उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

कोरोना का कहर: गढ़वाल से कुमाऊं तक जानें हर अपडेट - uttarakhand corona news

corona-live-update
corona-live-update

By

Published : May 19, 2021, 7:17 AM IST

Updated : May 19, 2021, 10:42 PM IST

20:03 May 19

उधम सिंह नगर जनपद में आज 19 मरीजों की मौत.

उधम सिंह नगर जनपद में आज 311 संक्रमित मरीजों की पुष्टि हुई है, इलाज के दौरान सरकारी अस्पताल और निजी अस्पताल में 19 संक्रमित मरीजों की मौत हुई है. जबकि रुद्रपुर के निजी अस्पताल में  ब्लैक फंगस के लक्षण का मरीज सामने आया है. हालांकि स्वास्थ्य विभाग द्वारा इसे कन्फर्म करने के लिये सैम्पल भेजे जा रहे हैं. मरीज को मेडिकल कॉलेज हल्द्वानी रेफर किया जा रहा है.

  • जनपद में आजतक निजी और सरकारी कोविड अस्पतालों में 678 संक्रमित मरीजों का इलाज चल रहा है.
  • जनपद में मौजूदा समय तक 4861 संक्रमित मरीजों को होम आइसोलेशन में रखा गया है.
  • मौजूदा समय में जनपद में 5576 एक्टिवेट केस हैं. 
  • आज होम आइसोलेशन और डीसी एचसी से 274 संक्रमित मरीजों ने कोरोना से जंग जीती है. 

19:43 May 19

एक्टर दया शंकर पांडेय ने मिशन हौसला की तारीफ की है.

कोरोना काल में उत्तराखंड पुलिस के डीजीपी अशोक कुमार द्वारा मिशन हौसला जो घर-घर जाकर लोगों को राशन, ऑक्सीजन सिलेंडर, प्लाज्मा और घरेलू वस्तु से सहायता कर रहे हैं उनकी प्रशंसा अब देश भर में हो रही है. इसी को देखते हुए एक्टर दया शंकर पांडेय ने मिशन हौसला और डीजीपी अशोक कुमार की प्रशंसा की है.

19:40 May 19

आपदा प्रबंधन कार्यालय में बने कंट्रोल रूम का औचक निरीक्षण.

उत्तराखंड के आपदा प्रबंधन पुनर्वास राज्य मंत्री धन सिंह रावत ने हरिद्वार में आपदा प्रबंधन कार्यालय में बने कंट्रोल रूम का औचक निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने कार्यालय में रखे रिकॉर्ड रजिस्टर को भी बारीकी से परखा साथ ही कंट्रोल रूम में आने वाले फोन कॉल को भी रिसीव किया.

धन सिंह रावत ने बताया कि समय से पहले प्रदेश में मानसून आ गया है, इसलिए मुख्यमंत्री के निर्देश पर हर जिले में आपदा प्रबंधन की समीक्षा बैठक की जा रही है. सभी जिलाधिकारियों को अलर्ट रहने का निर्देश है.

19:37 May 19

परिवहन विभाग के चालक व परिचालक कोरोना वारियर्स घोषित.

उत्तराखंड परिवहन निगम प्रबंधन ने बड़ा फैसला लेते हुए कोविड-19 की ड्यूटी में लगे परिवहन विभाग के चालकों एवं परिचालकों को कोरोना वारियर्स घोषित कर दिया है. इस संबंध में परिवहन निगम के प्रबंधक आशीष चौहान ने आदेश भी जारी कर दिए हैं. जारी किए गए आदेश के अनुसार कोरोना संक्रमण की बचाव कार्यों में तैनात कार्मिकों की बचाव एवं राहत कार्यों के दौरान उनकी जान-माल को क्षति होने पर उनके आश्रित को मुख्यमंत्री राहत कोष से 10 लाख रुपये बतौर सम्मान निधि दिया जाएगा.

19:34 May 19

मसूरी शहर में बुधवार को 27 लोगों की जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई है.

मसूरी शहर में बुधवार को 27 लोगों की जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आयी है. पॉजिटिव आये हुए लोगों को स्वास्थ्य विभाग द्वारा मेडिकल किट देकर होम क्वारंटाइन किया गया है. वहीं, 127 लोगों का वैक्सीनेशन किया गया है.

  • मसूरी में बुधवार को 65 लोगों की कोरोना जांच की गई, जिसमें से 27 लोगों की जांच पॉजिटिव आई है.
  • बीते दिनों में पॉजिटिव आये हुए लोगों में से 166 मरीज ठीक हो गये हैं.
    बुधवार को कुल 65 लोगों की जांच की गई है.
  • रेपिड एंटीजन में 8 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आयी है.
  • बीते दिनों में हुई आरटीपीसीआर जांच रिपोर्ट आज आयी है, जिसमें 19 कोरोना संक्रमित पाये गये हैं.
  • शहर में अब कुल 12 कंटेनमेंट जोन रह गए हैं.

19:25 May 19

उत्तराखंड में मिले ब्लैक फंगस के 42 नए मरीज

एम्स ऋषिकेश में ब्लैक फंगस के 42 मरीज सामने आए हैं. इसके साथ ही अब तक दो मरीजों की मौत भी हो चुकी है और एक मरीज को इलाज के बाद डिस्चार्ज किया जा चुका है. एम्स के प्रवक्ता के मुताबिक 39 मरीजों का इलाज किया जा रहा है, जिनमें 26 मरीजों का ऑपरेशन किया जाना है.

10:12 May 19

ब्लैक फंगसः उत्तरकाशी में मिला संदिग्ध मरीज, एम्स ऋषिकेश रेफर

उत्तरकाशी:कोविड की दूसरी लहर के साथ अब ब्लैक फंगस बीमारी का प्रकोप देश के साथ ही प्रदेश में भी बढ़ रहा है. पहाड़ी जिलों में भी ब्लैक फंगस का असर दिखने लगा है. उत्तरकाशी जिला अस्पताल में ब्लैक फंगस का संदिग्ध मरीज मिला है. डॉक्टरों के मुताबित मरीज की आंखों में सूजन की शिकायत है, साथ है देखने में परेशानी हो रही है. जिला अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद संदिग्ध मरीज को हायर सेंटर एम्स रेफर कर दिया है.

10:12 May 19

उत्तराखंड में ब्लैक फंगस के इलाज को लेकर जारी हुई SOP

देहरादून: उत्तराखंड में ब्लैक फंगस की बीमारी के इलाज को लेकर सरकार की तरफ से एसओपी जारी कर दी गई है. पिछले दिनों प्रदेश में ब्लैक फंगस के मामले सामने आए थे, जिसको देखते हुए सरकार ने इसके इलाज और दवाइयों को लेकर मानक तय करते हुए एसओपी जारी कर दी है.


 

07:02 May 19

उत्तराखंड में कोरोना का कहर जारी, मंगलवार को कोरोना के 4785 नए मामले आए सामने

देहरादून:उत्तराखंड में कोरोना का कहर अभी भी जारी है. लेकिन कोरोना को लेकर स्थिति अब कुछ हद तक बदलने लगी है. धीरे-धीरे आंकड़ों में कमी आ रही है. हालांकि सैंपल पॉजिटिवी दर बढ़ रही है, जो चिंता भी बात है. मंगलवार को बीते 24 घंटे में जहां 4785 नए मामले सामने आए है, तो वहीं राहत की बात ये है कि बीते 24 घंटे के अंदर 7019 लोगों ने कोरोना से जंग भी जीती है. बीते 24 घंटे में 79 मरीजों ने कोरोना से दम तोड़ा है. इसके अलावा देहरादून के हिमालयन हॉस्पिटल में अप्रैल और मई में 19 लोगों की मौत हुई है, जिसकी जानकारी स्वास्थ्य विभाग को मंगलवार को मिली है.

4785 नए मामले सामने आने के बाद प्रदेश में एक्टिव केस की संख्या 76,232 पहुंच गई है. प्रदेश में अभीतक कोरोना के 2,95,790 केस मिले हैं, जिसमें 2,09,196 लोग स्वस्थ हो चुके हैं. कोरोना मरीजों का रिकवरी रेट 70.72 है. वहीं सैंपल पॉजिटिविटी दर 6.83 है. प्रदेश में अभीतक कोरोना की वजह से 5,132 लोगों की मौत हुई है. उत्तराखंड में कोरोना डेथ रेट 1.74% है.

वहीं अभीतक प्रदेश में 6,80,278 को वैक्सीन की दोनों डोज लग चुकी है. इसके अलावा 18+ वालों के 1,64,564 लोगों को वैक्सीन लग चुकी है. प्रदेश में मंगलवार को 23,750 लोगों को वैक्सीन लगी.

जिलेवार मौत का आंकड़ा

  • मंगलवार को प्रदेश में सबसे ज्यादा 47 मरीजों की मौत राजधानी देहरादून में हुई है.
  • वहीं नैनीताल जिले में भी 11 मरीज कोरोना से जंग हार गए.
  • इसके अलावा हरिद्वार में 8 और पौड़ी में 7 लोगों ने कोरोना से दम तोड़ा.
  • उत्तरकाशी में दो और पिथौरागढ़ में चार लोगों की मौत हुई है.
Last Updated : May 19, 2021, 10:42 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details