उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

कोरोना का खौफः कांग्रेस प्रदेश मुख्यालय आज से रहेगा बंद, जनता कर्फ्यू को भी दिया समर्थन

कोरोना वायरस से निपटने के लिए कांग्रेस ने केंद्र और राज्य सरकार के द्वारा लिए जा रहे कदमों का पूरा समर्थन करते हुए अपने प्रदेश मुख्यालय को बंद कर दिया है.

uttarakhand congress
कांग्रेस

By

Published : Mar 21, 2020, 7:52 PM IST

देहरादूनःकोरोना वायरस को देखते हुए कांग्रेस मुख्यालय (राजीव भवन) को भी दो दिनों के लिए बंद कर दिया गया है. कोरोना के संक्रमण से बचाव के लिए उत्तराखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने शनिवार को पार्टी मुख्यालय बंद रखा और रविवार को भी जनता कर्फ्यू का समर्थन करते हुए को बंद रखा जाएगा.

कोरोना वायरस से निपटने के लिए कांग्रेस ने केंद्र और राज्य सरकार के द्वारा लिए जा रहे कदमों का पूरा समर्थन करते हुए अपने प्रदेश मुख्यालय को बंद कर दिया है. कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह ने लोग एकत्रित ना हो सके, इसके लिए आगामी सभी कार्यक्रम रद्द कर दिए हैं.

ये भी पढ़ेंःकोरोना वायरस के चलते उत्तराखंड बोर्ड परीक्षाएं स्थगित

उन्होंने पार्टी के सभी पदाधिकारियों सांसदों, विधायकों और कार्यकर्ताओं को कोरोना से बचने की अपील की है. साथ ही दूसरों का भी बचाव करने को कहा है. वहीं, कांग्रेस के मुताबिक, पार्टी मुख्यालय को खोलने के लिए समीक्षा के बाद ही अग्रिम निर्णय लिया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details