देहरादून:उत्तराखंड कांग्रेस ने राज्य सरकार के उन दावों पर सवाल खड़े किए, जिसमें सरकार ने लॉकडाउन के दौरान सभी को राहत सामग्री देने का दावा किया था. कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह ने सरकार की कार्यशैली पर सवाल उठाते हुए कहा कि लॉकडाउन को दो हफ्ते से अधिक का समय हो चुका है, लेकिन अभी भी घनी आबादी वाले कई इलाकों सहित मलिन बस्तियों व ग्रामीण क्षेत्र में लोगों को राहत सामग्री नहीं मिली है.
प्रीतम सिंह ने कहा कि प्रदेश के कई इलाकों में राहत सामग्री नहीं पहुंच रही है. वहां पर लोगों को राशन नहीं मिल रहा है. इतना ही नहीं प्रीतम सिंह ने अपने आरोपों में कहा कि उन इलाकों में अभी मास्क और सैनिटाइजर भी नहीं बांटे गए हैं.