देहरादून:उत्तराखंड कांग्रेस ने केंद्र सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि देश की मौजूदा स्थिति अघोषित आपातकाल जैसी है. प्रीतम सिंह ने कहा कि आज देश की स्थिति सही नहीं है. देश की सीमाओं में दुश्मन घात लगाकर बैठे हुए हैं. ऐसी स्थिति में पीएम मोदी बयान देते हैं कि देश की सीमाओं में किसी तरह की कोई घुसपैठ नहीं हुई है. प्रीतम सिंह ने केंद्र सरकार पर सवाल उठाते हुए कहा कि यदि भारत की सीमा में घुसपैठ नहीं हुई है तो 20 जवानों की शहादत कैसे हुई है, यह बात पीएम को देश को बताना चाहिए.
कांग्रेस ने केंद्र पर साधा निशाना, कहा- मौजूदा स्थिति अघोषित आपातकाल जैसी - मौजूदा स्थिति अघोषित आपातकाल जैसी
कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह ने केंद्र सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि कोरोना संक्रमण रोकने में मोदी सरकार विफल रही है. देश की मौजूदा स्थिति अघोषित आपातकाल जैसी है.
पढ़ें:रुद्रप्रयाग: ऑल वेदर रोड के लिए हटाया गया हनुमानजी का मंदिर
प्रीतम सिंह ने कहा कि आज चीन-नेपाल आंखें दिखा रहा है. नेपाल उत्तराखंड के पिथौरागढ़ में काली नदी के पास हेलीपैड बना लिया है. चीन भी हमारी सीमाओं पर तनाव पैदा कर रहा है. नेपाल, बांग्लादेश और श्रीलंका से लगती सीमाएं सुरक्षित थीं, आज वहां के हालात उलट हो गए हैं. पाकिस्तान, चीन के बाद अब नेपाल भी आंखें दिखा रहा है. प्रीतम सिंह ने कहा कि चीन ने श्रीलंका में अपना बेस कैंप बना लिया है. ऐसे में हालात बद से बदतर होते जा रहे हैं.