना बरपा रहा कहर, 24 घंटे में 3658 नए मामले आए सामने

corona-live-update
corona-live-update

By

Published : May 21, 2021, 6:44 AM IST

Updated : May 21, 2021, 9:16 AM IST

09:16 May 21

कोरोना मौत की जानकारी समय से नहीं दे रहे हॉस्पिटल, आदेश का नहीं दिख रहा असर

देहरादूनः कोरोना महामारी को लेकर उत्तराखंड स्वास्थ्य विभाग स्वास्थ्य व्यवस्था को बेहतर करने में जुटा है. इसके अलावा निजी अस्पतालों से भी तालमेल की कोशिश की जा रही है. इसके बावजूद भी निजी और सरकारी अस्पताल मौत के मामलों को समय से बताने में लापरवाही बरत रहे हैं. उत्तराखंड में फिर एक बार देहरादून, हरिद्वार, नैनीताल और उत्तरकाशी से अस्पतालों के कुछ ऐसे ही मामले सामने आए हैं.

06:21 May 21

तीरथ, डोभाल और योगी के जिले पौड़ी पर कोरोना अटैक

देहरादून: बीते दिनों सांस्कृतिक नगरी अल्मोड़ा से विचलित कर देने वाली तस्वीरें सामने आई थी. इन तस्वीरों से साफ अंदाजा लगाया जा सकता है कि पहाड़ों पर कोरोना ने किस कदर कहर मचाया है. अल्मोड़ा की विचलित करने वाली तस्वीरों के बाद अब पौड़ी जिले के आंकड़े डरा रहे हैं. देश और प्रदेश की बड़ी हस्तियों से जुड़ा पौड़ी जिला भी कोरोना की मार से नहीं बच पाया है. यहां न केवल संक्रमितों के आंकड़े पहाड़ी जनपदों में सबसे ज्यादा हैं, बल्कि मौत के आंकड़ों के लिहाज से भी ये पहले पायदान पर है. यहां आंकड़ों पर नजर डाले तो 1 मई से अबतक औसतन यहां हर दिन 6 मरीज अपनी जान गंवा रहे हैं.

06:09 May 21

उत्तराखंड में कोरोना का कहर जारी है. लेकिन इसी बीच राहत की खबर सामने आई है.

देहरादून: उत्तराखंड में कोरोना के लेकर स्थिति अब बदलने लगी है. धीरे-धीरे आंकड़ों में कमी आ रही है. हालांकि सैंपल पॉजिटिव दर बढ़ कर 6.91% हो गई है, जो चिंता भी बात है. गुरुवार को बीते 24 घंटे में जहां 3658 नए मामले सामने आए हैं. वहीं राहत की बात ये है कि बीते 24 घंटे के अंदर 8006 लोगों ने कोरोना से जंग जीती भी है. बीते 24 घंटे में 80 मरीजों ने कोरोना से दम तोड़ा है. इसके अलावा अप्रैल और मई में मरे 79 लोगों की जानकारी 20 मई को दी गई है.

3658 नए मामले सामने आने के बाद प्रदेश में एक्टिव केस की संख्या 68643 पहुंच गई है. प्रदेश में अभीतक कोरोना के 303940 केस मिले हैं, जिसमें 224535 लोग स्वस्थ हो चुके हैं. कोरोना मरीजों का रिकवरी रेट 73.87% है. प्रदेश में अभीतक कोरोना की वजह से 5484 लोगों की मौत हुई है. उत्तराखंड में कोरोना डेथ रेट 1.74% है.

वहीं अभीतक प्रदेश में 680330 को वैक्सीन की दोनों डोज लग चुकी है. इसके अलावा 18+ वालों में 189583 लोगों को वैक्सीन लग चुकी है. प्रदेश में गुरुवार को 15959 लोगों को वैक्सीन लगी.

मौत के आंकड़ों पर एक नजर

  • गुरुवार को देहरादून में सबसे ज्यादा 42 लोगों की मौत हुई है.
  • नैनीताल और उधमसिंह नगर में 13-13 मरीजों ने दम तोड़ा.
  • हरिद्वार में 5 लोगों की कोरोना से मौत हुई.
  • इसके अलावा गुरुवार को पिथौरागढ़ में दो और पौड़ी में तीन की मौत हुई.
Last Updated : May 21, 2021, 9:16 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details