उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

कांग्रेस कल से चलाएगी 'स्पीकअप फॉर वुमेन सेफ्टी' अभियान - Congress state president Pritam Singh

महिलाओं पर होने वाले अत्याचार के खिलाफ उत्तराखंड कांग्रेस 'स्पीकअप फॉर वुमेन सेफ्टी' ऑनलाइन अभियान चलाने जा रही है. इस अभियान की शुरूआत कल से होगी.

कांग्रेस
कांग्रेस का वूमेन सेफ्टी अभियान

By

Published : Oct 11, 2020, 7:20 PM IST

देहरादून: हाथरस समेत देशभर में हो रही महिलाओं के खिलाफ तमाम पार्टियां मुखर हैं. इसी कड़ी में कांग्रेस सोमवार को उत्तराखंड कांग्रेस 'स्पीकअप फॉर वुमेन सेफ्टी' ऑनलाइन अभियान चलाने जा रही है. जिसमें उन्होंने सभी से जुड़ने की अपील की है.

कांग्रेस प्रदेश उपाध्यक्ष सूर्यकांत धस्माना ने कहा कि प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह ने सभी वर्तमान एवं पूर्व सांसद, विधायक, प्रत्याशी, पार्टी पदाधिकारियों समेत जिला और महानगर अध्यक्षों से इस मुहिम से जुड़ने की अपील की है. उन्होंने कहा कि हाथरस सामूहिक बलात्कार और हत्याकांड में लिप्त आरोपियों को यूपी सरकार, बीजेपी और आरएसएस बचाने के प्रयासों का पर्दाफाश सोशल मीडिया के माध्यम से किया जाएगा.

ये भी पढ़ें:कोरोनाकाल में स्कूल कॉलेज खोलने को लेकर कांग्रेस मुखर, बच्चों की जान से बताया खिलवाड़

दरअसल, कांग्रेसियों का कहना है कि ऑनलाइन मुहिम कल से प्रारंभ होगी और दिन भर चलेगी. जिसमें हैशटेग 'स्पीकअप फॉर वुमेन सेफ्टी' इस्तेमाल किया जाएगा. इसके तहत कांग्रेसी कार्यकर्ता रिकॉर्डिंग वीडियो, लाइव ट्वीटर, इंस्ट्राग्राम के माध्यम से जनता को जागरूक करेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details