देहरादून: सोमवार को कांग्रेस जिलाधिकारी और उप जिलाधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री और प्रधानमंत्री को पत्र भेजने जा रही है.कांग्रेस के महानगर अध्यक्ष डॉक्टर जसविंदर सिंह गोगी के अनुसार उत्तराखंड प्रदेश कांग्रेस ने 8 अप्रैल को आज की चिट्ठी कार्यक्रम की शुरुआत की थी. जिसमें पहली चिट्ठी प्रधानमंत्री को लोकतंत्र और संविधान की रक्षा के लिए तत्पर रहने, देश की एकता और अखंडता, सामाजिक और सांप्रदायिक सद्भाव बनाए जाने के प्रति अपनी प्रतिबद्धता के शपथ पत्र के रूप में लिखी गई थी.
उन्होंने बताया कांग्रेस ने कुल 37 पत्र लिखे हैं. इनमें से 26 पत्र प्रधानमंत्री मोदी और 11 पत्र मुख्यमंत्री को लिखे गए हैं. इनमें से किसी भी पत्र का अभी तक कोई जवाब नहीं आया है. गोगी ने कहा कल महानगर कांग्रेस जिलाधिकारी और उप जिलाधिकारी के माध्यम से सभी पत्र संलग्न करके प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री को भेजने जा रही है.