देहरादून: हाथरस समेत देशभर में हो रही महिलाओं के खिलाफ तमाम पार्टियां मुखर हैं. इसी कड़ी में कांग्रेस सोमवार को उत्तराखंड कांग्रेस 'स्पीकअप फॉर वुमेन सेफ्टी' ऑनलाइन अभियान चलाने जा रही है. जिसमें उन्होंने सभी से जुड़ने की अपील की है.
कांग्रेस प्रदेश उपाध्यक्ष सूर्यकांत धस्माना ने कहा कि प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह ने सभी वर्तमान एवं पूर्व सांसद, विधायक, प्रत्याशी, पार्टी पदाधिकारियों समेत जिला और महानगर अध्यक्षों से इस मुहिम से जुड़ने की अपील की है. उन्होंने कहा कि हाथरस सामूहिक बलात्कार और हत्याकांड में लिप्त आरोपियों को यूपी सरकार, बीजेपी और आरएसएस बचाने के प्रयासों का पर्दाफाश सोशल मीडिया के माध्यम से किया जाएगा.