उत्तराखंड में कोरोना का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है. हालात रोज बिगड़ते जा रहे हैं. प्रदेश में कोरोना के नए मरीजों के साथ मौत का आंकड़ा भी तेजी से बढ़ रहा है. बुधवार को जहां प्रदेश में पहली बार कोरोना के 6,054 नए मामले सामने आए तो वहीं मौत का आंकड़ा भी पहली बार 100 के पार यानी 108 तक पहुंच गया. दो साल में पहली बार इतनी बड़ी संख्या में कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत हुई है.
6,054 नए मरीजों के साथ प्रदेश में 45,383 एक्टिस केस हो गए हैं. वहीं बुधवार को 3,485 लोग स्वस्थ हुए हैं. प्रदेश में रिकवरी रेट घट कर 69.52% पर पहुंच गया. प्रदेश में कोरोना से मृत्य दर 1.43% तक पहुंच गई है. ये राज्य सरकार और स्वास्थ्य विभाग के लिए चिंता का विषय बन गया है. प्रदेश में अभीतक कुल 1,68,616 लोग कोरोना से संक्रमित हुए हैं.