उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

कांग्रेस ने प्रवासियों की वापसी पर पक्षपात का आरोप लगाया, सोनिया की पहल को सराहा - प्रीतम सिंह न्यूज

उत्तराखंड कांग्रेस इससे पहले ही कई बार प्रवासियों की घर वापसी को लेकर त्रिवेंद्र सरकार पर सवाल खड़े कर चुकी है.

देहरादून
देहरादून

By

Published : May 5, 2020, 9:55 AM IST

Updated : May 25, 2020, 3:06 PM IST

देहरादून: उत्तराखंड कांग्रेस ने राज्य सरकार पर लॉकडाउन में फंसे प्रवासियों की घर वापसी पर पक्षपात पूर्ण रवैया अपनाने का आरोप लगाया है. कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह का आरोप है कि राज्य सरकार बार-बार केंद्र सरकार की आड़ में भेदभाव पूर्ण काम कर रही है.

कांग्रेस ने प्रवासियों की वापसी पर पक्षपात का आरोप लगाया

प्रीतम सिंह ने राज्य सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि एक ओर उत्तराखंड सरकार ने केंद्र सरकार की गाइड लाइन के विपरीत जाकर प्रदेश में फंसे गुजरात के 1,800 लोगों को उनके घर तक छोड़ने की व्यवस्था की थी. लेकिन जब अपनों को लाने की बात आई तो राज्य सरकार, केंद्र सरकार की गाइडलाइन का हवाला देने लगी. प्रदेश सरकार अपने नागरिकों को वापस लाने में हिचकिचा रही है और इस सरकार की अपनी कोई इच्छाशक्ति नहीं है.

पढ़ें-देहरादून से शराब पीते-पीते मसूरी पहुंचे 6 युवक, पुलिस ने की कार्रवाई

प्रीतम सिंह ने राज्य सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि ऐसी लुंज-पुंज सरकार से कोई उम्मीद भी नहीं की जा सकती है. कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने इन विषम परिस्थितियों में केंद्र सरकार को आईना दिखाया है. उन्होंने आगे बढ़कर कहा कि कांग्रेस उन तमाम मजदूर और छात्रों का रेल किराया देगी जो अन्य प्रदेशों में फंसे हुए हैं. लेकिन केंद्र सरकार उन लोगों को वापस लाने की व्यवस्थाएं सुनिश्चित करे.

कांग्रेस ने केंद्र सरकार पर भी आरोप लगाते हुए कहा कि रेलवे ने संकट काल में पीएम केयर फंड में एक अरब 51 करोड़ रुपए दिए थे. वहीं गुजरात में ट्रम्प के कार्यक्रम के दौरान 100 करोड़ रुपए सरकार ने खर्च कर दिए थे. रेलवे और केंद्र सरकार अब अपने घरों को आ रहे लोगों से किराया वसूल कर रहे हैं. इस परिस्थिति में सोनिया गांधी ने उन तमाम मजदूरों और छात्रों का किराया देने की बात की है जो अन्य प्रदेशों में फंसे हुए हैं.

Last Updated : May 25, 2020, 3:06 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details