उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

प्रदेश में कहां-कहां कैसी है कोरोना की स्थिति, जानें हर अपडेट - Uttarakhand Corona Death Statistics

corona-live-update
corona-live-update

By

Published : May 14, 2021, 6:56 AM IST

Updated : May 14, 2021, 8:00 PM IST

19:59 May 14

बीते 24 घंटे के अंदर कोरोना के 5775 नए मामले सामने आए हैं.

उत्तराखंड में कोरोना का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है. बीते दो तीन-दिनों में कोरोना के मामले में तो कमी आई है, लेकिन प्रदेश में सैंपल पॉजिटिवी दर बढ़कर 6.60% तक पहुंच गई है, जो मई के पहले हफ्ते में 5 प्रतिशत के आसपास थी. शुक्रवार को बीते 24 घंटे के अंदर कोरोना के 5775 नए मामले सामने आए हैं. वहीं 116 मरीजों की मौत हुई है.

5775 नए मरीजों के साथ प्रदेश में 79379 एक्टिव केस हो गए हैं. शुक्रवार को 4483 लोग स्वस्थ हुए हैं. प्रदेश में कोरोना संक्रमित मरीजों का रिकवरी रेट 69.81% है. प्रदेश में कोरोना से मृत्यु दर 1.56% तक पहुंच गई है, जो राष्ट्रीय स्तर से ज्यादा है. प्रदेश में अभीतक कोरोना से 4426 लोगों की मौत हुई है. प्रदेश में अभीतक कुल 277585 लोग कोरोना से संक्रमित हुए हैं.इसके अलावा प्रदेश में अभीतक कुल 674728 लोगों को वैक्सीन लग चुकी है. वहीं 18+ से 44 साल के बीच के 86,895 लोगों को अभीतक वैक्सीन की पहली डोज लगी है.

19:54 May 14

श्रीनगर बेस अस्पताल में आज 8 लोगों की मौत.

श्रीनगर के बेस अस्पताल के कोविड अस्पताल में आज 8 लोगों की मौत हो गयी. खिर्सू ब्लॉक में 60 लोगों मे संक्रमण की पुष्टि हुई जबकि बेस अस्पताल में 140 लोगों का इलाज जारी है, जिसमें से 45 लोगो को आईसीयू में रखा गया है. 117 लोग ऑक्सीजन सपोर्ट बेड पर रखे गए हैं. अस्पताल प्रशासन की व्यवसथाओ का जायजा लेने के लिए मुख्यमंत्री कल मेडिकल कॉलेज का निरीक्षण करेंगे, साथ में अधिकारियों की बैठक लेने का भी उनका कार्यक्रम निर्धारित है.

वहीं, 3 किलोमीटर के 6 हजार रुपये लेने वाले एम्बुलेंस चालक पर कार्यवाही करते हुए उपजिलाधिकारी श्रीनगर रवींद्र सिंह ने उसके वाहन को सीज कर दिया है और दो दिन के भीतर चालक को उपजिलाधिकारी कोर्ट में पेश होने के आदेश दिए हैं.

19:32 May 14

उधमसिंह नगर जनपद में 21 मरीजों की मौत.

उधमसिंह नगर जनपद में आज कोरोना से जंग लड़ रहे 21 मरीजों ने इलाज के दौरान दम तोड़ा है जबकि आज जनपद में 461 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है. कोरोना से हुई मौत के आंकड़ों में 20 पुरुष जबकि 1 महिला की मौत हुई है. आज जिला अस्पताल में 6 संक्रमित मरीजों ने दम तोड़ा तो वहीं निजी अस्पताल में 15 संक्रमित मरीजों ने अंतिम सांस ली.

  • आज सबसे अधिक संक्रमित मरीज खटीमा से सामने आए हैं.
  • खटीमा में आज 110 संक्रमित मरीजों की पुष्टि हुई है.
  • रुद्रपुर में 53, काशीपुर में 75, सितारगंज में 35 और किच्छा में 32 मरीज सामने आए हैं.
  • गदरपुर में 43, बाजपुर में 38 जबकि जसपुर में 39 संक्रमित मरीजों की पुष्टि हुई है.
  • जनपद के विभिन्न सरकारी और निजी अस्पतालों में 901 संक्रमित मरीजों का इलाज चल रहा है.
  • वर्तमान में होम आइसोलेशन में 5020 संक्रमित मरीजों को रखा गया है.
  • अब जनपद में कुल एक्टिव मरीजों की संख्या 5948 है.
  • आज होम आइसोलेशन और डीसीएचसी में भर्ती मरीजों में 326 मरीजों ने कोरोना से जंग जीती है.

19:10 May 14

सतपाल महाराज ने क्वारंटाइन सेंटर बनाने के लिए अपने आश्रम में दी जगह.

कैबिनेट मंत्री व हरिद्वार प्रभारी मंत्री सतपाल महाराज ने क्वारंटाइन सेंटर बनाने के लिए जिला प्रशासन को अपना आश्रम में जगह दी है. मंत्री सतपाल महाराज के हरिद्वार स्थित प्रेमनगर आश्रम में 200 बेड का क्वारंटाइन सेंटर बनाया गया है. आज सतपाल महाराज ने इस क्वारंटाइन सेंटर का विधिवत उद्घाटन किया. इस दौरान जिले के अन्य कई विधायक भी मौजूद रहे. यहां 200 बेड के अलावा मरीजों के लाने ले जाने के लिए एम्बुलेंस और उनके खाने पीने की व्यवस्था भी उनके आश्रम प्रबंधन की तरफ से निशुल्क रहेगी.

19:09 May 14

विधायक चीमा ने कोरोना की रोकथाम को दिए ₹50 लाख.

काशीपुर में कोविड-19 की रोकथाम के लिए तात्कालिक आवश्यकता को देखते हुए स्थानीय विधायक हरभजन सिंह चीमा ने काशीपुर के एलडी भट्ट राजकीय चिकित्सालय में आवश्यक चिकित्सीय संसाधनों की आपूर्ति सुनिश्चित कराए जाने के लिए अपनी विधायक निधि से 50 लाख रुपए की धनराशि रिलीज की है.

19:07 May 14

मंगलौर विधायक ने मुंबई से 47 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर्स मंगवाए हैं.

रुड़की मंगलौर विधायक काजी निजामुद्दीन ने अपने निजी खर्चे पर मुम्बई से 47 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर्स मंगवाए हैं. यह कंसंट्रेटर्स कोरोना के मरीजों को जीवनदान देने का काम करेंगे. यह कंसंट्रेटर्स देर रात ही प्लेन के माध्यम से मुम्बई से जौलीग्रांट एयरपोर्ट तक मंगवाए गए फिर उन्हें बड़े वाहन में मंगलौर लाया गया. मंगलौर विधानसभा के प्रत्येक गांव मे एक-एक कंसंट्रेटर्स भेजा जाएगा और बाकी मंगलौर कस्बे के लोगों को समर्पित किये जाएंगे.

19:05 May 14

मसूरी शहर में 25 कोरोना संक्रमित मरीज.

आज मसूरी शहर में 25 कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं. शुक्रवार को 120 कोरोना के टेस्ट कराए गए जिसमें 25 कोरोना संक्रमित मरीज पाए गए हैं, जिनको होम आइसोलेट किया गया है. शुक्रवार को मसूरी में कोई कंटेनमेंट जोन नहीं बनाया गया है. 12 कंटेनमेंट जोन अभी मसूरी में एक्टिव हैं, जिन पर विशेष नजर रखी जा रही है और जल्द इन कंटेनमेंट जोन की समय अवधि पूरी होने के बाद कंटेनमेंट जोन में रहने वाले लोगों का कोरोना टेस्ट कराया जाएगा और अगर सभी लोग नेगेटिव आते हैं तो उन्हें कंटेनमेंट जोन से मुक्त कर दिया जाएगा.

19:04 May 14

गोपेश्वर जिला अस्पताल में 200 लीटर प्रति मिनट क्षमता का ऑक्सीजन प्लांट स्थापित होगा.

कोरोना महामारी के बीच जनपद चमोली के लिए एक अच्छी खबर सामने आई है. चमोली जिला अस्पताल गोपेश्वर में 200 एलपीएम क्षमता का ऑक्सीजन जनरेशन प्लांट लगाने का काम शुरू हो गया है. इसके लिए फ्रांस देश से आयात ऑक्सीजन प्लांट आज जिला अस्पताल गोपेश्वर पहुंच गया है. एक हफ्ते के भीतर प्लांट स्टाॅलेशन करने के बाद प्लांट अपना काम करना शुरू कर देगा. प्लांट स्थापित होने के बाद जिला अस्पताल के प्रत्येक बेड में मरीज को निर्बाध रूप से आक्सीजन मुहैया होगी.

19:03 May 14

हरिद्वार सीएमओ पर भड़के ज्वालापुर विधायक.

हरिद्वार की ज्वालापुर विधानसभा में स्वास्थ्य विभाग न तो वैक्सीनशन कर रहा और न ही कोरोना की जांच. इसको लेकर ज्वालापुर विधानसभा से बीजेपी विधायक सुरेश राठौर हरिद्वार के सीएमओ एसके झा पर भड़क उठे. विधायक सुरेश राठौर ने कहा कि उनकी विधानसभा के हद्दीपुर इब्राहिमपुर मसाई कोटा मुरादनगर में न तो वैक्सीनेशन किया जा रहा है और न ही लोगों की कोरोना की जांच की जा रही है जबकि इन गांव में लोगों को बुखार की शिकायत है. विधायक ने कहा कि यदि अब भी उनकी विधानसभा में स्वास्थ्य सेवाएं नहीं मिली तो वह इसकी शिकायत उच्च अधिकारियों से भी करेंगे.

19:02 May 14

वैक्सीनेशन नहीं करा पा रहे लोग.

रुद्रप्रयाग जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग की भारी अनियमितताओं के कारण आम लोगों को वैक्सीनेशन कराने में परेशानी हो रही है. स्थिति यह है कि स्लॉट बुक करने के बावजूद लोगों को वैक्सीन नहीं लग पा रही है. लोग दूर-दराज से पैदल चलकर वैक्सीनेशन केंद्रों तक पहुंच रहे हैं, लेकिन वैक्सीनेशन न होने से उन्हें बैरंग लौटना पड़ रहा है. चोपड़ा केंद्र में वैक्सीनेशन कराने गए लोगों को वहां पहुंचने पर बताया गया कि वैक्सीन खत्म हो गई है.

09:36 May 14

चारधाम से जुड़े पुजारी समुदाय ने सरकार से मांगा आर्थिक पैकेज

कोरोना संक्रमण के कारण राज्य सरकार ने इस सीजन भी चारधाम यात्रा को स्थगित कर दिया है. ऐसे में अब तीर्थ पुरोहित सरकार से चारधाम से जुड़े पुरोहितों के साथ ही व्यापारियों के लिए आर्थिक पैकेज की मांग कर रहे हैं.

06:46 May 14

श्रीनगर: गुरुवार को कोरोना से 8 लोगों की मौत, मिले 86 नए संक्रमित

श्रीनगर के बेस अस्पताल में गुरुवार को 8 मरीजों की मौत हुई है. वहीं, जिलाधिकारी पौड़ी डॉ. विजय कुमार जोगदंडे कोविड-19 संक्रमण के रोकथाम एवं बचाव संबंधी व्यवस्थाओं का जायजा लेने हेतु राजकीय मेडिकल कॉलेज श्रीकोट में स्थलीय निरीक्षण किया.

06:12 May 14

अभीतक प्रदेश में 45 से 60 साल की उम्र के 15,43,033 लोगों को वैक्सीन की पहली डोज लगी है, जबकि 15,35,930 लोगों को दूसरी डोज भी लग चुकी है.

देहरादून: उत्तराखंड में कोरोना मरीजों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है. उत्तराखंड में बीते 24 घंटे के अंदर कोरोना के 7,127 नए मामले सामने आए हैं तो वहीं 5,748 लोग स्वस्थ भी हुए हैं. कोरोना से मरने वालों की बात की जाए तो बीते 24 घंटे में 122 मरीजों ने दम तोड़ा है.

7,127 नए मरीजों के साथ प्रदेश में 78,304 एक्टिव केस हो गए हैं. गुरुवार को 5,748 लोग स्वस्थ हुए हैं. प्रदेश में कोरोना संक्रमित मरीजों का रिकवरी रेट 67.77% है. प्रदेश में कोरोना से मृत्यु दर 1.56% तक पहुंच गई है, जो राष्ट्रीय स्तर से ज्यादा है. प्रदेश में अभीतक कोरोना से 4,245 लोगों की मौत हुई है. प्रदेश में अभीतक कुल 2,71,810 लोग कोरोना से संक्रमित हुए हैं.

इसके अलावा प्रदेश में गुरुवार को 45 से 60 साल की उम्र के 27,686 लोगों को टीका लगा. अभीतक प्रदेश में 45 से 60 साल की उम्र के 15,43,033 लोगों को वैक्सीन की पहली डोज लगी है, जबकि 15,35,930 लोगों को दूसरी डोज भी लग चुकी है. वहीं 18 साल के ऊपर के 66,167 लोगों को प्रदेश में अभीतक वैक्सीन की पहली डोज लगी है.

Last Updated : May 14, 2021, 8:00 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details