उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

धामी सरकार के खिलाफ कांग्रेस का सचिवालय कूच, सरकारी भर्तियों में बड़ी गड़बड़ी का आरोप

धामी सरकार पर हमलावर रुख अख्तियार करते हुए उत्तराखंड कांग्रेस के सभी दिग्गज आज सड़क पर उतरे. पहले से तय कार्यक्रम के अनुसार आज सभी कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने राजीव भवन से सचिवालय मार्च निकाला. हालांकि, पुलिस ने उनको बीच रास्ते ही रोक दिया. कांग्रेस का आरोप है कि राज्य में सरकार भर्तियों में सरकार अपने चहेतों को लाभ पहुंचा रही है और आम जनता को धोखा दिया जा रहा है.

congress secretariat march.
धरने पर बैठे कांग्रेस नेता.

By

Published : Jul 19, 2022, 2:12 PM IST

Updated : Jul 19, 2022, 2:42 PM IST

देहरादून:सरकारी नौकरियों में गड़बड़ी का आरोप लगाते हुए कांग्रेस जनों ने सचिवालय कूच किया. इस दौरान कांग्रेस जनों ने सरकार पर विभिन्न विभागों की भर्तियों में भ्रष्टाचार और अनियमितता के आरोप लगाए. सचिवालय घेराव के दौरान नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य, उप नेता प्रतिपक्ष भुवन कापड़ी समेत कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा मौजूद रहे.

सचिवालय कूच से पहले सभी कांग्रेस कार्यकर्ता राजीव भवन में एकत्रित हुए. यहां से पैदल मार्च निकालते हुए ग्लोब चौक से होते हुए सचिवालय की ओर बढ़े. हालांकि, पुलिस ने कांग्रेसियों को सचिवालय से पहले सुभाष रोड पर बैरिकेडिंग लगाकर रोक दिया. इससे गुस्साए कांग्रेसी बैरिकेडिंग के ऊपर चले गए और सरकार के खिलाफ नारेबाजी करने लगे.

धामी सरकार के खिलाफ कांग्रेस का सचिवालय कूच.

प्रदर्शन के दौरान नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य ने सरकारी भर्तियों में घोर अनियमितताएं बरतने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि भाजपा शासनकाल में सरकारी भर्तियों में भ्रष्टाचार को अंजाम दिया जा रहा है. राज्य में सभी विभागों में हो रही भर्तियों में सरकार अपने चेहतों को रेवड़ियां बांटने का काम कर रही है. उन्होंने इन भर्तियों की जांच सीबीआई से कराने की मांग की है.
इसे भी पढ़ें-हरीश रावत बोले- कांग्रेस की लीडरशिप तोड़ने की कोशिश कर रही BJP, दे रही लालच

वहीं, कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा का कहना है कि भाजपा शासनकाल में बड़े पैमाने पर भर्तियों में घोटाले किए जा रहे हैं. आम लोगों के साथ अन्याय हो रहा है. पढ़ने लिखने वाले युवा भर्तियों से वंचित हो रहे हैं, जबकि सरकार भर्तियों में अपने चहेतों को लाभ पहुंचा रही है. कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष का कहना है कि कोऑपरेटिव की भर्तियां इसका जीता जागता उदाहरण है. उन्होंने कहा कि इसके विरोध में समूची कांग्रेस इस प्रदर्शन में शामिल हुई है. माहरा ने सरकार को चेताया और कहा कि, अभी तो सरकार को चेतावनी स्वरूप यह विरोध प्रदर्शन किया गया है. अगर सरकार नहीं जागी तो कांग्रेस को और बड़े आंदोलन करने के लिए बाध्य होना पड़ेगा.

गौर हो कि, कांग्रेस ने विभिन्न विभागों की भर्तियों में भ्रष्टाचार और अनियमितता का आरोप लगाते हुए सचिवालय घेराव किया. कांग्रेस का आरोप है कि भाजपा शासनकाल में सभी भर्तियों में घोर भ्रष्टाचार किया जा रहा है, और अपनों को रेवड़ियां बांटने का काम किया जा रहा है. कांग्रेस ने चेतावनी दी है कि यदि सरकार नहीं चेती तो इस मामले को सदन से लेकर सड़क तक उठाने का काम किया जाएगा.

Last Updated : Jul 19, 2022, 2:42 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details