ऋषिकेश: उत्तराखंड में कांग्रेस किस गति से चल रही है ये हर कोई जानता है. हालांकि, हरीश रावत के चुनाव संचालन समिति के अध्यक्ष बनने के बाद उम्मीद यही जताई जा रही है कि सुस्त हो चुकी कांग्रेस में एक बार फिर से जान आ सकती है. वहीं, तीन दिनों से ऋषिकेश के एक होटल में चले मंथन में क्या निकलकर सामने आएगा ये तो पार्टी नेता ही जानते हैं लेकिन इतना जरूर है कि आगामी चुनावों के लिए अब नेताओं से ज्यादा पीआर कंपनी की जरूरत कांग्रेस को पड़ रही है.
दरअसल, अब भारतीय जनता पार्टी की तरह कांग्रेस भी डिजिटल पीआर के माध्यम से जनता में अपनी पकड़ बनाने की कोशिश करेगी. तीन दिवसीय विचार मंथन शिविर के दूसरे दिन कांग्रेस कोर कमेटी और शीर्ष पदाधिकारियों ने प्रचार कंपनियों को लेकर चर्चा की और खबर है कि जल्द ही कांग्रेस किसी पीआर कंपनी को प्रचार के लिए हायर करेगी.
PR कंपनी हायर करेगी कांग्रेस ऋषिकेश में आयोजित कांग्रेस विचार मंथन शिविर में कई महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा की गई. इसमें मुख्य विषय प्रचार एजेंसी को लेकर रहा. नेता प्रतिपक्ष प्रीतम सिंह ने इस बात की पुष्टि की है कि चुनाव में प्रचार के लिए पीआर एजेंसी और आईटी एक्सपर्ट को हायर किया जाएगा. उन्होंने कहा पहाड़ की भौगोलिक परिस्थितियों के आधार पर ही पीआर कंपनी को हायर किया जाएगा. क्योंकि यहां परिस्थितियां अन्य राज्यों की अपेक्षा विपरीत हैं. फिलहाल पीआर कंपनी को प्रजेंटेशन के लिए आमंत्रित किया गया है. जल्द ही किसी एक कंपनी के नाम पर मुहर लग सकती है.
पढ़ें-जागेश्वर मंदिर में MP धर्मेंद्र कश्यप की अभद्रता को मदन कौशिक ने बताया अमर्यादित
बता दें, 2017 विधानसभा चुनाव में भी कांग्रेस ने एक प्रचार कंपनी को हायर किया था, हालांकि तब वह कारगर सिद्ध नहीं हो पाई थी, जिसके बाद इस बार विचार-विमर्श के बाद ही कंपनी को हायर किया जाएगा.