देहरादून: कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी का 50वां जन्मदिन उत्तराखंड कांग्रेस बड़े पैमाने पर मनाने जा रही है. इसके लिए कांग्रेस ने तैयारियां शुरू कर दी हैं. पार्टी ने अपने तमाम सदस्यों, विधायकों, सांसदों, पूर्व सांसदों से लेकर पूर्व विधायकों, जिला पंचायत सदस्यों और अध्यक्षों को राहुल गांधी का जन्मदिन मनाने को निर्देशित किया है. राहुल गांधी के जन्मदिन के अवसर पर अपने जिलों, नगरों, उपनगरों, तहसीलों और ग्राम स्तर पर कांग्रेस की नीतियों और विचारधारा को लेकर जन कल्याण कार्यक्रम आयोजित करने को भी कहा गया है.
कांग्रेस 'संकल्प दिवस' के रूप में मनाएगी राहुल गांधी का 50वां जन्मदिन - उत्तराखंड कांग्रेस पार्टी संकल्प के रूप में मनाएगी राहुल गांधी का 50वां जन्मदिन
कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी का 50वां जन्मदिन उत्तराखंड कांग्रेस 'संकल्प दिवस' के रूप में मनाएगी. पार्टी ने इसकी तैयारियां भी शुरू कर दी हैं.
यह भी पढ़ें:भारत-चीन सीमा विवाद का समाधान सिर्फ बातचीत : लेफ्टिनेंट जनरल डीएस हुड्डा
कांग्रेस प्रदेश उपाध्यक्ष सूर्यकांत धस्माना ने कहा कि 19 जून को राहुल गांधी का जन्मदिन पूरे देश में बड़ी धूमधाम से मनाया जाएगा. उन्होंने कहा कि कोरोनाकाल में राहुल गांधी ने पूरे देश को कोरोना की रोकथाम का संदेश दिया है. उन्होंने इस दौरान दुनिया के बड़े-बड़े आर्थिक विशेषज्ञों, वैज्ञानिकों, मेडिकल साइंस से जुड़े लोगों से सिर्फ कोरोना को हराने पर चर्चा की है. इसलिए कांग्रेस पार्टी राहुल गांधी का जन्मदिन 'संकल्प दिवस' के रूप में मनाने जा रही है. धस्माना ने कहा कि सभी कांग्रेसी यह संकल्प लेंगे कि किस तरह इस महामारी पर विजय पायी जा सके.