उत्तराखंड में बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने सरकार के सभी मंत्रियों को कोविड-19 की रोकथाम के प्रबंधन एवं अनुश्रवण हेतु जिलेवार जिम्मेदारी सौंपी है.
कोरोना: उत्तराखंड में मिले 6251 नए मरीज, श्रीनगर में 30 अप्रैल से कर्फ्यू
22:20 April 29
मंत्रियों को दी गई जिलेवार जिम्मेदारी
22:17 April 29
श्रीनगर गढ़वार में 30 अप्रैल से कर्फ्यू
पौड़ी जिले के श्रीनगर में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए जिला प्रशासन ने श्रीनगर में 30 अप्रैल से लेकर 3 मई तक कर्फ्यू लगाने का आदेश जारी किया है. पौड़ी जिला प्रशासन ने जो आदेश जारी किया है, उसके मुताबिक कर्फ्यू के दौरान दोपहर दो बजे तक आवश्यक वस्तुओं की दुकानें खुली रहेंगी.
22:16 April 29
उत्तराखंड में मिले 6251 नए मरीज और 85 की मौत
उत्तराखंड में कोरोना का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है. हालात रोज बिगड़ते जा रहे हैं. प्रदेश में कोरोना के नए मरीजों के साथ मौत का आंकड़ा भी तेजी से बढ़ रहा है. गुरुवार को प्रदेश में पहली बार कोरोना के 6251 नए मामले सामने आए हैं. ये संख्या अब तक की अधिकतम है. वहीं गुरुवार को कोरोना संक्रमित 85 मरीजों की मौत हुई है.
11:29 April 29
उत्तराखंड में आज से खुलेंगे सभी सरकारी ऑफिस
उत्तराखंड में आज से सभी सरकारी दफ्तर खुल जाएंगे. इससे पहले सरकार ने 1 मई तक सभी सरकारी दफ्तरों को बंद करने का आदेश दिया था. बुधवार को कोरोना से बिगड़ते हालात को देखते हुए राज्य सरकार ने एक मई तक प्रदेश के सभी शासकीय कार्यालयों को बंद रखने का आदेश जारी किया है. लेकिन शाम होते-होते सरकार ने आदेश को रद्द करते हुए 29 अप्रैल यानी आज से सभी सरकारी दफ्तरों को खोलने का फरमान जारी किया है.
11:24 April 29
श्मशान घाट से अस्थियां तक नहीं ले जा रहे परिजन
उत्तराखंड में कोरोना का कहर जारी है. प्रदेश में कोरोना से मरने वालों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है. मौत के बाद श्मशान घाटों पर शवों के दाह संस्कार के लिए लंबी-लंबी लाइनें देखी जा रही है. लेकिन मृतकों के परिजनों में कोरोना का इतना खौफ है कि दाह संस्कार के बाद परिजन अस्थियां तक नहीं ले जा रहे हैं. ऐसा ही कुछ हल्द्वानी में देखने को मिला.
11:23 April 29
हरिद्वार में अंत्येष्टि के लिए पैकेज
कोरोनाकाल में हर तरफ भय का माहौल है. श्मशान घाट लाशों से पटे हैं, ऐसे में अब श्मशान घाटों पर भी पैकेज रखा गया है. जी हां, यह बात बिल्कुल सोलह आने सच है. हरिद्वार के चंडी घाट स्थित श्मशान घाट पर शवों के दाह संस्कार का पूरा पैकेज रखा गया है. जिसमें 3600 रुपए में दाह संस्कार से लेकर अन्य सुविधाएं शामिल हैं.
06:13 April 29
प्रदेश में अभी एक्टिव केसों की संख्या 45383 हैं.
देहरादून: उत्तराखंड में कोरोना का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है. प्रदेश में कोरोना के नए मरीजों के साथ मौत का आंकड़ा भी तेजी से बढ़ रहा है. बुधवार को जहां प्रदेश में पहली बार कोरोना के 6,054 नए मामले सामने आए, वहीं मौत का आंकड़ा भी पहली बार 100 के पार यानी 108 तक पहुंच गया. प्रदेश में पहली बार एक दिन में इतनी बड़ी संख्या में कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत हुई है.
उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए जिला स्तर पर दोबारा कोविड-19 कंट्रोल रूम पुलिस लाइन में बनाया गया है. कंट्रोल रूम के संचालन के लिए एसएसपी द्वारा नोडल अधिकारी के रूप में एसपी क्राइम प्रकाश चंद्र को नियुक्त किया गया है. एसपी क्राइम प्रकाश चंद्र के देखरेख में कंट्रोल रूम का संचालन किया जा रहा है.
नोडल अधिकारी कोविड-19 के द्वारा ऑनलाइन पोर्टल https://dehraduntrafficpolice.uk.gov.in/covid19 बनाया गया है. इस पोर्टल में जिले के थानों में बनाए गए हेल्प डेस्क, मोबाइल नंबर और अन्य महत्वपूर्ण जानकारियां उपलब्ध है. साथ ही कई जानकारी जैसे हेल्पडेस्क, लेटेस्ट गाइडलाइन, कोविड केयर सेंटर, रजिस्ट्रेशन फॉर माइग्रेंट, कंटेनमेंट जोन, वैक्सीनेशन रजिस्ट्रेशन, कोविड टेस्ट सेंटर और मेडिकल ऑक्सीजन सप्लायर की सूचना भी मिल रही है.
कोविड-19 नोडल अधिकारी प्रकाश चन्द्र के मुताबिक जिला पुलिस द्वारा सामाजिक दूरी का उल्लंघन करने पर 16048 और मास्क न पहनने वाले 26364 व्यक्तियों के खिलाफ चालानी कार्रवाई की गई है. महामारी एक्ट का उल्लंघन करने पर 13 लोगों के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत किया चुका है.