उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

बजरंग दल 'बैन' के बाद कांग्रेस को आई 'बजरंग' की याद, भाजपा सरकारों की 'मंशा' के खिलाफ हनुमान चालीसा का पाठ

कर्नाटक चुनाव के लिए कांग्रेस की ओर से जारी मेनिफेस्टो में जहां बजरंग दल को बैन करने के वादे पर विवाद पैदा हो गया है, वहीं कांग्रेस अब 'बजरंग' का सहारा लेती दिख रही है. दरअसल, उत्तराखंड कांग्रेस पूरे प्रदेश में 5 मई को हनुमान चालीसा का पाठ करने जा रही है. कांग्रेस का कहना है कि ये पाठ केंद्र और राज्यों की भाजपा सरकारों की बुद्धि के शुद्धिकरण के लिए किया जा रहा है.

hanuman chalisa reciting
hanuman chalisa reciting

By

Published : May 4, 2023, 8:13 PM IST

देहरादून:कांग्रेस पार्टी भाजपा सरकारों की बुद्धि-शुद्धि के लिए प्रदेशभर के जिला, महानगर ब्लॉक और नगर मुख्यालयों में हनुमान चालीसा का पाठ करने जा रही है. भाजपा की केंद्र और राज्य सरकारों पर आरोप लगाते हुए कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा का कहना है कि भाजपा की सरकारें सिर्फ जनता को गुमराह कर रही हैं, इसके अलावा महंगाई, भ्रष्टाचार और बेरोजगारी को भी बढ़ावा दे रही हैं.

माहरा ने कहा कि भाजपा सरकार गरीब मजदूरों, किसानों, महिलाओं और बेरोजगारों का उत्पीड़न कर रही है और लोगों की भावनाओं को भड़काकर देश के सांप्रदायिक सद्भाव को बिगाड़ने का प्रयास कर सत्ता हासिल करना चाहती है. उन्होंने कहा कि 5 मई (शुक्रवार) को प्रदेश भर के सभी जिला महानगर ब्लॉक और नगर मुख्यालयों में भाजपा सरकारों की बुद्धि-शुद्धि के लिए कांग्रेस जन हनुमान चालीसा का पाठ करने जा रहे हैं.

माहरा का कहना है कि उत्तराखंड में अंकिता भंडारी हत्याकांड में भाजपा नेता की संलिप्तता और सत्ता के बल पर वीआईपी का नाम उजागर नहीं किया जा रहा है. इसके अलावा हेमा नेगी हत्याकांड, पिंकी हत्याकांड, जगदीश चंद्र हत्याकांड जैसी और भी घटनाओं में भाजपा की सरकार ने अपराधियों को संरक्षण देने का काम किया.
पढ़ें-बैन वाली घोषणा पर दून में बजरंग दल का बड़ा प्रदर्शन, कांग्रेस भवन घेरने की कोशिश, कांग्रेसी भी सड़क पर उतरे

उन्होंने जंतर-मंतर पर आंदोलनरत महिला खिलाड़ियों का मामला उठाते हुए कहा कि भाजपा सांसद बृजभूषण शरण सिंह पर महिला कुश्ती खिलाड़ियों के साथ शारीरिक शोषण के आरोप लगाए हैं, परंतु भाजपा की केंद्र सरकार उनकी बातों को सुनने को तैयार नहीं है बल्कि आरोपी को बचाने का काम कर रही है. उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा की केंद्र और राज्य सरकार केवल लोगों की भावनाओं को भड़का कर देश का सांप्रदायिक सद्भाव बिगाड़ने का प्रयास कर सत्ता पर काबिज होना चाहती है. इसके विरोध में कल कांग्रेस जन भाजपा सरकारों की सद्बुद्धि के लिए हनुमान चालीसा का पाठ करने जा रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details