उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

'सामूहिक नेतृत्व में चुनाव लड़ेगी कांग्रेस, खटीमा से परिवर्तन यात्रा की शुरुआत' - खटीमा से परिवर्तन यात्रा की शुरुआत

आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस ने रणनीति तैयार कर ली है. इसके तहत प्रदेश में कांग्रेस बिना चेहरे के चुनाव लड़ेगी.

uttarakhand congress
उत्तराखंड कांग्रेस

By

Published : Jun 12, 2021, 9:13 PM IST

Updated : Jun 12, 2021, 9:59 PM IST

देहरादूनःदिल्ली में उत्तराखंड कांग्रेस की बैठक खत्म हो गई है. बैठक में पार्टी ने कई बड़े फैसले लिए हैं. जिसमें उत्तराखंड में कांग्रेस किसी एक चेहरे के साथ नहीं बल्कि सामूहिक नेतृत्व में चुनाव लड़ेगी. जबकि, आगामी 15 जून से लॉकडाउन खुलते ही पूरे उत्तराखंड में परिवर्तन यात्रा निकालेगी. यह यात्रा खटीमा से शुरू होकर मसूरी तक निकलेगी.

उत्तराखंड कांग्रेस की बैठक में हुए बड़े फैसले

  • सामूहिक नेतृत्व में चुनाव लड़ेगी कांग्रेस.
  • किसी एक चेहरे के साथ नहीं उतरेगी कांग्रेस.
  • पूरे प्रदेश में निकालेगी परिवर्तन यात्रा.
  • 15 जून से लॉकडाउन खुलते ही परिवर्तन यात्रा होगी शुरू.
  • खटीमा से होगी परिवर्तन यात्रा की शुरुआत.

ये भी पढ़ेंःबेरोजगारी के मुद्दे पर कांग्रेस ने सरकार को घेरा, विभागवार श्वेतपत्र जारी करने की मांग

उत्तराखंड में 2022 में विधानसभा चुनाव होने हैं. पिछली विधानसभा चुनाव हो या लोकसभा चुनाव कांग्रेस को करारी हार का सामना करना पड़ा था. ऐसे में कांग्रेस इस बार कोई चूक नहीं करना चाहती है. यही वजह है कि दिल्ली में कांग्रेस के दिग्गज नेता एकजुट हुए. जहां आगामी विधानसभा चुनाव की रणनीति तैयार की गई.

दिल्ली में हुई बैठक में कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी देवेंद्र यादव के नेतृत्व में अहम बैठक हुई. बैठक में पार्टी के विस्तार को लेकर मंथन भी किया गया. देवेंद्र यादव ने ट्वीट कर लिखा है कि'विधानसभा 2022 की रणनीति के लिए प्रदेश के नेताओं के साथ विस्तार में मंथन किया. बीजेपी की नीतियों से परेशान देवभूमि बदलाव को तत्पर है. उन्नति और सफलता का एक नया पृष्ठ लिखने की तैयारी में कांग्रेस है.'

Last Updated : Jun 12, 2021, 9:59 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details