देहरादून: केदारपुरम स्थित कांजी हाउस में 105 गोवंश मौत के मामले में प्रदेश में सियासत तेज हो गई है. कांग्रेस ने इसके लिए सरकार को जिम्मेदार ठहराया है. कांग्रेस का आरोप है कि उचित देखभाल न होने के कारण वहां 105 गोवंश की मौत हुई.
आरपी रतूड़ी, कांग्रेस प्रवक्ता ईटीवी भारत ने कांजी हाउस में 105 गोवंश की मौत की खबर बुधवार को प्रमुखता से प्रकाशित की थी. ईटीवी भारत की खबर का संज्ञान लेने के बाद गुरुवार को देहरादून मेयर सुनील उनियाल गामा खुद कांजी हाउस पहुंचे और वहां का निरीक्षण किया.
पढ़ें- कांजी हाउस से आईटी पार्क शिफ्ट किए जा रहे गोवंश, Etv Bharat की खबर पर नगर निगम ने लिया एक्शन
वहीं कांग्रेस प्रवक्ता डॉ. आर पी रतूड़ी ने इस खबर को प्रकाशित करने के लिए ईटीवी भारत का धन्यवाद किया. रतूड़ी ने कहा कि नगर निगम के साथ ही प्रदेश में भी बीजेपी की सरकार है. ऐसे में एक महीने में 105 गोवंश की मौत पर सवाल खड़े होना लाजमी है.
पढ़ें- कांजी हाउस में एक महीने में 105 गोवंश की मौत, त्रिवेंद्र सरकार बेखबर
कांग्रेस ने कहा कि बीजेपी सरकार ने कांजी हाउस में जानवरों की सही से देखभाल नहीं की है. बीजेपी के बेटी और गाय के बचाव का आह्वान सिर्फ चुनावी एजेंडा है. सच्चाई ये है कि आज न तो गाय को बचाया जा रहा है और न ही बेटियों को. कांग्रेस ने कांजी हाउस में 105 गोवंश की मौत के लिए प्रदेश सरकार और नगर निगम देहरादून को जिम्मेदार ठहराया है.