उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

ट्विटर के एक्शन पर उत्तराखंड कांग्रेस का रिएक्शन, पार्टी नेताओं ने प्रोफाइल पर लगाई राहुल की तस्वीर

राहुल गांधी और ट्विटर के बीच चल रहे वॉर को लेकर कांग्रेस उत्तराखंड प्रभारी देवेंद्र यादव ने अपनी ट्विटर प्रोफाइल पर राहुल गांधी की तस्वीर लगा ली है.

devendra-yadav-put-rahul-gandhi-picture-on-his-twitter-profile
देवेंद्र यादव ने प्रोफाइल पर लगाई राहुल की तस्वीर

By

Published : Aug 12, 2021, 9:25 PM IST

देहरादून: भारत सरकार के मंत्री के बाद अब ट्विटर का कांग्रेस के साथ वार छिड़ गया है. इसकी वजह ट्विटर द्वारा कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी समेत पांच वरिष्ठ कांग्रेसियों का अकाउंट ब्लॉक किया जाना है. जिसके विरोध में वरिष्ठ कांग्रेसी नेताओं ने अपने ट्विटर प्रोफाइल पर राहुल गांधी की तस्वीर और नाम लगाकर विरोध है, जिसमें प्रियंका गांधी, यूथ कांग्रेस के अध्यक्ष श्रीनिवास बीवी और उत्तराखंड प्रदेश प्रभारी देवेंद्र यादव भी शामिल हैं.

कांग्रेस उत्तराखंड प्रभारी देवेंद्र यादव ने अपनी ट्विटर प्रोफाइल पर राहुल गांधी की तस्वीर लगा ली है. कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव और उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत का ट्विटर अकाउंट ब्लॉक कर दिया गया है. इसकी सूचना खुद हरीश रावत ने फेसबुक पोस्‍ट लिखकर दी है.

उन्‍होंने लिखा है कि लोकतंत्र में मुझे चुप कराने की कोशिश की जा रही है. मैंने एक मुहिम के तहत 'मैं भी राहुल हूं' को लेकर एक दलित परिवार का जिक्र करते हुए एक ट्वीट किया था. ट्विटर इंडिया ने मेरा अकाउंट ब्लॉक कर दिया है. इस शर्त के साथ कि आप 'मैं भी राहुल' वाले ट्वीट को डिलीट करें और फिर आपका अकाउंट एक्टिव किया जाएगा.

ये भी पढ़ें:Twitter v/s Congress : प्रियंका ने लगाई राहुल की तस्वीर, IYC ने बदला नाम, जानें क्यों उठा विवाद

गौरतलब है कि दो दिन पहले ही उत्तराखंड कांग्रेस के प्रदेश अध्‍यक्ष गणेश गोदियाल का भी ट्विटर अकाउंट सस्‍पेंड कर दिया गया था. अब हरीश रावत का अकाउंट ब्‍लॉक कर दिया गया है. फेसबुक पोस्‍ट पर हरदा ने लिखा है कि-' बीते दिनों राहुल गांधी एक दलित पीड़ित परिवार से मिलने गये थे, उनका दु:ख बांटने गये और यह सत्ता पक्ष के लोगों नहीं भाया. क्योंकि लाखों लोगों द्वारा राहुल गांधी द्वारा परिवार का जिक्र करते हुए ट्विटर में एक ट्वीट किया गया.

उन्होंने कहा कि उस ट्वीट के समर्थन में जनता ने अपना रोष व्यक्त किया, अपनी आवाज उठाई. कुछ लोगों ने ऑनलाइन आवाज उठाई तो कुछ लोगों ने ऑफलाइन और यह लोकतंत्र में सबका अधिकार है.'

ABOUT THE AUTHOR

...view details