देहरादून: उत्तराखंड सहकारी विभाग पूरी तरह से ऑनलाइन होने जा रहा है. भारत सरकार के सहकारिता विभाग की ओर से इस दिशा में कदम बढ़ाए जा रहे हैं. केंद्रीय सहकारिता मंत्री अमित शाह भी सहकारी बैंकों को सरकारी कल्याणकारी योजनाओं का जिम्मा सौंपने से जुड़ी बात कह चुके हैं. उत्तराखंड सरकार ने 100 दिन के कार्यकाल के दौरान 100 समितियों को ऑनलाइन करने का लक्ष्य तय किया है.
केंद्रीय सहकारिता मंत्री अमित शाह ने भी सहकारी बैंकों को जल्द ही सरकारी कल्याणकारी योजनाओं के क्रियान्वयन का जिम्मा सौंपा की घोषणा की. केंद्रीय सहकारिता मंत्री के इस फैसले को उत्तराखंड के सहकारिता मंत्री डॉ धन सिंह रावत ने ऐतिहासिक बताया है. उन्होंने कहा केंद्रीय मंत्री अमित शाह का यह फैसला बहुत ही सकारात्मक और सरकारी बैंकों के लिए लाभकारी परिणामों वाला होगा.
डॉ धन सिंह रावत ने कहा इस फैसले के बाद आम आदमी से हमारा सीधा संपर्क बढ़ेगा. वर्तमान में कई जिलों के सहकारिता बैंक के माध्यम से किसान सम्मान निधि और गैस सब्सिडी DBT के माध्यम से लाभार्थी को पहुंचाई भी जाती है. मंत्रालयों की ओर से संचालित सभी योजनाओं का लाभ सहकारिता बैंक के माध्यम से DBT के जरिए पहुंचाए जाने से निश्चित ही सहकारिता बैंकों को भी इससे लाभ पहुंचेगा.