उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

देहरादून, हरिद्वार, उधम सिंह नगर और नैनीताल में 10 मई तक कोरोना कर्फ्यू

uttarakhand corona live update
कोरोना लाइव अपडेट

By

Published : May 5, 2021, 7:39 AM IST

Updated : May 6, 2021, 7:11 AM IST

22:42 May 05

सरकार ने तीन जिलों में 10 मई तक लगाया कर्फ्यू

बुधवार को देर शाम तक मुख्यमंत्री ने सभी मंत्रियों के साथ बैठक के बाद यह निर्णय लिया कि प्रदेश के 3 जिलों (हरिद्वार, देहरादून और उधमसिंह नगर) में पूरी तरह से कर्फ्यू लगाया जाएगा. साथ ही सभी निगमों के साथ-साथ कुछ नगर पालिका और नगर पंचायतों में भी कर्फ्यू लगाया जाएगा. बाकी जिलों के लिए जिलाधिकारी अधिकृत है. आगामी 10 जुलाई मई तक लगने वाले इस कर्फ्यू में राशन की दुकानों को खोलने को लेकर भी नियम बदला है. जरूरी चीजों की दुकानें भी सिर्फ दोपहर 12 बजे तक ही खुलेंगी और राशन की दुकानें एक दिन छोड़कर खुलेंगी.

वहीं, नैनीताल जिले में भी जिलाधिकारी धीराज गर्ब्याल ने जिले में 10 मई तक कोरोना कर्फ्यू बढ़ा दिया है. कर्फ्यू के दौरान आवश्यक सेवाओं की दुकानें दोपहर 12 बजे तक ही खुलेंगी जबकि मेडिकल स्टोर, पेट्रोल पंप और गैस सप्लाई निरंतर जारी रहेगी. शादी विवाह समारोह में 25 लोगों की अनुमति है जबकि अंतिम संस्कार में केवल 20 लोग ही शामिल हो सकेंगे. इसके अलावा आवश्यक वाहनों को छोड़कर जिले में यातायात पूरी तरीके से प्रतिबंधित रहेगा.

20:19 May 05

एम्स ऋषिकेश में ऑक्सीजन का प्रेशर हुआ कम

ऋषिकेश एम्स में ऑक्सीजन का प्रेशर कम होने से मरीजों में अफरा-तफरी मच गई थी. इस वजह से 50 मरीजों को अन्य हॉस्पिटलों में शिफ्ट किया गया. 

20:16 May 05

नैनीताल में 10 मई तक बढ़ाया गया कोरोना कर्फ्यू

कोरोना के बढ़ते मामले को देखते हुए नैनीताल जिले में 10 मई तक कोरोना कर्फ्यू को बढ़ाया गया है. वहीं बीते 24 घंटे के अंदर हल्द्वानी के सुशीला तिवारी हॉस्पिटल में 19 लोगों की जान गई है. 

18:14 May 05

चमोली में 9 मई तक कोरोना कर्फ्यू

कोरोना के बढ़ते खतरे के बीच चमोली जिला प्रशासन ने कोरोना कर्फ्यू बढ़ाने का फैसला लिया है. 9 मई तक जिला प्रशासन ने कर्फ्यू बढ़ाने का फैसला लिया है.

09:40 May 05

सचिवालय संघ ने सीएम से की प्रदेश में लॉकडाउन लगाने की मांग

राज्य में कोरोना संक्रमण के बढ़ते प्रकोप के कारण सचिवालय संघ ने 15 दिन का पूर्ण लॉकडाउन लगाए जाने की मांग की है. उत्तराखंड सचिवालय संघ ने मुख्यमंत्री से महामारी की चेन को तोड़ने के लिए प्रदेश में पिछले साल की तरह 15 दिन का संपूर्ण लॉकडाउन घोषित किए जाने की मांग की है. ताकि प्रदेश की जनता को कोरोना संक्रमण से बचाया जा सकें.  

09:40 May 05

DGP ने किया कोविड कंट्रोल रूम का निरीक्षण

कोरोना की इस विषम परिस्थति में आम जनमानस से जुड़ी स्वास्थ्य व अन्य समस्याओं के निवारण के लिए देहरादून पुलिस लाइन में पिछले साल की तरह इस साल भी कोविड-19 कंट्रोल रूम स्थापित किया गया है. मंगलवार को कोविड कंट्रोल रूम की व्यवस्थाओं व संचालन का डीजीपी अशोक कुमार ने जायजा लिया.

09:39 May 05

लंदन के उत्तराखंड वेलफेयर एसोसिएशन ने प्रदेश के लिए भेजे 200 पल्स ऑक्सीमीटर

लंदन स्थित उत्तराखंड वेलफेयर एसोसिएशन से जुड़े प्रवासी उत्तराखंडियों ने उत्तराखंड के लिए 200 पल्स ऑक्सीमीटर भारतीय उच्चायोग में दिए हैं. जल्द ही ये 200 पल्स ऑक्सीमीटर प्रमुख सचिव, स्वास्थ्य उत्तराखंड को भेजे जाएंगे.

08:27 May 05

CM ने किया हरिद्वार बेस हॉस्पिटल का उद्घाटन

धर्मनगरी हरिद्वार में कुंभ मेले के लिए बनाए गए बेस अस्पताल को कोरोना अस्पताल में तब्दील कर दिया गया है. इस अस्पताल का संचालन पतंजलि योग पीठ द्वारा किया जाएगा. कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए यह फैसला लिया गया है.

08:26 May 05

सब्जी मंडी में कारोबार हुआ प्रभावित

राजधानी देहरादून में कोरोना कर्फ्यू का असर अब लोगों की रोजमर्रा की जरूरतों पर भी पड़ने लगा है. सब्जी मंडियों में सब्जियां खराब हो रही हैं. रोजाना अधिकांश वक्त कर्फ्यू होने के चलते मंडियों में खरीदार नहीं है. ऐसे में फल,सब्जी जैसे रोजमर्रा के सामान मंडियों में खराब होते जा रहे हैं. इसके कारण ना सिर्फ आढ़तियों को बल्कि थोक विक्रेताओं को भी आर्थिक नुकसान हो रहा है. किसानों को खरीददार नहीं मिल रहे हैं.

06:32 May 05

मंगलवार को 7028 मिले कोरोना संक्रमित, 85 मरीजों की मौत

देहरादून: उत्तराखंड में कोरोना का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है. हालात रोज बिगड़ते जा रहे हैं. प्रदेश में कोरोना के नए मरीजों के साथ मौत का आंकड़ा भी तेजी से बढ़ रहा है. मंगलवार को रिकॉर्ड तोड़ 7028 नए मामले सामने आए हैं. वहीं बीते घंटे में कोरोना संक्रमित 85 मरीजों की मौत हुई है.


7028 नए मरीजों के साथ प्रदेश में 56627 एक्टिव केस हो गए हैं. मंगलवार को 5696 लोग स्वस्थ हुए हैं. प्रदेश में कोरोना संक्रमित मरीजों का रिकवरी रेट 70.77% है. प्रदेश में कोरोना से मृत्यु दर 1.48% तक पहुंच गई है, जो राष्ट्रीय स्तर से ज्यादा है. प्रदेश में अभीतक कुल 204051 लोग कोरोना से संक्रमित हुए हैं. प्रदेश में सैंपल पॉजिटिव दर 5.22% है. वहीं अभीतक कुल 3015 मरीजों की मौत हुई है.


इसके अलावा प्रदेश में मंगलवार को 45 से 60 साल की उम्र के 23380 लोगों को वैक्सीन का टीका लगा. अभीतक प्रदेश में 45 से 60 साल की उम्र के 1450306 लोगों को वैक्सीन की पहली डोज लगी है, जबकि 283057 लोगों को दूसरी डोज भी लग चुकी है.

Last Updated : May 6, 2021, 7:11 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details