कोरोना संक्रमण पर नियंत्रण के लिए मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने कोरोना संक्रमण से ठीक हो चुके लोगों को ब्लड प्लाज्मा डोनेट करने की अपील की है, ताकि दूसरों की जान बचाई जा सके. 18 से 60 आयु वर्ग का कोई भी व्यक्ति प्लाज्मा दान कर सकता है और खास बात यह है कि प्लाज्मा दान करने से स्वास्थ्य पर कोई दुष्प्रभाव नहीं पड़ता है. चिकित्सकों का कहना है कि जब भी प्लाज्मा दान करें, इस बात का विशेष ध्यान रखें कि पिछले 14 दिनों से आपमें किसी भी प्रकार के कोविड के लक्षण तो नहीं.
कोरोना का कहर: गढ़वाल से कुमाऊं तक का जानें हाल - उत्तराखंड में कोरोना
20:06 May 08
मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने की प्लाज्मा डोनेट करने की अपील
20:04 May 08
शनिवार को प्रदेश में 8390 नए मामले सामने आए हैं
उत्तराखंड में कोरोना का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है. हालात रोज बिगड़ते जा रहे हैं. प्रदेश में कोरोना के नए मरीजों के साथ मौत का आंकड़ा भी तेजी से बढ़ रहा है. शनिवार को 8390 नए मामले सामने आए हैं. वहीं बीते घंटे में कोरोना संक्रमित 118 मरीजों ने दम तोड़ा है जबकि 4771 लोग हुए स्वस्थ हुए हैं.
19:52 May 08
सुशीला तिवारी अस्पताल में आज 19 मरीजों की मौत
कुमाऊं के सबसे बड़े सुशीला तिवारी अस्पताल में आज 19 मरीजों की मौत हुई जबकि 30 मरीजों ने कोरोना को मात दी. अस्पताल में अभी भी 435 संक्रमित मरीज भर्ती हैं, जिसमें 180 की हालत गंभीर बनी हुई है जबकि 90 मरीजों की हालत काफी नाजुक बनी हुई है.
18:53 May 08
10 मई से शुरू होगा वैक्सीनेशन अभियान
उत्तराखंड में 18 साल से 44 वर्ष के युवाओं के लिए वैक्सीन की पहली खेप पहुंच गई है. एक लाख वैक्सीन की डोज उत्तराखंड पहुंची है. ऐसे में प्रदेश में 10 मई से युवाओं के लिए भी वैक्सीनेशन का अभियान शुरू होगा. रजिस्ट्रेशन करवाने वाले और इसके बाद अपॉइंटमेंट लेने वाले युवाओं को ही वैक्सीन लगाई जाएगी.
18:17 May 08
मसूरी शहर में कुल 15 लोगों की कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजिटिव.
मसूरी शहर में शनिवार को कुल 15 लोगों की कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आयी है. वहीं 120 लोगों का वैक्सीनेशन किया गया है. साथ ही स्वास्थ्य विभाग द्वारा उपजिला चिकित्सालय में ऑक्सीजन बेडों की संख्या 19 से बढ़ाकर अब 22 कर दी है. पॉजिटिव आये हुए लोगों को स्वास्थ्य विभाग की टीम ने मेडिकल किट देकर होम क्वारंटाइन किया है.
18:13 May 08
उत्तरकाशी जनपद के 13 गांव बने कंटेनमेंट जोन
उत्तरकाशी जनपद के चार विकासखंडों में 13 गांव- सीमांत सुक्की गांव सहित चामकोट, नई खालसी माड़, छोटी मणि, बड़ी मणि, ङ्ख्याट गांव, कुपडा, डंडाल गांव, उपराड़ी, राजगढ़ि, बर्निगाड़ सहित उपलामठ में कंटेनमेंट जोन बनाए गए हैं. ग्रामीण क्षेत्रों में कोविड सक्रमण को रोकने के लिए कर्फ्यू सहित शादी समारोह में भीड़ को रोकने के लिए राजस्व विभाग को जिम्मेदारी दी गई है.
16:53 May 08
रेंजर दिवाकर कुकरेती का कोरोना से निधन
भूमि संरक्षण लैंसडाउन प्रभाग के चैलुसैंण रेंज के रेंजर दिवाकर कुकरेती का कोरोना संक्रमण के चलते बेस अस्पताल कोटद्वार में निधन हो गया है. रेंजर दिवाकर कुकरेती चार-पांच दिनों से कोरोना संक्रमण से ग्रसित थे, शुक्रवार देर शाम को उन्हें बेस अस्पताल कोटद्वार में भर्ती कराया गया, जहां पर उन्होंने उपचार के दौरान शनिवार सुबह 9:00 बजे के लगभग अंतिम सांस ली. उनका अंतिम संस्कार कोविड-19 की गाइडलाइन के मुताबिक किया जाएगा.
16:49 May 08
आने वाले हफ्ते में प्रदेश में लग सकता है लॉकडाउन
उत्तराखंड में आने वाले हफ्ते में लॉकडाउन लग सकता है. तीरथ सरकार इसको लेकर रूपरेखा तैयार कर रही है. सरकार के प्रवक्ता सुबोध उनियाल ने इस दिशा में इशारा करते हुए साफ किया है कि आने वाले हफ्ते में सरकार कड़े कदम उठाने जा रही है. सूत्र बताते हैं कि राज्य में आने वाले हफ्ते से लॉकडाउन लगाया जाएगा. इस दौरान न केवल अंतरराज्यीय आवाजाही पर पूरी तरह से रोक रहेगी. बल्कि प्रदेश के अंदर भी एक जिले से दूसरे जिले में जाने पर भी पाबंदी होगी.
16:43 May 08
मसूरी के उपजिला चिकित्सालय में महिला की मौत.
मसूरी के उपजिला चिकित्सालय से कोरोना संक्रमित मरीज की मृत्यु का मामला सामने आया है. सुकना देवी (उम्र 50) पत्नी गुलाब सिंह निवासी ग्राम कयाल थत्यूड़, जनपद टिहरी गढ़वाल, 7 मई को कोरोना संक्रमण के उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती हुई थी, लेकिन शनिवार को ऑक्सीजन लेवल कम होने के कारण उनका निधन हो गया है. जब से मसूरी उपजिला चिकित्सालय कोविड सेंटर में तब्दील हुआ है, तब से कोरोना संक्रमण से हुई मृत्यु का से यह चौथा मामला सामने आया है.
13:45 May 08
DM आशीष श्रीवास्तव ने कोरोना की रोकथाम के लिए दिए जरूरी निर्देश
उत्तराखंड में कोरोना का कहर जारी है. कोरोना की रोकथाम के लिए प्रशासन काम कर रहा है. इसी कड़ी में देहरादून डीएम आशीष श्रीवास्तव ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से एसएसपी योगेंद्र सिंह रावत, सीएमओ अनूप कुमार डिमरी, नामित नोडल अधिकारियों से बातचीत की. कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए की गई तैयारियों और बनाई गई व्यवस्थाओं की जानकारी प्राप्त करते हुए आवश्यक दिशा-निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए.
13:44 May 08
कोरोना के कारण उत्तराखंड के स्कूलों में ग्रीष्म अवकाश घोषित
उत्तराखंड में कोरोना का कहर जारी है. कोरोना से मरने वालों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है. इसको देखते हुएशिक्षा मंत्री अरविंद पांडे ने शिक्षा सचिव को प्रदेश के सभी स्कूलों में ग्रीष्मकालीन अवकाश घोषित करने के निर्देश जारी किए हैं. सामान्य तौर पर प्रदेश के स्कूलों में एक जून से ग्रीष्मावकाश शुरू होता है. कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए समय से पहले ही शिक्षा मंत्री ने सभी स्कूलों में ग्रीष्मकालीन अवकाश घोषित करने के निर्देश शिक्षा सचिव को दिए हैं. ऐसे में अगर आने वाले समय में कोरोना संक्रमण के मामलों में कमी आती है, तो संभवत: जून माह के दूसरे या तीसरे सप्ताह से स्कूल दोबारा खोल दिए जाएंगे.
13:44 May 08
दून अस्पताल से कोरोना मरीज हुआ फरार
दून मेडिकल कॉलेज चिकित्सालय से एक कोविड संक्रमित मरीज फरार हो गया. जिसके बाद हॉस्पिटल प्रशासन ने घटना की जानकारी पुलिस को दी. पुलिस और दून मेडिकल कॉलेज की टीम ने कोरोना संक्रमित व्यक्ति को मोती बाजार में पकड़ लिया. बताया जा रहा है कि कोरोना संक्रमित बंजारावाला का रहने वाला है.
09:05 May 08
नगर निगम ने की व्यवस्था
गौलापार रोखड़ में कोविड के मृतकों के लिए अस्थायी श्मशान घाट का संचालन मंगलवार से शुरू हो गया है. अंतिम संस्कार के बाद अस्थियां कर्फ्यू सहित कई समस्याओं का हवाला देकर अपने साथ ले जाने में असमर्थता जताते थे, ऐसे में नगर निगम ने उन लोगों के लिए अस्थियां सुरक्षित रखने की व्यवस्था शुरू कर दी है.
09:04 May 08
बेवजह घूमने वालों पर पुलिस की सख्ती
कोरोना के कहर को देखते हुए राज्य में कर्फ्यू लगाया गया है. इसके दौरान अनावश्यक रूप से आवाजाही करने वाले वाहन चालकों व लोगों के खिलाफ कार्रवाई की गई. कोरोना कर्फ्यू के दौरान पुलिस द्वारा शहर के सभी मुख्य चौराहों पर बैरियर लगाकर सख्ती की जा रही है. देहरादून पुलिस द्वारा बिना मास्क और सोशल-डिस्टेंसिंग के उल्लंघन करने वालों के खिलाफ भी कार्रवाई की गई.
07:14 May 08
बीते 24 घंटे में रिकॉर्ड तोड़ 9642 नए मामले
देहरादून: उत्तराखंड में कोरोना का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है. हालात रोज बिगड़ते जा रहे हैं. प्रदेश में कोरोना के नए मरीजों के साथ मौत का आंकड़ा भी तेजी से बढ़ रहा है. शुक्रवार को रिकॉर्ड तोड़ 9642 नए मामले सामने आए है. वहीं बीते 24 घंटे में कोरोना संक्रमित 137 मरीजों ने दम तोड़ा है.
9642 नए मरीजों के साथ प्रदेश में 67691 एक्टिव केस हो गए हैं. शुक्रवार को 4643 लोग स्वस्थ हुए हैं. प्रदेश में कोरोना संक्रमित मरीजों का रिकवरी रेट 69.09% है. प्रदेश में कोरोना से मृत्यु दर 1.49% तक पहुंच गई है, जो राष्ट्रीय स्तर से ज्यादा है. प्रदेश में अभीतक कोरोना से 3430 लोगों की मौत हुई है. प्रदेश में अभीतक कुल 2,29,993 लोग कोरोना से संक्रमित हुए हैं. प्रदेश में सैंपल पॉजिटिव दर 5.76% है.
इसके अलावा प्रदेश में शुक्रवार 45 से 60 साल की उम्र के 34,088 लोगों को टीका लगा. अभीतक प्रदेश में 45 से 60 साल की उम्र के 14,84,611 लोगों को वैक्सीन की पहली डोज लगी है, जबकि 3,74,450 लोगों को दूसरी डोज भी लग चुकी है.