उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

कोरोना अपडेट: पिछले 24 घंटों में दून में 69 मरीजों ने तोड़ा दम, नैनीताल में 18 मौतें - Uttarakhand Latest News

Uttarakhand Corona
कोरोना

By

Published : May 11, 2021, 6:35 AM IST

Updated : May 11, 2021, 7:59 PM IST

19:56 May 11

उधमसिंह नगर जनपद में मंगलवार को 21 संक्रमित मरीजों की मौत.

उधमसिंह नगर जनपद में आज 308 संक्रमित मरीजों की पुष्टि हुई है, वहीं 21 संक्रमित मरीजों की मौत हुई है, जिसमें 16 पुरुष जबकि 5 महिला शामिल हैं. आज सरकारी कोविड अस्पताल में 6 संक्रमित मरीजों की मौत हुई है जबकि निजी अस्पतालों में मरने वालों का आंकड़ा 15 रहा. 

  • आज जिले में सबसे अधिक संक्रमित मरीज खटीमा से सामने आए हैं. 
  • खटीमा में 119 संक्रमित मरीजों की पुष्टि हुई है. 
  • इसके अलावा आज रुद्रपुर में एक, काशीपुर में 16, सितारगंज में 14 और किच्छा में 30 मरीज सामने आए हैं.
  • गदरपुर में 20, बाजपुर में 18 जबकि जसपुर में 31 संक्रमित मरीजों की पुष्टि हुई है. 
  • जनपद के विभिन्न सरकारी और निजी अस्पतालों में 917 संक्रमित मरीजों का इलाज चल रहा है. 
  • वर्तमान में होम आइसोलेशन में 4714 संक्रमित मरीजों को रखा गया है. 
  • जिले में कुल एक्टिव केस 5643 हैं. 
  • आज होम आइसोलेशन से स्वस्थ हुए मरीजों की संख्या 254 जबकि डीसीएचसी में भर्ती मरीजों में से 86 ने कोरोना से जंग जीती है.

19:54 May 11

प्रदेश में कोरोना के 7,120 नए मामले आए हैं. वहीं 118 मरीजों की मौत.

उत्तराखंड में कोरोना का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है. हालात रोज बिगड़ते जा रहे हैं. प्रदेश में कोरोना के नए मरीजों के साथ मौत का आंकड़ा भी तेजी से बढ़ रहा है. बीते 24 घंटों का जो आंकड़ा आया है, उसके अनुसार मंगलवार को प्रदेश में कोरोना के 7,120 नए मामले आए हैं. वहीं 118 मरीजों की मौत हुई है जबकि 4,933 लोग स्वस्थ हुए हैं.

7,120 नए मरीजों के साथ प्रदेश में 76,500 एक्टिव केस हो गए हैं. प्रदेश में कोरोना संक्रमित मरीजों का रिकवरी रेट 70.41% है. प्रदेश में कोरोना से मृत्यु दर 1.56% तक पहुंच गई है, जो राष्ट्रीय स्तर से ज्यादा है. प्रदेश में अभीतक कोरोना से 3,142 लोगों की मौत हुई है. प्रदेश में अभीतक कुल 2,56,934 लोग कोरोना से संक्रमित हुए हैं. प्रदेश में सैंपल पॉजिटिवी दर 6.25% है.

मौत का आंकड़ा

  • मंगलवार को प्रदेश में सबसे ज्यादा 69 मरीजों ने देहरादून में दम तोड़ा.
  • वहीं नैनीताल जिले में कोरोना संक्रमित 18 मरीजों की मौत हुई.
  • पौड़ी जिले में भी 12 मरीज कोरोना से हार गए.
  • पिथौरागढ़ जिले में 09 लोगों की मौत हुई.
  • बागेश्वर और चमोली में एक-एक मरीज की मौत हुई.
  • उधमसिंह नगर में भी दो मरीजों की मौत हो गई

19:51 May 11

बाहरी दुनिया से कटा भारत-चीन सीमा पर स्थित सूकी भलागांव.

कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए भारत-चीन सीमा पर चमोली जिले में स्थित सूकी भलागांव में ग्रामीणों ने गांव की आशा कार्यकत्रियों की मदद से ग्रामीणों का स्वास्थ्य परीक्षण कर पूरे गांव को सैनीटाइज करने के बाद गांव में किसी भी बाहर से आने वाले व्यक्ति के प्रवेश पर रोक लगा दी है. इसके साथ ही ग्राम प्रधान के द्वारा कोरोना संक्रमण को देखते हुए ग्रामीणों पर भी गांव से बाहर निकलने पर रोक लगा दी है, जिसके बाद ग्रामीणों से स्वयं को अपने घरों में सेल्फ क्वारंटाइन. यह भी तय किया गया है कि ग्रामीणों के लिए रोजमर्रा की जरूरतों के सामान की व्यवस्था ग्राम प्रधान को करनी है.

19:49 May 11

मसूरी में 15 कोरोना संक्रमिक पाए गये.

मंगलवार को मसूरी में 104 लोगों के आरटी-पीसीआर टेस्ट किए गये जबकि 32 एंटीजन टेस्ट किए गये. आरटी-पीसीआर टेस्ट में 15 और एंटीजन टेस्ट में 10 कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं, जिन्हें होम आइसोलेट कर दिया गया है. वहीं 149 लोगों को कोरोना वैक्सीन लगाई गई है.

19:46 May 11

देवाल विकासखंड में 20 वर्षीय युवक की मौत.

चमोली के देवाल विकासखंड के एक गांव के 20 वर्षीय युवक की कोरोना से मंगलवार सुबह मौत हो गई. युवक सूरज कुमार को कुछ दिन पहले स्वास्थ्य खराब होने से उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ केन्द्र बैजनाथ गरुड़ ले जाया गया था. अस्पताल में उपचार के साथ चिकित्सकों ने उसकी कोरोना जांच के साथ एंटीजन टेस्ट करवाया. रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई थी. युवक का कोरोना गाइडलाइन के अनुसार दाह संस्कार कर दिया गया है.

15:49 May 11

अनाथ हो चुके बच्चों के प्रति बाल आयोग चिंतित.

कोविड की कहर के कारण कई परिवारों के बच्चे अनाथ हो चुके हैं. ऐसे में उत्तराखंड बाल अधिकार संरक्षण आयोग के अध्यक्ष ऊषा नेगी ने अनाथ हो चुके बच्चों के प्रति चिंता व्यक्त करते हुए कहा है कि इन बच्चों की बेहतर भविष्य और उनकी सुरक्षा के मद्देनजर गृह मंत्रालय और उत्तराखंड के मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत और डीजीपी को पत्र लिखा है. 

उन्होंने चिंता जाहिर की है कि सोशल मीडिया पर गोद रहने की चल रही प्रक्रिया के चलते अनाथ हो चुकी बच्चियां देह व्यापार में धकेली जा सकती हैं, इसके अलावा जो बच्चे अनाथ हो चुके हैं उनको बाल श्रम या अवैध कामों में या भीख मंगवाने का काम किया जा सकता है. ऐसे में पुलिस और सरकार को इन अनाथ हो चुके बच्चों के प्रति गंभीरता दिखाते हुए कानूनी रूप से गोद देने की प्रक्रिया करनी चाहिए.

15:46 May 11

टिहरी सांसद ने ऑक्सीजन प्लांट के लिए दिये ₹50 लाख.

टिहरी सांसद माला राज्य लक्ष्मी शाह ने प्रतापनगर विधानसभा के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चोण्ड लंबगांव में ऑक्सीजन प्लांट बनाने के लिए 50 लाख रुपए की धनराशि स्वीकृत की है और जिला अधिकारी को तत्काल आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिए हैं.

15:44 May 11

हरिद्वार में उत्तराखंड पुलिस का एंटीबॉडी टेस्ट कैम्प.

उत्तराखंड डीजीपी अशोक कुमार के निर्देश पर चलाये गए मिशन हौसला के तहत सभी पुलिसकर्मी कोरोना पीड़ितों की मदद कर रहे हैं. हरिद्वार में आज उत्तराखंड पुलिस द्वारा एंटीबॉडी टेस्ट कैम्प का आयोजन किया गया. इस कैम्प में हरिद्वार एसएसपी सेंथिल अबूदई कृष्णराज एस. समेत कोरोना से ठीक हुए सैकड़ों पुलिसकर्मियों ने अपना एंटीबॉडी टेस्ट कराया. 

आईआरबी, जीआरपी समेत हरिद्वार जिले के समस्त पुलिस बल के जवानों का एटीबॉडी टेस्ट कराकर एक डेटा तैयार किया जा रहा है, जिससे अधिक से अधिक लोगों की जान को बचाया जा सके. हरिद्वार की जनता से भी यही अपील की गई है.

14:04 May 11

नेता प्रतिपक्ष ने नगर निगम को सैनिटाइजेशन के लिए दिए 10 लाख

हल्द्वानी:बढ़ते कोरोना संक्रमण से निपटने के लिए नेता प्रतिपक्ष इंदिरा हृदयेश ने हल्द्वानी नगर निगम को विधायक निधि से 10 लाख रुपए जारी किए हैं. इन पैसों से शहर में सैनिटाइजेशन किया जाएगा. नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि कोरोना संक्रमण के मद्देनजर सार्वजनिक स्थानों पर सोडियम हाइपोक्लोराइट का छिड़काव करना आवश्यक है. इसलिए नगर निगम को उन्होंने ₹10 लाख विधायक निधि से जारी किये हैं.

14:03 May 11

रोडवेज की अंतरराज्यीय बसों का संचालन ठप

देहरादून:कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों के बीच उत्तर प्रदेश और हिमाचल ने बाहरी राज्यों से आने वाली यात्री बसों का प्रवेश पूरी तरह से प्रतिबंधित कर दिया है. ऐसे में अब तक संचालित हो रही उत्तराखंड परिवहन निगम की 130 अंतरराज्यीय बसों का संचालन भी अब पूरी तरह से ठप हो चुका है.

07:52 May 11

कोरोनाकाल में ये दवाइयां बनी संजीवनी

देहरादूनः कोरोना महामारी के इस दौर में कुछ दवाइयां ऐसी हैं जो मरीजों के लिए संजीवनी बनी हुई है. स्वास्थ्य विभाग की तरफ से इन दवाइयों को जरूरतमंदों तक पहुंचाया जा रहा है. बावजूद इसके कोरोना संक्रमण के मरीजों की संख्या में हर दिन बढ़ोत्तरी हो रही है. हालांकि सरकार की पूरी कोशिश है कि प्रदेश में संक्रमित मरीजों की संख्या कम रहे, ताकि अस्पतालों में मरीजों का दबाव कम रहे. 

हालांकि अब भी 90% कोरोना संक्रमित मरीज घरों में ही अपना इलाज कर रहे हैं. यही नहीं मौत के आंकड़ों में भी कमी लाने के प्रयास किए जा रहे हैं. इसी प्रयास के तहत लोगों को उन दवाइयों के सेवन की जानकारी दी गई है जिसके जरिए संक्रमण को कुछ हद तक कम किया जा सकता है. राजकीय दून मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ. आशुतोष सयाना के मुताबित आप इन दवाइयों का भी नियमित सेवन कर सकते हैं

07:51 May 11

कोरोना पॉजिटिव के शव को छोड़कर भागे परिजन

देहरादून: थाना नेहरू कॉलोनी क्षेत्र के अंतर्गत प्राइवेट अस्पताल में मानवता को शर्मसार करने वाला मामला सामने आया है. दरअसल, यहां भर्ती कोरोना मरीज को परिजनों ने मृत्यु के बाद अस्पताल में ही छोड़ दिया और भाग गए. अस्पताल छोड़ने के बाद परिजनों ने अपना मोबाइल भी बंद कर लिया, ताकि अस्पताल प्रबंधन उनसे संपर्क न कर सकें.

नेहरू नगर पुलिस मदद के लिए आगे आई और एंबुलेंस की व्यवस्था करते हुए राज्य सरकार द्वारा आदेशों का पालन करते हुए पीपीई किट पहनकर मृतक के शव का अंतिम संस्कार रायपुर के श्मशान घाट पर किया.

06:42 May 11

कोरोना की तीसरी लहर से लड़ने की तैयारी में जुटे सतपाल महाराज

देहरादून: विशेषज्ञों की मानें तो आने वाले कुछ समय बाद भारत में कोरोना की तीसरी लहर का संकट आने वाला है. इससे पहले तीसरी लहर के हर संकट से निपटने के लिए पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज ने पौड़ी के अधिकारियों के साथ वर्चुअल बैठक कर युद्धस्तर पर तैयारी करने के निर्देश दिए. उन्होंने टीकाकरण और कोरोना जांच को बढ़ाने पर जोर दिया. सोमवार को वर्चुअल बैठक कर पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज ने एलोपैथिक चिकित्सालय, सिवाल पाबो में डॉक्टर की नियुक्ति के बाद भी अस्पताल में डॉक्टर न होने पर नाराजगी जताई. इस दौरान पर्यटन मंत्री ने कहा कि कोविड की रिपोर्ट समय से नहीं मिल रही है. उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि कोविड की रिपोर्ट लोगों को समय से उपलब्ध कराई जाए. महाराज ने निर्देश देते हुए कहा कि पाबो ब्लॉक के चम्पेश्वर और सिवाल उप केंद्रों में कोरोना जांच बढ़ाई जाए. 

06:23 May 11

सोमवार को सैंपल पॉजिटिव दर 6.12% है. बीते 24 घंटों के अंदर 168 मरीजों ने दम तोड़ा है.

देहरादून: प्रदेश में कोरोना कहर बरपा रहा है, जहां सोमवार को प्रदेश में कोरोना के 5541 नए मामले सामने आए हैं. हालांकि सैंपल पॉजिटिव दर बढ़ी है. शनिवार को सैंपल पॉजिटिव दर 5.91 प्रतिशत था, वहीं सोमवार को सैंपल पॉजिटिव दर 6.12% है. बीते 24 घंटों के अंदर 168 मरीजों ने दम तोड़ा है.

5541 नए मरीजों के साथ प्रदेश में 74480 एक्टिव केस हो गए हैं. सोमवार को 4887 लोग स्वस्थ हुए हैं. प्रदेश में कोरोना संक्रमित मरीजों का रिकवरी रेट 70.41% है. प्रदेश में कोरोना से मृत्यु दर 1.56% तक पहुंच गई है, जो राष्ट्रीय स्तर से ज्यादा है. प्रदेश में अभीतक कोरोना से 3896 लोगों की मौत हुई है. प्रदेश में अभीतक कुल 2,49,814 लोग कोरोना से संक्रमित हुए हैं.

इसके अलावा प्रदेश में सोमवार को 45 से 60 साल की उम्र के 61,028 लोगों को टीका लगा. अभीतक प्रदेश में 45 से 60 साल की उम्र के 15,16,918 लोगों को वैक्सीन की पहली डोज लगी है, जबकि 456,286 लोगों को दूसरी डोज भी लग चुकी है. बता दें कि सोमवार से प्रदेश में 18+ के लिए वैक्सीनेशन शुरू हो गया है. पहले दिन प्रदेश में 18 से 44 साल के बीच के 14,216 लोगों को टीका लगा है.

Last Updated : May 11, 2021, 7:59 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details