बुधवार को देर शाम तक मुख्यमंत्री ने सभी मंत्रियों के साथ बैठक के बाद यह निर्णय लिया कि प्रदेश के 3 जिलों (हरिद्वार, देहरादून और उधमसिंह नगर) में पूरी तरह से कर्फ्यू लगाया जाएगा. साथ ही सभी निगमों के साथ-साथ कुछ नगर पालिका और नगर पंचायतों में भी कर्फ्यू लगाया जाएगा. बाकी जिलों के लिए जिलाधिकारी अधिकृत है. आगामी 10 जुलाई मई तक लगने वाले इस कर्फ्यू में राशन की दुकानों को खोलने को लेकर भी नियम बदला है. जरूरी चीजों की दुकानें भी सिर्फ दोपहर 12 बजे तक ही खुलेंगी और राशन की दुकानें एक दिन छोड़कर खुलेंगी.
वहीं, नैनीताल जिले में भी जिलाधिकारी धीराज गर्ब्याल ने जिले में 10 मई तक कोरोना कर्फ्यू बढ़ा दिया है. कर्फ्यू के दौरान आवश्यक सेवाओं की दुकानें दोपहर 12 बजे तक ही खुलेंगी जबकि मेडिकल स्टोर, पेट्रोल पंप और गैस सप्लाई निरंतर जारी रहेगी. शादी विवाह समारोह में 25 लोगों की अनुमति है जबकि अंतिम संस्कार में केवल 20 लोग ही शामिल हो सकेंगे. इसके अलावा आवश्यक वाहनों को छोड़कर जिले में यातायात पूरी तरीके से प्रतिबंधित रहेगा.