हल्द्वानी/देहरादून/रुद्रप्रयाग: केंद्र की मोदी सरकार के खिलाफ 14 दिसंबर को कांग्रेसियों द्वारा दिल्ली में भारत बचाओ महारैली निकाली जाएगी. इसको देखते हुए प्रदेश कांग्रेस पार्टी भी पूरी तरह से तैयारियों में जुट गई है. इसके चलते हल्द्वानी में कांग्रेस प्रदेश प्रभारी अनुग्रह नारायण सिंह, पूर्व मंत्री देहरादून प्रभारी राम सिंह सैनी, कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह, पूर्व कैबिनेट मंत्री मंत्री प्रसाद नैथानी के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं के साथ बैठक का आयोजन किया गया. साथ ही सभी कार्यकर्ताओं से दिल्ली महारैली में शामिल होने की बात कही.
हल्द्वानी
कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी अनुग्रह नारायण सिंह ने बताया कि केंद्र की नीतियों के खिलाफ कांग्रेस की महारैली आयोजित होने जा रही है, जिसमें बेरोजगारी, महंगाई समेत तमाम मुद्दों को लेकर सरकार को घेरा जाएगा. इसके साथ ही नागरिक संशोधन बिल के मुद्दे पर अनुग्रह नारायण सिंह ने केंद्र सरकार को घेरते हुए कहा कि मोदी सरकार देश के लोगों को बांटने का काम कर रही है. साथ ही संविधान का उल्लंघन भी कर रही है.
ये भी पढ़ें:सितारगंज: चीनी मिल चलाओ संघर्ष समिति ने दिया धरना, मिल दोबारा चालू करने की मांग
देहरादून
प्रदेश मुख्यालय में पूर्व मंत्री देहरादून प्रभारी राम सिंह सैनी और कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह की अगुवाई में भारत बचाओ रैली की तैयारियों को लेकर बैठक हुई. बैठक में देहरादून महानगर में से रैली में प्रतिभाग करने वाले कांग्रेसियों की व्यवस्था आदि पर विचार विमर्श किया गया.