देहरादून: नगर निकाय और लोकसभा चुनाव को देखते कांग्रेस सोशल मीडिया और आईटी सेल को मजबूत करने में जुट गई है. चुनावों को लेकर उत्तराखंड कांग्रेस ने स्पेशल 70 योद्धा मुहिम शुरू की है. इस मुहिम के तहत प्रत्येक विधानसभा में बूथ से लेकर ब्लॉक स्तर तक कांग्रेस पार्टी सोशल मीडिया कार्यकर्ता तैयार करेगी, जो कांग्रेस की बात को जन जन तक पहुंचाने का काम करेंगे.
उत्तराखंड कांग्रेस सोशल मीडिया आईटी के प्रदेश अध्यक्ष विकास नेगी ने बताया आगामी चुनावों को देखते हुए कांग्रेस पार्टी सुपर 7 की टीम तैयार कर रही है. उन्होंने बताया कुछ समय बाद सोशल मीडिया की कमेटी भी आने वाली है. ऐसे में कांग्रेस पार्टी आमजन की आवाज उठाने के साथ ही भाजपा सरकार की नाकामियों को जनता के बीच पहुंचाएगी. उन्होंने कहा आज देश और प्रदेश में बेरोजगारी और महंगाई चरम पर है. उत्तराखंड में भाजपा सरकार ने बेरोजगारों पर लाठियां भांजने का काम किया, इतना ही नहीं भाजपा सरकार में एक मंत्री खुलेआम सड़क पर एक व्यक्ति की पिटाई कर देते हैं.