उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

उत्तराखंड में ब्लैक फंगस से अब तक 3 मरीजों की मौत - uttarakhand corona news

corona live update
corona live update

By

Published : May 20, 2021, 6:25 AM IST

Updated : May 20, 2021, 9:08 PM IST

20:52 May 20

उत्तराखंड में ब्लैक फंगस से अब तक 3 मरीजों की मौत

एम्स ऋषिकेश में अभी तक ब्लैक फंगस के 46 केस सामने आ चुके हैं. जिसमें 3 मरीजों की मौत हो चुकी है और एक मरीज स्वस्थ होकर घर भी जा चुका है. एम्स में म्यूकोरमाइकोसिस वॉर्ड में 42 मरीजों का इलाज किया जा रहा है.

14:07 May 20

DM ने आयुष रथ को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना

हरिद्वार:जिलाधिकारी सी रविशंकर ने कैंप कार्यालय रोशनाबाद से आयुष रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. आयुष विभाग की इस सेवा का लाभ जनपद को मिलेगा. वाहन के माध्यम से आयुष काढ़ा किट मरीजों के घर पर ही पहुंचाई जाएगी.

08:46 May 20

SDRF ने दो गांवों को लिया गोद, अब तक 10 कोरोना संक्रमित का किया दाह संस्कार

श्रीनगरः प्रदेश में कोरोना संक्रमित व्यक्ति की मौत के बाद स्वजन शव अस्पताल में ही छोड़कर जा रहे हैं. कोरोना संक्रमित के मौत के बाद शव के दाह संस्कार के लिए परिजन भी आगे नहीं आ रहे हैं. ऐसी परिस्थिति में एसडीआरएफ के जवान संक्रमित मृतकों का दाह संस्कार कर रहे हैं. श्रीनगर में एसडीआरएफ के जवान अभी तक 10 लोगों का अंतिम संस्कार कर चुके हैं.

06:56 May 20

कोरोना से मरने वाले आंकड़ों में 'खेल'

देहरादून: उत्तराखंड में अभी भी प्राइवेट अस्पताल कोरोना से मरने वालों का सही आंकड़ा नहीं दे रहे हैं. मौत के आंकड़ों को लेकर प्राइवेट अस्पतालों की तरफ से लगातार लापरवाही बरती जा रही है. बुधवार को भी ऐसा ही हुआ. कई जिलों के प्राइवेट हॉस्पिटलों ने अप्रैल और मई में कोरोना संक्रमण से मरने वाले 83 मरीजों की जानकारी बुधवार को स्वास्थ्य विभाग को दी.

06:10 May 20

उत्तराखंड में बुधवार को 4492 नए कोरोना संक्रमित मिले

देहरादून: उत्तराखंड में कोरोना की रफ्तार अब बदलने लगी है. धीरे-धीरे आंकड़ों में कमी आ रही है. बुधवार को बीते 24 घंटे में जहां 4492 नए मामले सामने आए हैं. वहीं राहत की बात ये है कि बीते 24 घंटे के अंदर 7333 लोगों ने कोरोना से जंग जीती भी है. बीते 24 घंटे में 110 मरीजों ने कोरोना से दम तोड़ा है. इसके अलावा राजधानी देहरादून समेत प्रदेश के कई जिलों में अप्रैल और मई में 83 लोगों की मौत हुई थी, जिसकी जानकारी स्वास्थ्य विभाग को बुधवार को मिली है.

4492 नए मामले सामने आने के बाद प्रदेश में एक्टिव केस की संख्या 73172 पहुंच गई है. मंगलवार के मुकाबले बुधवार को एक्टिव केसों की संख्या में तीन हजार की कमी आई है. प्रदेश में अभीतक कोरोना के 300282 केस मिले है, जिसमें 216529 लोग स्वस्थ हो चुकी है. कोरोना मरीजों का रिकवरी रेट 72.11 है. वहीं सैंपल पॉजिटिवि दर 6.88% है. प्रदेश में अभीतक कोरोना की वजह से 5325 लोगों की मौत हुई है. उत्तराखंड में कोरोना डेथ रेट 1.77% है.

वहीं अभीतक प्रदेश में 680310 लोगों को वैक्सीन की दोनों डोज लग चुकी है. इसके अलावा 18+ वालों में 174978 लोगों को वैक्सीन लग चुकी है. प्रदेश में बुधवार को 12621 लोगों को वैक्सीन लगी.

Last Updated : May 20, 2021, 9:08 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details