उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

कोरोना का कहर जारी: अकेले देहरादून जिले में पिछले 24 घंटे में 103 लोगों की मौत

corona live updates
corona live updates

By

Published : May 6, 2021, 7:14 AM IST

Updated : May 7, 2021, 7:14 AM IST

19:51 May 06

पिछले 24 घंटे में प्रदेश में कोरोना के नए मरीजों के साथ मौत का आंकड़ा भी तेजी से बढ़ रहा है. गुरुवार को रिकॉर्ड तोड़ 8517 नए मामले सामने आए हैं. वहीं बीते 24 घंटे में कोरोना संक्रमित 151 मरीजों ने दम तोड़ा है, जो अभीतक की सबसे ज्यादा संख्या है.

  • अकेले देहरादून जिले में पिछले 24 घंटे में 103 लोगों की मौत हुई है.
  • पौड़ी में 22, नैनीताल में 13 और हरिद्वार में 8 संक्रमितों की मौत हुई है.

19:45 May 06

उधमसिंह नगर जिले में 17 संक्रमित मरीजों की मौत.

  • उधमसिंह नगर जनपद में आज 1196 संक्रमित मरीजों की पुष्टि हुई है. 17 संक्रमित मरीजों की मौत हुई है.
  • जनपद में आज सबसे अधिक संक्रमित मरीज काशीपुर से सामने आए हैं.
  • काशीपुर में 224 संक्रमित मरीजों की पुष्टि हुई है.
  • रुद्रपुर में 152, खटीमा में 200, सितारगंज में 74, किच्छा में 141 संक्रमित पाए गये हैं.
  • गदरपुर में 142, बाजपुर में 50, जसपुर में 111 संक्रमित मरीज पाए गये हैं.
  • इसके अलावा जनपद के विभिन्न सरकारी और निजी अस्पतालों में 672 संक्रमित मरीजों का इलाज चल रहा है.
  • वर्तमान में होम आइसोलेशन में 3399 संक्रमित मरीज हैं
  • जनपद में कुल एक्टिव के 4090 हैं.
  • आज होम आइसोलेशन से स्वस्थ हुए मरीजों की संख्या 279 रही.

18:35 May 06

मसूरी शहर में आज 36 लोग संक्रमित.

मसूरी शहर में आज 248 लोगों की कोविड-19 जांच की गयी है, जिनमें से 36 लोगों की जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. पॉजिटिव आये लोगों को स्वास्थ्य विभाग की टीम ने मेडिकल किट देकर होम क्वारंटाइन किया है. बीते दिनों पॉजिटिव आये हुए लोगों में से 35 कोरोना संक्रमित लोग ठीक हो गये हैं. इसके साथ ही 136 लोगों को वैक्सीन लगाई गई है. शहर के विभिन्न क्षेत्रों मे अब कुल 10 कंटेनमेंट जोन हैं.

18:07 May 06

श्मशान घाट पर कोविड-19 वेस्ट निस्तारण के निर्देश.

कोविड-19 के चलते बड़ी संख्या में श्मशान घाट पहुंच रहे शवों के अंतिम संस्कार के बाद फैलने वाले कूड़े को लेकर शहरी विकास विभाग ने श्मशान घाट पर कोविड-19 वेस्ट निस्तारण के कड़े निर्देश दिए हैं. शहरी विकास विभाग द्वारा निर्देश दिए गये हैं कि श्मशान घाटों और कब्रिस्तान पर कोविड के कूड़े का उचित निस्तारण किया जाए साथ ही वहां पर PPE किट और ग्लव्स का कोविड के कूड़े के साथ निस्तारण किया जाए. साथ ही हर दिन 2 बार सफाई के साथ-साथ सफाई करने वाले कर्मी की सुरक्षा का भी उचित इंतजाम किया जाए.

18:04 May 06

पौड़ी के ब्लॉक खिर्सू में आज 54 लोगों में संक्रमण की पुष्टि.

पौड़ी के ब्लॉक खिर्सू में आज 54 लोगों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है और तीन लोगों ने बेस अस्पताल के दम तोड़ दिया. 346 लोगों को होम आइसोलेशन में डॉक्टर की निगरानी में रखा गया है. बेस अस्पताल के कोविड वोर्ड में 38 लोगों को आईसीयू में रखा गया है. इसके साथ-साथ 55 मरीजों को ऑक्सीजन सपोर्ट वार्डों में भर्ती किया गया जबकि 19 लोग स्वस्थ होकर अस्पताल से घर लौटे हैं.

18:00 May 06

सुशीला तिवारी अस्पताल में आज 19 मौतें.

हल्द्वानी के सुशीला तिवारी अस्पताल में कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है. अस्पताल में इलाज करा रहे 19 मरीजों ने गुरुवार को दम तोड़ा है. अस्पताल में इस समय 438 मरीज भर्ती हैं, जिसमें 180 मरीजों की हालत गंभीर बनी हुई है जबकि 72 मरीजों की हालत काफी नाजुक है.

11:55 May 06

सरकार ने लॉकडाउन से खींचे हाथ

उत्तराखंड में कोरोना का कहर जारी है. कोरोना रोकथाम के लिए शासन-प्रशासन अपने-अपने स्तर पर काम कर रहे हैं. वहीं, तीरथ सरकार के मंत्रियों द्वारा कोरोना के प्रसार को रोकने के लिए लॉकडाउन के दिए गए सुझाव को फिलहाल सरकार ने मानने से इंकार कर दिया है. मुख्यमंत्री के साथ मंत्रियों की बैठक के बाद यह तय किया गया है कि फिलहाल कर्फ्यू को ही आगे बढ़ाया जाएगा.

11:54 May 06

उत्तराखंड के पूर्व सूचना आयुक्त अनिल शर्मा का कोरोना से निधन

उत्तराखंड में कोरोना का कहर जारी है. कोरोना से मरने वालों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है. उत्तराखंड के पूर्व सूचना आयुक्त अनिल शर्मा का कोरोना संक्रमण से निधन हो गया. कुछ दिन पहले अनिल शर्मा कोरोना संक्रमित हुए थे. उनका गुरुग्राम में एक निजी अस्पताल में इलाज चल रहा था. इलाज के दौरान तबीयत ज्यादा बिगड़ने की वजह उनकी 66 वर्ष की उम्र में मौत हो गई.

11:42 May 06

हरिद्वार में कोरोना से 13 लोगों की मौत, रोजाना बढ़ रही संक्रमितों की संख्या

उत्तराखंड में कोरोना का ग्राफ बढ़ता जा रहा है. कोरोना से रोजाना मौत का आंकड़ा बढ़ रहा है. वहीं, हरिद्वार में बीते दिन कोरोना से 13 लोगों की मौत हो गई. वहीं, शाम तक कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 715 हो गई. जिला स्वास्थ्य विभाग ने जनपद के विभिन्न जांच केंद्रों पर 18 हजार से अधिक लोगों का कोरोना सैंपल जांच के लिए भेजा है.

07:01 May 06

चमोली में 9 मई तक कोरोना कर्फ्यू

कोरोना के बढ़ते खतरे के बीच चमोली जिला प्रशासन ने कोरोना कर्फ्यू बढ़ाने का फैसला लिया है. 9 मई तक जिला प्रशासन ने कर्फ्यू बढ़ाने का फैसला लिया है.

07:01 May 06

नैनीताल में 10 मई तक बढ़ाया गया कोरोना कर्फ्यू

कोरोना के बढ़ते मामले को देखते हुए नैनीताल जिले में 10 मई तक कोरोना कर्फ्यू को बढ़ाया गया है. 

06:18 May 06

पिछले 24 घंटे में कोरोना के रिकॉर्ड 7783 केस मिले, 4757 स्वस्थ, 127 की मौत

देहरादून: उत्तराखंड में कोरोना के लगातार बढ़ रहे मामलों को देखते हुए शासन-प्रशासन अब सख्त नजर आ रहा है. बुधवार को देर शाम तक मुख्यमंत्री ने सभी मंत्रियों के साथ बैठक के बाद यह निर्णय लिया कि प्रदेश के हरिद्वार, देहरादून, पौड़ी, उत्तरकाशी, चमोली, टिहरी, रुद्रप्रयाग,  नैनीताल, बागेश्वर, चंपावत और उधमसिंह नगर में पूरी तरह से कर्फ्यू लगाया जाएगा. जिसके बाद सभी जिलों के जिलाधिकारियों ने अपने-अपने जिलों के नगर निकायों, कस्बों व ग्रामीण क्षेत्रों के मार्केटों में भी पूर्ण कर्फ्यू के आदेश दे दिए हैं. 

वहीं, साथ ही सभी निगमों के साथ-साथ कुछ नगर पालिका और नगर पंचायतों में भी कर्फ्यू लगाया जाएगा. बाकी जिलों के लिए जिलाधिकारी अधिकृत है. आगामी 10 जुलाई मई तक लगने वाले इस कर्फ्यू में राशन की दुकानों को खोलने को लेकर भी नियम बदला है. जरूरी चीजों की दुकानें भी सिर्फ दोपहर 12 बजे तक ही खुलेंगी और राशन की दुकानें एक दिन छोड़कर खुलेंगी.

प्रदेश में कोरोना के नए मरीजों के साथ मौत का आंकड़ा भी तेजी से बढ़ रहा है. पिछले 24 घंटे में रिकॉर्ड तोड़ 7,783 नए मामले सामने आए हैं. वहीं बीते 24 घंटे में कोरोना संक्रमित 127 मरीजों ने दम तोड़ा है.

7,783 नए मरीजों के साथ प्रदेश में 59,526 एक्टिव केस हो गए हैं. बुधवार को 4,757 लोग स्वस्थ हुए हैं. प्रदेश में कोरोना संक्रमित मरीजों का रिकवरी रेट 70.41% है. प्रदेश में कोरोना से मृत्यु दर 1.48% तक पहुंच गई है, जो राष्ट्रीय स्तर से ज्यादा है. प्रदेश में अभीतक कोरोना से 3,142 लोगों की मौत हुई है. प्रदेश में अभीतक कुल 2,04,051 लोग कोरोना से संक्रमित हुए हैं. प्रदेश में सैंपल पॉजिटिव दर 5.41% है.

इसके अलावा प्रदेश में बुधवार को 45 से 60 साल की उम्र के 39,108 लोगों को वैक्सीन लगी. अभीतक प्रदेश में 45 से 60 साल की उम्र के 14,60,763 लोगों को वैक्सीन की पहली डोज लगी है, जबकि 3,11,708 लोगों को दूसरी डोज भी लग चुकी है.

Last Updated : May 7, 2021, 7:14 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details