देहरादून: भारत सरकार के मंत्री के बाद अब ट्विटर का कांग्रेस के साथ वार छिड़ गया है. इसकी वजह ट्विटर द्वारा कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी समेत पांच वरिष्ठ कांग्रेसियों का अकाउंट ब्लॉक किया जाना है. जिसके विरोध में वरिष्ठ कांग्रेसी नेताओं ने अपने ट्विटर प्रोफाइल पर राहुल गांधी की तस्वीर और नाम लगाकर विरोध है, जिसमें प्रियंका गांधी, यूथ कांग्रेस के अध्यक्ष श्रीनिवास बीवी और उत्तराखंड प्रदेश प्रभारी देवेंद्र यादव भी शामिल हैं.
कांग्रेस उत्तराखंड प्रभारी देवेंद्र यादव ने अपनी ट्विटर प्रोफाइल पर राहुल गांधी की तस्वीर लगा ली है. कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव और उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत का ट्विटर अकाउंट ब्लॉक कर दिया गया है. इसकी सूचना खुद हरीश रावत ने फेसबुक पोस्ट लिखकर दी है.
उन्होंने लिखा है कि लोकतंत्र में मुझे चुप कराने की कोशिश की जा रही है. मैंने एक मुहिम के तहत 'मैं भी राहुल हूं' को लेकर एक दलित परिवार का जिक्र करते हुए एक ट्वीट किया था. ट्विटर इंडिया ने मेरा अकाउंट ब्लॉक कर दिया है. इस शर्त के साथ कि आप 'मैं भी राहुल' वाले ट्वीट को डिलीट करें और फिर आपका अकाउंट एक्टिव किया जाएगा.