उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

लोकसभा चुनाव की तैयारियों में कांग्रेस, जारी की जिला और विधानसभा के समन्वयकों की लिस्ट - List of coordinators in district and assembly

उत्तराखंड कांग्रेस ने जिला और विधानसभा में समन्वयकों के नवनियुक्त पदाधिकारियों की सूची जारी कर दी है.

Etv Bharat
लोकसभा चुनाव की तैयारियों में कांग्रेस

By

Published : May 8, 2023, 9:30 PM IST

Updated : May 8, 2023, 9:45 PM IST

लोकसभा चुनाव की तैयारियों में कांग्रेस

देहरादून: कांग्रेस ने लोकसभा चुनावों की तैयारियां अभी से शुरू कर दी हैं. इसी कड़ी में अल्मोड़ा लोकसभा के एलडीएम को ऑर्डिनेटर उमाशंकर ने लोकसभा चुनावों को लेकर मीडिया से वार्ता की. जिसमें उन्होंने बताया अल्मोड़ा लोकसभा के तहत सभी जिला और विधानसभाओं में समन्वयक और संयुक्त समन्वयक नवनियुक्त पदाधिकारियों की सूची जारी की गई है.

एलडीएम कोऑर्डिनेटर उमाशंकर ने बताया अल्मोड़ा लोकसभा में सभी 14 विधानसभाओं और 6 जिलों में कांग्रेस कार्यकर्ताओं को समन्वयक और संयुक्त समन्वयक को जिम्मेदारियां सौंपी गई हैं. उन्होंने कहा कि सभी नवनियुक्त पदाधिकारी कांग्रेस पार्टी के साथ मजबूती से जुड़े हुए हैं. कांग्रेस पार्टी के प्रति समर्पित भाव से कार्य कर रहे हैं.

पढ़ें-लोकसभा चुनाव 2024: जोड़-गणित शुरू, इन दो सीटों पर कांग्रेस का विशेष ध्यान, भाजपा को इतिहास दोहराने का भरोसा

चुनावों में पूरी मजबूती के साथ कांग्रेस के लिए कार्य करते आ रहे हैं. उन्होंने बताया अल्मोड़ा लोकसभा की जिला व विधानसभाओं में नियुक्त किए गए कोऑर्डिनेटरों की सूची को कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा ने भी अपनी स्वीकृति दे दी है. इस स्वीकृति के बाद ये सभी नवनियुक्त पदाधिकारी अपने अपने विधानसभा क्षेत्रों और जिलों में चुनाव की तैयारियों में जुट गये हैं.

पांचों लोकसभा सीटों पर चुनौती: प्रदेश की पांचों लोकसभा सीटें दोनों ही पार्टियों के लिए बड़ी चुनौती है. पिछले दो बार से लोकसभा चुनाव में भाजपा पांचों लोकसभा सीटों पर अपना कब्जा बनाए हुई है. जिसके चलते कांग्रेस पहले सी बैकफुट पर है. इस बार इन सीटों पर भाजपा को चुनौती देने के लिए अभी से कांग्रेस ने तैयारियां शुरू कर दी हैं.

पढ़ें-Lok Sabha Election 2024: राजेश शुक्ला ने नैनीताल-उधमसिंह नगर लोस सीट पर पेश की दावेदारी, दिखाया शक्ति प्रदर्शन

मुद्दे रहे हैं हावी: उत्तराखंड राज्य में हमेशा से ही केंद्रीय राजनीति हावी रही है चाहे वो लोकसभा चुनाव हों या विधानसभा. हालांकि दोनों ही पार्टियां राज्य की मुद्दों को उठाने की कोशिश जरूर करती हैं, लेकिन केंद्रीय राजनीति के चलते राज्य के मुद्दों का कोई खास असर नहीं पड़ता. यही वजह है कि बीजेपी अभी से ही केंद्रीय मुद्दों को जनता के बीच ले जाने की कवायद में है और कांग्रेस केंद्र सरकार की नाकामियों को जनता के बीच रखने के लिए पूरी लिस्ट तैयार कर रही है.

Last Updated : May 8, 2023, 9:45 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details