देहरादून में कोरोना संक्रमण को देखते हुए कर्फ्यू का समय बढ़ा दिया गया है. अब देहरादून में 6 मई तक कोरोना कर्फ्यू रहेगा.
देहरादून में 6 मई तक कोरोना कर्फ्यू, 8 मई तक बंद रहेगा गढ़वाल विवि
20:00 May 02
18:56 May 02
8 मई तक बंद रहेगा गढ़वाल विवि
कोरोना संक्रमण को देखते हुए गढ़वाल विवि ने अपने टिहरी, श्रीनगर और पौड़ी कैंपस को 8 मई तक बंद करने का फैसला किया है.
11:51 May 02
कोविड मरीजों के इलाज के लिए अब प्लाज्मा बैंक बनाएगी उत्तराखंड पुलिस
उत्तराखंड में प्रतिदिन कोरोना महामारी रिकॉर्ड तोड़ रही है. ऐसे में पुलिस विभाग ने भी कोरोना कर्फ्यू में पहले से अधिक सख्ती करने की कार्रवाई शुरू कर दी है. पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से प्रदेश की सभी पुलिस यूनिटों को कड़े निर्देश दिए हैं.
10:02 May 02
सादगी से निकाली गई नाग देवता की डोली
मसूरी मेंकोरोना संक्रमण के प्रकोप के कारण जौनपुर के तुनेटा गांव में नाग देवता की डोली सादगी से निकाली गई. डोली की मंदिर में पूजा अर्चना के बाद सादगी से गांव की ओर रवाना किया गया.
09:27 May 02
बागेश्वर में कोरोना से अब तक 22 लोगों की मौत
प्रदेश के साथ ही बागेश्वर में भी कोरोना का ग्राफ बढ़ता जा रहा है. जनपद में कोरोना मरीजों के मौत का आंकड़ा दिनों-दिन बढ़ रहा है. वहीं जनपद में कोरोना से हुई मौतों की संख्या 22 हो गई है. सीएमओ डॉ. बीड़ी जोशी ने बताया कि काफलीगैर से 108 सेवा से गंभीर हालत में 46 वर्षीय व्यक्ति को जिला अस्पताल लाया गया था. जो कोरोना पॉजिटिव था, जिसकी इलाज के दौरान मौत हो गई.
08:47 May 02
हल्द्वानी सब्जी मंडी को किया जा रहा सैनिटाइज
कोरोना के बढ़ते ग्राफ को देखते हुए हल्द्वानी सब्जी मंडी को सप्ताह में शनिवार और रविवार को बंद रखा जा रहा है. संक्रमण के खतरे के मद्देनजर मंडी प्रशासन ने मंडी को पूरी तरह से सैनिटाइज करने का काम कर रहा है, जिससे कोरोना संक्रमण को रोका जा सकें.
06:36 May 02
पिछले 24 घंटों में 5439 नए केस
देहरादून: उत्तराखंड में कोरोना का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है. प्रदेश में कोरोना के नए मरीजों के साथ मौत का आंकड़ा भी तेजी से बढ़ रहा है. शनिवार को प्रदेश में जहां 5439 नए केस मिले हैं, तो वहीं बीते 24 घंटे में कोरोना संक्रमित 107 मरीजों की मौत हुई है.
5439 नए मरीजों के साथ प्रदेश में 51,127 एक्टिव केस हो गए हैं. शनिवार को 3644 लोग स्वस्थ हुए हैं. प्रदेश में कोरोना संक्रमित मरीजों का रिकवरी रेट 71.82% है. प्रदेश में कोरोना से मृत्यु दर 1.43% तक पहुंच गई हैं. जो राज्य सरकार और स्वास्थ्य विभाग के लिए चिंता का विषय बन गया है. प्रदेश में अभीतक कुल 1,86,014 लोग कोरोना से संक्रमित हुए हैं. वहीं अभीतक कुल 2,731 मरीजों की मौत हुई है.
इसके अलावा प्रदेश में शनिवार को 45 से 60 साल की उम्र के 65,154 लोगों को वैक्सीन का टीका लगा. अभीतक प्रदेश में 45 से 60 साल की उम्र के 14,41,723 लोगों को वैक्सीन की पहली डोज लगी है, जबकि 2,60,461 लोगों को दूसरी डोज भी लग चुकी है.