देहरादून: लोकसभा चुनाव 2019 में हुई करारी शिकस्त के करीब दो हफ्ते बाद उत्तराखंड कांग्रेस संगठन ने हार की समीक्षा का फैसला लिया है. एक दिन पहले ही ईटीवी भारत ने उत्तराखंड में हुई हार पर कांग्रेस संगठन के लापरवाह रवैया की खबर को प्रकाशित किया था. खबर का असर ये हुआ है कि कांग्रेस संगठन ने हार की समीक्षा के लिए 10 जून को बैठक बुलाई है.
देहरादून कांग्रेस भवन में 10 जून को कांग्रेस हार की समीक्षा करेगी. इस दौरान पार्टी के प्रदेश प्रभारी अनुग्रह नारायण, सह-प्रभारी, प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह, पांचों लोकसभा सीटों से चुनाव लड़ने वाले प्रत्याशी, जिलाध्यक्ष और 2017 में विधायक का चुनाव लड़ने वाले सभी 70 विधानसभाओं के प्रत्याशी मौजूद रहेंगे. बैठक के दौरान उन सभी कारणों पर चर्चा होगी जिस वजह से कांग्रेस अपना जनाधार खोती जा रही है और प्रदेश में एक के बाद एक हार का सामना कर रही है.