देहरादून: बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के दौरे को लेकर बीजेपी जितनी उत्साहित है, उतनी ही चर्चा प्रदेश कांग्रेस में भी है. कांग्रेस लगातार इस बात पर जोर दे रही है कि देश को बेचकर और पेट्रोल की कीमतें बढ़ाकर महंगाई की आग लगा रही बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष उत्तराखंड में नेताओं की क्लास लेने आए हैं. दूसरी ओर कांग्रेस के नेताओं ने भगवा रंग में रंगे एक घोड़े की तस्वीर को सोशल मीडिया पर यह कहकर वायरल कर रखा है कि यह घोड़ा बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के स्वागत के लिए लाया गया था.
भगवा घोड़े का सच: इतना ही नहीं, कांग्रेस इस घोड़े पर बनाए गए बीजेपी के झंडे की आकृति को लेकर मेनका गांधी और पशु प्रेमियों से कार्रवाई की मांग भी कर रही है. हालांकि, ईटीवी भारत ने जब इस बारे में जानकारी जुटाई तो पता चला कि यह तस्वीर उत्तराखंड नहीं बल्कि मध्य प्रदेश के इंदौर की है. हालांकि, ये तस्वीर भी 20 अगस्त की ही है. इसी दिन बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा हरिद्वार पहुंचे थे, लेकिन असल में ये तस्वीर मध्य प्रदेश के इंदौर में जन आशीर्वाद यात्रा के दौरान केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के एक कार्यक्रम की है, जिसको कांग्रेस हरिद्वार में नड्डा के दौरे का कहकर वायरल कर रही है.
कांग्रेस ने मुकदमा दर्ज कराने की मांग की: वहीं, मध्य प्रदेश में भी कांग्रेस ने इस मामले को लेकर पीपल फॉर एनिमल्स की संस्थापक मेनका गांधी से कार्रवाई की मांग की है और पशु क्रूरता अधिनियम की धाराओं के तहत इस मामले में मुकदमा दर्ज करने को कहा है.