उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

उत्तराखंड कांग्रेस ने पूर्व वित्त मंत्री अरुण जेटली को दी श्रद्धांजलि, बताया- एक कर्मठ और जुझारू नेता - अरुण जेटली श्रद्धांजलि

पूर्व केंद्रीय मंत्री और भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता अरुण जेटली का दिल्ली के एम्स अस्पताल में लंबी बीमारी के बाद निधन हो गया है. उनके निधन पर उत्तराखंड प्रदेश कांग्रेस ने श्रद्धांजलि देते हुए इसे बड़ी क्षति बताया है. कांग्रेस प्रदेश उपाध्यक्ष सूर्यकांत धस्माना ने कहा कि दिवंगत अरुण जेटली एक ख्याति प्राप्त व्यक्ति थे, ऐसे में उनके जाने से निश्चित तौर पर बीजेपी को नुकसान हुआ है.

अरुण जेटली

By

Published : Aug 24, 2019, 4:46 PM IST

देहरादूनः पूर्व वित्त मंत्री अरुण जेटली का लंबी बीमारी के बाद आज दिल्ली एम्स में निधन हो गया है. उनके निधन के बाद पूरे देश में शोक की लहर है. इसी कड़ी में उत्तराखंड कांग्रेस ने भी उनके निधन पर शोक जताया और श्रद्धांजलि दी. वहीं, कांग्रेस प्रदेश उपाध्यक्ष सूर्यकांत धस्माना ने कहा कि जेटली एक कर्मठ और जुझारू नेता थे.

जानकारी देते कांग्रेस प्रदेश उपाध्यक्ष सूर्यकांत धस्माना.

उत्तराखंड प्रदेश कांग्रेस ने पूर्व वित्त मंत्री अरुण जेटली के निधन पर शोक जताते हुए इसे बड़ी क्षति बताया है. कांग्रेस प्रदेश उपाध्यक्ष सूर्यकांत धस्माना ने कहा कि दिवंगत अरुण जेटली एक अच्छे वकील थे और एनडीए सरकार के दौरान वे मंत्री भी रहे. जेटली एक ख्याति प्राप्त व्यक्ति थे, ऐसे में उनके जाने से निश्चित तौर पर बीजेपी को नुकसान हुआ है.

ये भी पढ़ेंःBJP और प्रधानमंत्री मोदी के लिए मुख्य संकटमोचक थे जेटली

उन्होंने कहा कि उनके निधन की चर्चा पूरे देश में है. वो बीते लंबे समय से बीमार चल रहे थे. उत्तराखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी की ओर से उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की जा रही है. कांग्रेस ईश्वर से प्रार्थना करती है, कि भगवान उन्हें अपने चरणों में स्थान दें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details