उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

देहरादून: 5 अगस्त को सड़कों पर उतरेगी उत्तराखंड कांग्रेस, बेरोजगारी-महंगाई होंगे मुद्दे - कांग्रेस करेगी विरोध प्रदर्शन

महंगाई और बेरोजगारी समेत तमाम मुद्दों को लेकर कांग्रेस 5 अगस्त को बीजेपी सरकार के खिलाफ मोर्चा खोलने जा रही है. पूर्व सीएम हरीश रावत (Former CM Harish Rawat) ने कहा है कि आज प्रदेश में बेरोजगारी चरम पर है. सरकारी नौकरियों में बड़े पैमाने पर भ्रष्टाचार हो रहा है. इससे स्थितियां और भी चिंताजनक हो गई हैं.

Uttarakhand Congress
देहरादून

By

Published : Aug 2, 2022, 9:29 AM IST

Updated : Aug 2, 2022, 10:00 AM IST

देहरादून:कांग्रेस उत्तराखंड सरकार परबढ़ती बेरोजगारी, नौकरियों में भ्रष्टाचार और अवरुद्ध विकास का आरोप लगा रही है. इन सभी मुद्दों समेत अग्निपथ योजना को लेकर कांग्रेस धामी सरकार के खिलाफ मोर्चा खोलने जा रही है. आगामी 5 अगस्त को कांग्रेस सड़क पर उतरकर महंगाई का विरोध करेगी और राजभवन का घेराव करेगी. पूर्व सीएम हरीश रावत (Former CM Harish Rawat) ने कहा है कि आज प्रदेश में बेरोजगारी चरम पर है. नौकरियों में बड़े पैमाने पर भ्रष्टाचार हो रहा है.

उन्होंने कहा कि प्रदेश में विकास अवरुद्ध हो रखा है. इन्हीं सब मुद्दों को उठाते हुए कांग्रेस पार्टी आगामी 5 अगस्त को राजभवन घेराव करने जा रही है. हरीश रावत का कहना है कि उत्तराखंड में रोजगार को लेकर खतरनाक स्थितियां पैदा हो रखी हैं. यहां के नौजवानों को अपना भविष्य अनिश्चित दिखाई दे रहा है. हरीश रावत का कहना है कि सरकारी नौकरियों में बड़े पैमाने पर भ्रष्टाचार को अंजाम दिया जा रहा है. इससे स्थितियां और भी चिंताजनक हो गई हैं. उन्होंने कहा कि आज प्रदेश की तमाम सड़कें गड्डा बन चुकी हैं. इससे राज्य का विकास अवरुद्ध हो रहा है.
पढ़ें-महाराष्ट्र के राज्यपाल कोश्यारी ने 'गुजराती-राजस्थानी' टिप्पणी के लिए माफी मांगी

उन्होंने कहा कि स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के मद में करोड़ों रुपए खर्च हो चुके हैं. लेकिन राज्य विकास के मामले में पिछड़ता जा रहा है. उन्होंने राज्य की स्थिति को देखते हुए चिंता जताई है. हरीश रावत ने अग्निपथ योजना का मुद्दा उठाते हुए कहा कि इस योजना के माध्यम से नौजवानों को गुमराह किया जा रहा है. यह प्रदेश की बर्बादी का प्रतीक है. इन सब मुद्दों को लेकर कांग्रेस पार्टी 5 अगस्त को देश भर में हल्ला बोलते हुए डीएम कार्यालय, राजभवन घेराव करते हुए एक बड़ा जन आंदोलन खड़ा करने जा रही है.

Last Updated : Aug 2, 2022, 10:00 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details