देहरादून: लोकसभा चुनाव में पांचों सीटें हारने के बाद कांग्रेस ने समीक्षा के लिए 18 जून की तारीख तय की है. इस बैठक की तैयारियों को पार्टी संगठन ने अंतिम रूप दे दिया है. मीटिंग में किन मुद्दों पर मंथन होगा ये भी तय कर लिया गया है. समीक्षा के दौरान एक जुट होने वाले सभी नेता और कार्यकर्ताओं से भविष्य में होने वाले पंचायत चुनाव को लेकर भी चर्चा की जाएगी.
जानकारी देते सूर्यकांत धस्माना, कांग्रेस प्रदेश उपाध्यक्ष राजीव भवन में 18 जून को होने वाली समीक्षा बैठक में उत्तराखंड कांग्रेस प्रदेश में खोते जनाधार पर भी पार्टी कार्यकर्ताओं से फीड बैक लेगी. हो सकता है कि इस दौरान आगामी वविधानसभा चुनाव की रणनीति को तैयार करने पर भी विचार किया जाए.
पढ़ें-फूड प्वाइजनिंग से एक ही परिवार के 3 बच्चे बीमार, हालत गंभीर
बैठक में शीर्ष नेताओं के मतभेद और पार्टीगत कमजोरियों पर खुलकर गुस्सा निकल सकता है. इस दौरान सभी जिला, नगर अध्यक्ष, सांसद और सांसद प्रत्याशी और विधानसभा सीटों पर चुनाव लड़ने वाले नेता शामिल होंगे. खैर बैठक का फायदा पार्टी को तभी होगा जब पार्टी कार्यकर्ता अपनी गलतियों से सबक लेकर इसे सुधारने की कोशिश करेंगे और गुटबाजी से बचेंगे.
बता दें कि लोकसभा चुनाव के नतीजे 23 मई को आते ही कांग्रेस को जबरदस्त झटका लगा. देश भर की तरह उत्तराखंड में भी कांग्रेस की बुरी तरह से हार हुई. पांचों लोकसभा सीटें कांग्रेस के सभी प्रत्याशी 1 लाख से ज्यादा के अंतर से हारे. यहां तक कि कांग्रेस के दिग्गज नेता हरीश रावत को भी बुरी शिकस्त का सामना करना पड़ा.