देहरादून: आगामी 2022 विधानसभा चुनाव को लेकर मुख्य विपक्षी दल कांग्रेस तैयारियों में जुटी हुई है. जहां एक ओर कांग्रेस बूथ लेवल पर कार्यकर्ताओं को मजबूत कर कर रही है, तो वहीं, दूसरी ओर कांग्रेस द्वारा घोषणा पत्र पर भी खासा ध्यान दिया जा रहा है. जिसके तहत कांग्रेस आम जनता से राय लेकर घोषणा पत्र तैयार करने का दावा कर रही है. कांग्रेस राज्य से जुड़े उन तमाम मुद्दों को घोषणापत्र में शामिल करने की बात कह रही है जो जनता से जुड़े हैं.
घोषणा पत्र के संयोजक सूर्यकांत धस्माना ने बताया चुनाव के दृष्टिगत किसी भी राजनीतिक पार्टी के लिए घोषणा पत्र काफी महत्वपूर्ण होता है. घोषणा पत्र में पार्टी की सोच, नीति, कार्यक्रम, सिद्धांत और भविष्य में उसकी योजनाएं समाहित होती हैं. देश में जो राजनीतिक पार्टियां हैं उन्होंने पिछले कुछ दशकों से घोषणा पत्र को मात्र एक औपचारिकता बनाकर रख दिया है. कांग्रेस का इस बार घोषणा पत्र, पार्टी के लिए काफी अहम रहने वाला है. क्योंकि साल 2022 में अगर उनकी सरकार आती है तो घोषणा पत्र के वादों को पूरा किया जाएगा.
पढ़ें-'सोशल मीडिया के दो कलाकार लालू और केजरीवाल, एक के दिन गए, दूसरे के जाने वाले हैं'
सूर्यकांत धस्माना ने बताया कि चुनाव घोषणा पत्र तैयार करने के लिए जिला अध्यक्षों को जिला संयोजक नियुक्त किया गया है. वे जिले के कार्यकर्ताओं के साथ में तमाम वर्ग के लोगों से भी बातचीत कर उनकी राय को एकत्र करेंगे. जिसमें कर्मचारी, महिला समूह, किसान, बेरोजगार युवा, विद्यार्थी और उद्योग जगत से जुड़े लोग शामिल हैं. 'जनता को, जनता के लिए और जनता के द्वारा' नारे के साथ कांग्रेस, चुनाव घोषणा पत्र को तैयार कर रही है.