देहरादूनःलखीमपुर में किसानों की हत्या के दोषियों की गिरफ्तारी, केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्र को तत्काल बर्खास्त, कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी पर लगाए झूठे मुकमदे वापस लेने समेत तमाम मुद्दों को लेकर कांग्रेस यूपी के सीतापुर के लिए मार्च करने जा रही है.
कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल के आह्वान पर प्रदेश के कांग्रेस जन 7 अक्टूबर (गुरुवार) को बाजपुर से गदरपुर, रुद्रपुर, किच्छा, बरेली और लखीमपुर खीरी होते हुए सीतापुर के लिए कूच करने जा रहे हैं. कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल ने बताया कि उत्तर प्रदेश की सरकार द्वारा अलोकतांत्रिक तरीके और नियम विरुद्ध कांग्रेस की महासचिव प्रियंका गांधी को लखीमपुर खीरी जाने से रोके जाने और किसानों की निर्मम हत्या के विरोध में सभी कांग्रेसी 7 अक्टूबर को लखीमपुर होते हुए सीतापुर पहुंचेंगे.
प्रियंका गांधी की गिरफ्तारी पर कांग्रेस आक्रोशित ये भी पढ़ेंःलखीमपुर खीरी जा रहे राहुल गांधी लखनऊ एयरपोर्ट पर रोके गए
गोदियाल ने कहा कि 'लोकतंत्र बचाओ' मार्च के दौरान सभी कांग्रेस जन किसान विरोधी तीन काले कानून को निरस्त किए जाने, केंद्रीय गृह राज्य मंत्री को बर्खास्त और कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी को बिना शर्त रिहाई की मांग करेंगे. गोदियाल के आह्वान पर सीतापुर कूच कार्यक्रम के तहत प्रदेश के सभी कांग्रेस कार्यकर्ता 7 अक्टूबर को मंडी मैदान बाजपुर से सुबह गदरपुर, रुद्रपुर, किच्छा, बरेली और लखीमपुर खीरी से सीतापुर के लिए कूच करेंगे.
ये भी पढ़ेंः लखीमपुर बवाल में उत्तराखंड के किसान नेता जख्मी, उधमसिंह नगर में किसानों ने किया चक्का जाम
इस कार्यक्रम में पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत सहित तमाम वरिष्ठ कांग्रेस नेता और कार्यकर्ता भाग लेंगे. बता दें कि कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी की गिरफ्तारी के बाद तमाम विपक्ष सरकार के खिलाफ हमलावर हो गया है. कांग्रेस ने सरकार पर आरोप लगाया है कि उत्तर प्रदेश सरकार ने नियम विरुद्ध और अलोकतांत्रिक तरीके से कांग्रेस पार्टी की महासचिव प्रियंका गांधी को गिरफ्तार किया है. कांग्रेस इसके विरोध में गुरुवार को लखीमपुर खीरी से होते हुए सीतापुर मार्च निकालने जा रही है.